‘मुझे रखैल बनाकर रखना चाहते थे…’ Akshara Singh ने Pawan Singh पर लगाए संगीन आरोप, वीडियो वायरल

Editorial Team
3 Min Read
Akshara Singh Made Serious Allegations Against Pawan Singh
(Image Source: Social Media Sites)

Bhojpuri इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री Akshara Singh एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार उन्होंने Bhojpuri सुपरस्टार Pawan Singh को खुलेआम एक्सपोज कर दिया है। हाल ही में Shubhankar Mishra Podcast में शामिल हुई अक्षरा ने अपने और पवन सिंह के रिश्ते को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया कि पवन सिंह उनके साथ कैसा बर्ताव करते थे और कैसे उनका रिलेशनशिप कड़वाहट के साथ खत्म हुआ।

Akshara Singh ने लगाया घरेलू हिंसा का आरोप

अक्षरा सिंह से जब पूछा गया कि क्या Pawan Singh ने उन पर हाथ उठाया था, तो उन्होंने चौंकाने वाला जवाब दिया। अक्षरा ने कहा, “बहुत बार ऐसा हुआ है। एक बार तो मैं मरते-मरते बची थी। मुझे बंद कमरे में पीटा जाता था।”

- Advertisement -

Akshara Singh ने किया बड़ा खुलासा

वायरल हो रहे वीडियो में अक्षरा सिंह कहती नजर आ रही हैं, “पवन सिंह चाहते थे कि मैं उनकी रखैल बनकर रहूं। इधर बीवी भी रहे और इधर मैं भी रहूं। लेकिन मैं ऐसी जिंदगी जीने के लिए तैयार नहीं थी। मैं अकेले रह सकती हूं, लेकिन मैं ऐसी जगह से नहीं आती जहां इस तरीके की जिंदगी अपनानी पड़े।”

Bhojpuri इंडस्ट्री में बवाल, Akshara Singh के सपोर्ट में फैंस

अक्षरा सिंह के इस बयान के बाद Bhojpuri इंडस्ट्री में हलचल मच गई है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कई लोग अक्षरा का समर्थन कर रहे हैं, तो कुछ उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं।

- Advertisement -

Pawan Singh और Akshara Singh का विवाद

खबरों की मानें तो Pawan Singh पहले से शादीशुदा होते हुए भी Akshara Singh के साथ रिलेशनशिप में थे। लेकिन बाद में उनका ब्रेकअप हो गया और मामला काफी विवादों में रहा। इतना ही नहीं, अक्षरा सिंह ने आरोप लगाया था कि इंडस्ट्री में उन्हें बॉयकॉट भी किया गया था।

अब देखना होगा कि इस खुलासे के बाद Pawan Singh की ओर से कोई प्रतिक्रिया आती है या नहीं। फिलहाल, सोशल मीडिया पर अक्षरा सिंह का यह वीडियो सुर्खियों में बना हुआ है।

- Advertisement -

Share This Article
x