‘Aashram 3 Part 2’ में Baba Nirala के किरदार को लेकर Bobby Deol ने कही ये बड़ी बात, बोले- ‘ये एक अद्भुत यात्रा रही’

Editorial Team
By Editorial Team 1 View
4 Min Read
Bobby Deol Said This Big Thing About The Character Of Baba Nirala In ‘aashram 3 Part 2’
(Image Source: Social Media Sites)

Bobby Deol की अपकमिंग वेब सीरीज ‘Aashram 3 Part 2’ का Trailer हाल ही में रिलीज किया गया है, जिसे लेकर Fans काफी Excited हैं। इस बीच एक्टर ने अपने किरदार Baba Nirala को लेकर खुलकर बात की और अपने अनुभव को साझा किया।

Bollywood Actor Bobby Deol इन दिनों ‘Aashram 3 Part 2’ को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में सीरीज का Trailer लॉन्च हुआ है, जिसने दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है। इसी बीच Bobby Deol ने Director Prakash Jha के साथ अपने काम करने के अनुभव को साझा किया और बताया कि इस किरदार ने कैसे उन्हें Comfort Zone से बाहर निकलने का मौका दिया।

- Advertisement -

Bobby Deol ने ‘Baba Nirala’ के किरदार को बताया चुनौतीपूर्ण

Media से बातचीत में Bobby Deol ने उस पल को याद किया जब Prakash Jha ने उन्हें इस Series में एक भूमिका ऑफर की थी। उन्होंने कहा, “मैं हमेशा अलग-अलग तरह की भूमिकाएं निभाना चाहता था, लेकिन Bollywood में एक Actor की एक Image बन जाती है। जब मुझे Prakash Ji का Message मिला, तो मुझे लगा कि वो मुझे किसी Police Officer का रोल ऑफर करेंगे। लेकिन जब उन्होंने कहा कि ‘आप Baba का किरदार निभाएंगे’, तो मुझे विश्वास नहीं हुआ।”

Baba Nirala के रूप में अपनी Journey को लेकर Bobby ने कहा, “मुझे आखिरकार वो मिल गया, जिसका मैं लंबे समय से इंतजार कर रहा था। Prakash Ji ने मुझ पर विश्वास किया और मुझे वो मिला जो मैं चाहता था। भगवान मुझ पर मेहरबान थे, क्योंकि मुझे इतनी चुनौतीपूर्ण भूमिका निभाने का मौका मिला।”

- Advertisement -

Prakash Jha ने की Bobby Deol की तारीफ

Director Prakash Jha ने Bobby Deol की Acting की तारीफ करते हुए कहा, “Bobby ने इस किरदार के लिए बहुत मेहनत की। मुझे ऐसा चेहरा चाहिए था, जिसे Audience पसंद करे और Baba Nirala के रूप में उन्हें देखना एक नया अनुभव हो। मैंने उनसे कहा था, ‘किसी Baba का Video मत देखना, तुम खुद को Baba मानो।’ और उन्होंने इस पर पूरी तरह अमल किया।”

Bobby Deol ने बताया कैसे उन्होंने इस किरदार के लिए खुद को तैयार किया

Bobby Deol ने बताया कि Prakash Jha ने उनसे कहा था, “लोग आपकी बात सुनेंगे, इसे ध्यान में रखिए। मैंने हमेशा इस बात को याद रखा और कभी भी किरदार को लेकर Overact करने की कोशिश नहीं की। जब भी मैंने कुछ अलग करने की कोशिश की, Prakash Ji ने मुझे रोक दिया।”

- Advertisement -

Bobby Deol ने अंत में कहा, “ये मेरे लिए एक शानदार Journey रही। इस सीरीज के हर Actor ने बेहतरीन काम किया है।”

‘Aashram 3 Part 2’ में दिखेंगे ये दमदार कलाकार

Prakash Jha द्वारा Direct की गई इस Series में Bobby Deol के साथ Aditi Pohankar, Darshan Kumar, Chandan Roy Sanyal, Vikram Kochhar, Tridha Choudhury, Anupriya Goenka, Rajeev Siddhartha और Esha Gupta भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

Share This Article
x