Bhojpuri Cinema में एक नया रोमांचक अध्याय जुड़ने जा रहा है। ‘Vikrant Singh Rajput’ और ‘Ritu Singh’ स्टारर हॉरर फिल्म ‘Bhoot’ का First Look और Teaser रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के पहले लुक ने ही दर्शकों के बीच उत्साह और रोमांच बढ़ा दिया है।
यह फिल्म ‘Pradeep Singh’, ‘Sameer Aftab’ और ‘Prateek Singh’ के प्रोडक्शन में बनी है। फिल्म का Trailer 9 जुलाई को रिलीज किया जाएगा। फिल्म की कहानी एक पुराने हवेली के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां आत्माओं का साया मंडराता है। फिल्म में जबरदस्त Suspense, Horror और रोमांचक Twist देखने को मिलेगा।
फिल्म के डायरेक्टर और राइटर ‘Awadhesh Mishra’ हैं। ‘Ritu Singh’ फिल्म में भूतनी के किरदार में नजर आएंगी, जबकि ‘Vikrant Singh Rajput’ का रोल काफी अलग और दमदार होगा। फिल्म में ‘Priyanka Singh’ भी अहम किरदार में दिखाई देंगी।
‘Vikrant Singh Rajput’ ने फिल्म को लेकर अपनी उत्सुकता जाहिर की है और कहा कि यह Bhojpuri इंडस्ट्री की सबसे थ्रिलिंग हॉरर फिल्मों में से एक होगी। फिल्म का Teaser सोशल मीडिया पर दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है।