Live Concert के बीच Arijit Singh को आया पिता का Video Call, सिंगर ने किया कुछ ऐसा कि फैंस हुए इमोशनल

Rohit Mehta
2 Min Read
Arijit Singh Got A Video Call From His Father In The Middle Of His Live Concert
(Image Source: Social Media Sites)

Viral Video: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर Arijit Singh का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें लाइव कॉन्सर्ट के दौरान उनके पिता का Video Call आता है. इसके बाद जो हुआ, उसने फैंस का दिल जीत लिया.

Arijit Singh अपनी सुरीली आवाज और सादगी के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो सामने आया है, जो इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है. इस वीडियो में वह Chandigarh में लाइव कॉन्सर्ट कर रहे थे, तभी अचानक उनके पिता का Video Call आया. आमतौर पर जब सिंगर्स को कॉन्सर्ट के दौरान कॉल आता है, तो वे उसे कट कर देते हैं या शो रोककर रिसीव करते हैं. लेकिन Arijit Singh ने कुछ ऐसा किया, जिसने फैंस का दिल छू लिया.

- Advertisement -

सिंगर ने अपने गाने को बिना रोके ही मोबाइल स्क्रीन को ऑडियंस की तरफ घुमा दिया, ताकि उनके पिता भी कॉन्सर्ट का लाइव अनुभव ले सकें. इसके बाद उन्होंने माइक पर कहा, “मेरे पापा का फोन था,” और परफॉर्मेंस जारी रखी. इस सादगी भरे अंदाज ने फैंस को इमोशनल कर दिया और सोशल मीडिया पर लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.

यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इसे खूब शेयर कर रहे हैं.

- Advertisement -
Share This Article
x