Anupamaa New Entry: शो में होगा नया धमाका, अनुपमा के लिए मुश्किलें बढ़ाएगी प्रेम की दादी!

Savitri Mehta
By Savitri Mehta - News Writer
2 Min Read
Anupama New Entry Prem's Grandmother Alka Kaushal Will Create Problems For Anupama
(Image Source: Social Media Sites)

Anupamaa Serial Latest Update: स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Anupamaa में जल्द ही एक नई एंट्री होने वाली है, जो शो को और भी दिलचस्प बना देगी। लेटेस्ट खबरों के अनुसार, प्रेम की दादी का किरदार अभिनेत्री अल्का कौशल (Alka Kaushal) निभाएंगी। यह नया ट्विस्ट शो की TRP बढ़ाने के लिए मेकर्स का खास प्लान है।

Anupamaa Upcoming Twist

स्टार प्लस का शो Anupamaa इन दिनों TRP में पिछड़ रहा है, और यही कारण है कि मेकर्स शो में नए किरदार जोड़ने में जुटे हैं। कुछ समय पहले ही राही का किरदार निभा रहीं अलीशा परवीन (Alisha Parveen) को रिप्लेस किया गया था। अब कहानी में नए ट्विस्ट के लिए तीन नए किरदारों की एंट्री होगी।

- Advertisement -

प्रेम के मम्मी-पापा का रोल झलक देसाई (Jhalak Desai) और राहिल आजम (Rahil Azam) निभाएंगे। इसके साथ ही प्रेम की दादी का किरदार मोटी बा के नाम से जाना जाएगा, जिसे अल्का कौशल निभाने वाली हैं। उनका किरदार नेगेटिव होगा, और वह अनुपमा के लिए नई मुसीबतें खड़ी करेंगी।

Anupamaa Serial New Villain

प्रेम की दादी मोटी बा (Moti Ba) का किरदार शो में बड़ा बदलाव लाने वाला है। उनके आने से अनुपमा और प्रेम के परिवार के बीच कई सच्चाईयां उजागर होंगी। अब तक अनुपमा और उनकी फैमिली को प्रेम के परिवार के बारे में कोई जानकारी नहीं थी और वे यही मानते थे कि प्रेम अनाथ है।

- Advertisement -

TRP के लिए मेकर्स का बड़ा दांव

मोटी बा के किरदार के साथ, मेकर्स दर्शकों को शो से जोड़े रखने के लिए एक बड़ा हाई वोल्टेज ड्रामा पेश करेंगे। अल्का कौशल के दमदार अभिनय और उनकी अनुपमा के साथ टकराव से दर्शकों को भरपूर मनोरंजन मिलेगा। आने वाले एपिसोड्स में प्रेम की फैमिली के सच और उनके अनुपमा से आमने-सामने होने पर कई दिलचस्प घटनाएं देखने को मिलेंगी।

Share This Article
x