Vivian Dsena पर भड़की Viral Bhabhi, Hema Sharma ने कपल पर लगाए ये गंभीर आरोप

Savitri Mehta
By Savitri Mehta - News Writer
2 Min Read
Viral Bhabhi Hema Sharma Gets Angry On Vivian Dsena
(Image Source: Social Media Sites)

Hema Sharma On Vivian Dsena: ‘Bigg Boss 18’ के विनर Karanvir Mehra की जीत के बाद से ही Vivian Dsena के फैंस काफी नाराज थे। शो के दौरान Vivian को सबसे ज्यादा को-कंटेस्टेंट्स का सपोर्ट मिल रहा था। लेकिन अब इसके पीछे की असली वजह सामने आ गई है। सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर Hema Sharma उर्फ वायरल भाभी ने Vivian Dsena और उनकी वाइफ Nooran Ali पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

Hema Sharma ने Vivian Dsena को क्यों बताया धोखेबाज?

हाल ही में Viral Bhabhi को मुंबई में एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया, जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान Vivian Dsena पर भड़ास निकाली। हेमा ने कहा, “मैंने विवियन भाई को दिल से सपोर्ट किया, लेकिन उनकी तरफ से एक मैसेज तक नहीं आया। ये जानकर बहुत दुख होता है।”

- Advertisement -

Nooran Ali ने की थी कंटेस्टेंट्स से रिक्वेस्ट!

हेमा शर्मा ने खुलासा किया कि Vivian Dsena की वाइफ Nooran Ali एक्स-कंटेस्टेंट्स को मैसेज करके Vivian के सपोर्ट में वीडियो बनाने के लिए कह रही थीं। सोशल मीडिया पर ऐसा दिखाया जा रहा था कि एक्स-कंटेस्टेंट्स खुद Vivian के गेम को पसंद कर रहे हैं। लेकिन असल में Nooran Ali ने सभी से सपोर्ट के लिए रिक्वेस्ट की थी।

Party में नहीं बुलाया गया था Karanvir Mehra

Hema Sharma ने ये भी बताया कि शो के विनर Karanvir Mehra को Vivian Dsena की जीत के बाद पार्टी में इनवाइट तक नहीं किया गया था। वहीं, Avinash और Isha को पार्टी में बुलाया गया, जिनकी दोस्ती पर Nooran Ali ने ही सवाल उठाए थे।

- Advertisement -

Fans का रिएक्शन

इस खुलासे के बाद से सोशल मीडिया पर Vivian Dsena और Nooran Ali की जमकर आलोचना हो रही है। फैंस का कहना है कि अगर गेम में इतना सपोर्ट प्लानिंग से मिला था, तो Karanvir Mehra की जीत वाकई में जायज थी।

Share This Article
x