भोजपुरी फिल्म “फुलौरी बिना चटनी कइसे बनी” का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 1 फरवरी को B4U भोजपुरी पर

फिल्म के प्रीमियर से जुड़ी सभी जानकारी, जब देख सकेंगे दर्शक

Editorial Team
2 Min Read
World Television Premiere Of Bhojpuri Film “phulouri Bina Chutney Kaise Bani” On 1st February
(Image Source: Social Media Sites)

भोजपुरी सिनेमा के शौकिनों के लिए एक खास मौका है! आईवीवाई एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड और राम प्रसाद प्रोडक्शन के सहयोग से बनी भोजपुरी फिल्म “फुलौरी बिना चटनी कइसे बनी” (Fullori Bina Chatni Kaise Bani) का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 1 फरवरी 2025 को B4U भोजपुरी चैनल पर होने जा रहा है। यह फिल्म शनिवार, 1 फरवरी 2025 को शाम 5:30 बजे और रविवार, 2 फरवरी 2025 को सुबह 9:30 बजे प्रसारित होगी। फिल्म एक पारिवारिक और सामाजिक ड्रामा है, जो न केवल मनोरंजन प्रदान करेगी, बल्कि दर्शकों को एक गहरी सामाजिक संदेश भी देगी।

फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे अभिनेत्री संजना पांडेय (Sanjana Pandey) और अभिनेता प्रेम सिंह (Prem Singh)। इनके साथ फिल्म में किरण यादव (Kiran Yadav), आकाश सिंह (Akash Singh), शालू सिंह (Shalu Singh), रितेश उपाध्याय (Ritesh Upadhyay), प्रकाश जैस (Prakash Jais), केहना सिंह (Kehna Singh), सुबोध सेठ (Subodh Seth) और संजय वर्मा (Sanjay Verma) जैसे शानदार कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म के निर्देशक अजय कुमार झा (Ajay Kumar Jha) हैं, और इसे संदीप सिंह (Sandeep Singh) और रामा प्रसाद (Rama Prasad) ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म का लेखन अरविंद तिवारी (Arvind Tiwari) ने किया है, और इसका संगीत ओम झा (Om Jha) ने कंपोज किया है। फिल्म का संपादन गोविंद दुबे (Govind Dubey) ने किया है, और इसके पीआरओ रंजन सिन्हा (Ranjan Sinha) हैं।

- Advertisement -

मुख्य अभिनेत्री संजना पांडेय ने दर्शकों से अपील की है कि वे इस पारिवारिक फिल्म को अपने परिवार के साथ जरूर देखें। उन्होंने कहा, “यह फिल्म हर वर्ग के दर्शकों को पसंद आएगी और इसकी कहानी से लोग खुद को जुड़ा हुआ महसूस करेंगे।” निर्देशक अजय कुमार झा ने भी बताया कि फिल्म की कहानी में पारिवारिक रिश्तों की मिठास, समाज की सच्चाई और पारिवारिक मूल्यों को खूबसूरती से दर्शाया गया है।

तो तैयार हो जाइए इस शानदार फिल्म का लुत्फ उठाने के लिए, और अपने परिवार के साथ इस मनोरंजक और सामाजिक संदेश से भरपूर फिल्म को जरूर देखें।

- Advertisement -
Share This Article
x