बॉक्स ऑफिस पर फेल हुई ‘Baby John’, Varun Dhawan डिप्रेशन में? Rajpal Yadav ने दिया जवाब

Savitri Mehta
By Savitri Mehta - News Writer
1 Min Read
'baby John' Failed At The Box Office, Is Varun Dhawan In Depression Rajpal Yadav Replied
(Image Source: Social Media Sites)

बॉलीवुड अभिनेता Varun Dhawan की हालिया रिलीज फिल्म ‘Baby John’ बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई है। फिल्म की नाकामी को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं, और चर्चा है कि वरुण इस असफलता से प्रभावित होकर डिप्रेशन में हैं।

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान मशहूर कॉमेडियन और अभिनेता Rajpal Yadav से इस विषय पर सवाल किया गया। उन्होंने साफ तौर पर कहा, “फिल्मों का हिट या फ्लॉप होना कलाकारों के करियर का हिस्सा है। मैं नहीं मानता कि वरुण जैसे टैलेंटेड अभिनेता सिर्फ एक फिल्म की असफलता से डिप्रेशन में जा सकते हैं। वो एक मजबूत व्यक्तित्व के मालिक हैं और जल्द ही इस स्थिति से बाहर आ जाएंगे।”

- Advertisement -

Rajpal Yadav ने यह भी बताया कि वरुण एक मेहनती अभिनेता हैं, और उनकी फोकस नई फिल्मों और बेहतर प्रोजेक्ट्स पर है। उन्होंने वरुण की तारीफ करते हुए कहा कि वह हमेशा अपने किरदारों में जान डालने की कोशिश करते हैं।

‘Baby John’ की असफलता को लेकर फिल्म के प्रोड्यूसर्स और क्रू भी चुप्पी साधे हुए हैं। फिल्म में वरुण के साथ Shraddha Kapoor और Pankaj Tripathi मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे।

- Advertisement -
Share This Article
x