Anupama Upcoming Twist: टीवी सीरियल Anupama के आने वाले एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलेगा. हल्दी फंक्शन के दौरान अनु (Anu) की जिंदगी में एक मिस्ट्री मैन की एंट्री होगी, जो राही के असली पिता होने का दावा करेगा. वहीं, मोटी बा (Moti Ba) राही का करियर खत्म करने के लिए चाल चलती नजर आएगी.
राही का करियर बर्बाद करने पर तुली मोटी बा
Anupama के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि राही अपनी हल्दी सेरेमनी की ड्रेस देखकर काफी खुश हो जाती है. वह परी (Pari) की तारीफ करती है. दूसरी तरफ मीता (Meeta) भी राही के लिए एक ड्रेस चुनती है. इस बीच प्रेम, मोटी बा को बताता है कि शादी के बाद वह राही के साथ मुंबई (Mumbai) जाकर अपनी पढ़ाई पूरी करेगा. ये सुनकर मोटी बा कहती है कि शादी के बाद वह राही का करियर बर्बाद कर देगी ताकि वह कभी पढ़ाई पूरी न कर सके.
अनु की टेंशन बढ़ाएगा मिस्ट्री मैन
हल्दी फंक्शन के दौरान अनु एक पुजारी से बात कर रही होती है, तभी वह एक मिस्ट्री मैन से टकराती है. अनु उसे पहचानने की कोशिश करती है, लेकिन शक के बादल उसके दिमाग में घूमने लगते हैं. दूसरी तरफ गौतम (Gautam) एक आदमी से मिलता है और उसे पैसे देता है. वह आदमी गौतम को बताता है कि वह वही इंसान है, जिसे वह खोज रहा था. गौतम उस आदमी को अगले दिन मिलने के लिए कहता है.
राही के असली पिता की होगी एंट्री?
हल्दी फंक्शन के दौरान अनु बार-बार उस मिस्ट्री मैन पर नजर डालती है. इशानी, राजा से अपने रिश्ते के बारे में कोठारी परिवार को बताने के लिए कहती है. हालांकि राजा इस बारे में चुप्पी साधे रहता है. फंक्शन के दौरान जब अनु दोबारा उस शख्स को देखती है, तो उसे शक होने लगता है कि वह राही का असली पिता है.
आने वाले एपिसोड में इस राज से पर्दा उठेगा कि क्या सच में राही का असली पिता वही मिस्ट्री मैन है और क्या अनुज का अस्तित्व मिट जाएगा.