कौन हैं Maulana Mufti Qavi? Veena Malik ने लगाए थे गंभीर आरोप

Editorial Team
By Editorial Team 27 Views
2 Min Read
Who Is Maulana Mufti Qavi Veena Malik Had Made Serious Allegations
(Image Source: Social Media Sites)

Pakistan की मशहूर Actress Veena Malik किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। कुछ समय पहले उन्होंने धार्मिक व्यक्ति Mufti Qavi पर गंभीर आरोप लगाए थे, जिससे वह विवादों में घिर गए थे। Veena का दावा था कि Mufti Qavi चोरी-छुपे Pakistan की एक्ट्रेसेस पर नजर रखते हैं और उनकी निजी जानकारी इकट्ठा करते हैं।

Veena Malik ने Hafiz Ahmed के साथ एक Podcast में यह खुलासा किया था कि Mufti Qavi ने न सिर्फ उनकी निजी जिंदगी पर नजर रखी, बल्कि उनके लुक्स पर भी कमेंट किया था।

- Advertisement -

Bigg Boss में Veena Malik का अनुभव

Veena Malik को India के Reality Show Bigg Boss में भी देखा गया था। उन्होंने इस Podcast में बताया कि Bigg Boss में जाने की वजह से उन्हें काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। एक्ट्रेस ने कहा कि शो में जाने से पहले कंटेस्टेंट्स को एक Contract साइन करना होता है, जिसमें यह शर्त होती है कि Camera हर समय उन्हें Record करेगा। Show के Makers ही तय करते हैं कि कौन से Clips टेलीकास्ट किए जाएंगे।

Mufti Qavi पर Veena Malik के आरोप

Veena Malik ने Podcast में यह भी कहा कि Mufti Qavi ने उनके Career को बहुत करीब से देखा और उनकी खूबसूरती पर कमेंट भी किया। एक्ट्रेस ने इसे अनावश्यक दखलअंदाजी बताया और सवाल किया कि Mufti Qavi को उनकी निजी जानकारी किस तरह मिली।

- Advertisement -

गौरतलब है कि Mufti Qavi ने पहले Bigg Boss में Veena Malik की भागीदारी पर सवाल उठाते हुए कहा था कि क्या वह यह शो अपने बच्चों के साथ देख सकती हैं? इसके जवाब में Veena Malik ने कहा था कि उनके बच्चे उनके काम के बारे में अच्छी तरह जानते हैं और बिना किसी समस्या के उनके साथ यह शो देख सकते हैं।

Share This Article
x