महाकुंभ में माला बेचकर वायरल हुई Monalisa, अब बनेगी Bollywood एक्ट्रेस, साइन की पहली फिल्म

Editorial Team
2 Min Read
Monalisa Went Viral After Selling Garlands In Maha Kumbh, Will Now Become A Bollywood Actress
(Image Source: Social Media Sites)

Mahakumbh में माला बेचकर सुर्खियों में आई Monalisa की किस्मत चमक गई है। उन्हें डायरेक्टर Sanoj Mishra ने अपनी अगली फिल्म Diary of Manipur के लिए साइन कर लिया है। जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू होगी।

वायरल वीडियो से मिली पहचान

Monalisa का वीडियो Mahakumbh में माला बेचते हुए सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। उनकी मासूमियत और बेबाक अंदाज ने लाखों लोगों का दिल जीत लिया। इसी के चलते डायरेक्टर Sanoj Mishra की नजर उन पर पड़ी और उन्होंने तुरंत उन्हें अपनी फिल्म Diary of Manipur के लिए साइन कर लिया।

- Advertisement -

जल्द शुरू होगी शूटिंग

फिल्म की कहानी Manipur की पृष्ठभूमि पर आधारित है और इसमें सामाजिक मुद्दों को दिखाया जाएगा। डायरेक्टर Sanoj Mishra ने कहा कि Monalisa में नैचुरल एक्टिंग टैलेंट है और यही वजह है कि उन्हें इस फिल्म के लिए कास्ट किया गया है।

सोशल मीडिया ने बदली तकदीर

Monalisa की यह सफलता एक बार फिर साबित करती है कि सोशल मीडिया किसी की भी किस्मत बदल सकता है। पहले भी कई लोग अपनी अनोखी प्रतिभा के चलते वायरल होकर इंडस्ट्री में जगह बना चुके हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि Bollywood में Monalisa की यह नई शुरुआत कितनी सफल होती है।

- Advertisement -
Share This Article
x