India’s Got Latent Controversy: SC की टिप्पणी के बाद Samay Raina की हालत बिगड़ी

Editorial Team
3 Min Read
India's Got Latent Controversy Samay Raina's Condition Worsened After Sc's Comment
(Image Source: Social Media Sites)

Samay Raina Depression News: यूट्यूबर Samay Raina इन दिनों विवादों के चलते मानसिक तनाव से जूझ रहे हैं। हाल ही में उनके शो India’s Got Latent में की गई टिप्पणी पर सोशल मीडिया पर जमकर बवाल हुआ था। अब उनके करीबी दोस्त और यूट्यूबर Shwetabh Gangwar ने खुलासा किया है कि विवाद के बाद से Samay Depression में हैं और पूरी तरह से टूट चुके हैं।

विवाद के बाद मानसिक तनाव में Samay Raina

Samay Raina का शो India’s Got Latent हाल ही में विवादों में आ गया था। शो के एक एपिसोड में मेहमान बने यूट्यूबर Ranveer Allahbadia, Ashish Chanchlani और Apoorva Mukhija की टिप्पणी को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर बवाल हुआ। इस मामले में SC ने भी टिप्पणी की, जिसके बाद मामला और ज्यादा गरमा गया। विवाद के चलते शो के सभी एपिसोड यूट्यूब से हटा दिए गए हैं।

- Advertisement -

Shwetabh Gangwar ने किया खुलासा

Samay Raina के दोस्त और यूट्यूबर Shwetabh Gangwar ने हाल ही में अपने एक वीडियो में बताया कि उन्होंने Samay से बात की थी। उन्होंने कहा, “जब मैंने Samay से बात की, तो वो बेहद परेशान और टूटे हुए लगे। शुरुआत में वो ठीक थे, लेकिन अब वो पूरी तरह से डिप्रेशन में हैं।” Shwetabh ने Samay को सोशल मीडिया से ब्रेक लेने की सलाह भी दी थी।

सोशल मीडिया से लिया ब्रेक

Samay Raina ने हाल ही में सोशल मीडिया से ब्रेक लेने का ऐलान किया। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि वो इस समय मानसिक तनाव में हैं और कुछ समय के लिए सोशल मीडिया से दूर रहना चाहते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि वो जांच एजेंसियों के साथ पूरी तरह से सहयोग करेंगे।

- Advertisement -

कनाडा में कर रहे लाइव शो

विवाद के बीच Samay Raina इस समय Canada में अपने लाइव शो कर रहे हैं। वहां उन्होंने अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने मुश्किल समय में उनका साथ दिया। उन्होंने 17 मार्च तक भारत लौटकर अपना आधिकारिक बयान देने की बात कही है।

Samay Raina के विवाद ने सोशल मीडिया पर काफी हलचल मचा दी है। उनकी मानसिक स्थिति को लेकर फैंस भी चिंता जाहिर कर रहे हैं। अब सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि Samay कब तक भारत लौटकर इस मामले पर अपनी सफाई देंगे।

- Advertisement -
Share This Article
x