आदर पूनावाला की कंपनी ने किया धर्मा प्रोडक्शन्स में ₹10 अरब का निवेश, करण जौहर ने बताया सौदे का कारण

Khushboo Parveen
By Khushboo Parveen - Intern 1 View
2 Min Read
Adar Poonawalla And Karan
(Image Source: Social Media Sites)

हाल ही में, मशहूर बिजनेसमैन आदर पूनावाला की कंपनी Serene Productions ने करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन्स में ₹10 अरब का निवेश किया, जिससे हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मच गई है। CNBC TV18 के साथ एक इंटरव्यू में करण ने इस सौदे के पीछे की वजहें साझा कीं।

आदर पूनावाला के साथ साझेदारी पर करण जौहर

करण ने बताया, “आदर, जो कई सालों से मेरे करीबी दोस्त हैं, जब उन्होंने इस साझेदारी की बात की, तो यह हमारे लिए सबसे सही फैसला लगा। यह दो समान विचारधारा वाले लोगों का मिलन था। आदर मुझे क्रिएटिव विजन में पूरी आज़ादी देते हुए अपनी बिजनेस समझ से धर्मा को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकते हैं। मेरे और अपूर्वा (धर्मा प्रोडक्शन्स के CEO) के लिए यह सही साझेदारी थी।”

- Advertisement -

कंपनी के विस्तार की योजना

करण ने आगे बताया कि धर्मा प्रोडक्शन्स के कुछ हिस्से बेचने का विचार उन्हें तब आया जब वह कंपनी को नई ऊंचाइयों पर ले जाना चाहते थे। उनका उद्देश्य एक डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क और म्यूजिक लेबल जैसे वर्टिकल्स में विस्तार करना है। धर्मा प्रोडक्शन्स ने 2000 के दशक के अंत में ‘कुरबान’, ‘Wake Up Sid’, और ‘I Hate Luv Storys’ जैसी फिल्मों के साथ एक स्टूडियो के रूप में काम शुरू किया था।

उन्होंने कहा, “हमारी प्रोडक्शन जर्नी लगभग 15 साल पुरानी है। इससे पहले, मेरे पिता द्वारा निर्देशित फिल्मों की संख्या बेहद सीमित थी। हमारी ग्रोथ के लिए हमें निवेश की ज़रूरत थी, और इसीलिए हमने हिस्सेदारी बेचने और आदर के साथ साझेदारी का फैसला किया।”

- Advertisement -

50% हिस्सेदारी का सौदा

इस डील के तहत, Serene Productions अब धर्मा प्रोडक्शन्स में 50% हिस्सेदारी रखेगी, जिससे कंपनी का मूल्यांकन ₹20 अरब तक पहुंच गया है। इस निवेश से धर्मा प्रोडक्शन्स को फिल्म प्रोडक्शन, डिस्ट्रिब्यूशन और म्यूजिक इंडस्ट्री में नई ऊंचाइयां छूने का मौका मिलेगा।

- Advertisement -
Share This Article
x