प्रसिद्ध लोकगायिका शारदा सिन्हा (Sharda Sinha) की सेहत इस समय गंभीर स्थिति में है। उनका इलाज ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) में चल रहा है। उनके बेटे ने मंगलवार को उनकी गंभीर स्थिति की जानकारी दी।
शारदा सिन्हा अपनी फैंस के बीच “कार्तिक मास इजोरिया” (Kartik Maas Ijoriya) और “कोयल बिन” (Koyal Bin) जैसे लोकगीतों के लिए जानी जाती हैं। इसके अलावा, बॉलीवुड में उन्होंने “गैंग्स ऑफ वासेपुर- II” (Gangs of Wasseypur-II) के गीत “तार बिजली” (Taar Bijli) और “हम आपके हैं कौन” (Hum Aapke Hain Koun) के “बाबुल” (Babul) जैसे गानों से भी खास पहचान बनाई है।
AIIMS ने “X” प्लेटफार्म पर पोस्ट कर बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) लगातार शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए हैं और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की है।
Noted folk singer, Smt. Sharda Sinha is admitted in AIIMS, New Delhi for treatment.
Hon’ble Prime Minister Shri Narendra Modi ji is continuously monitoring her condition and is in direct contact with the treating doctors.
He has conveyed his prayers for her good health and…
— AIIMS, New Delhi (@aiims_newdelhi) November 5, 2024