दिवंगत एक्टर Sushant Singh Rajput की मैनेजर Disha Salian केस में नया खुलासा हुआ है। Malvani Police की पूर्व Closure Report में उनकी मौत की असली वजह सामने आई है। आइए जानते हैं इसके बारे में…
दिशा सालियान की मौत की वजह आई सामने
दिवंगत अभिनेता Sushant Singh Rajput की पूर्व मैनेजर Disha Salian का मामला एक बार फिर चर्चा में आ गया है। Malvani Police की पूर्व Closure Report में यह दावा किया गया है कि दिशा की मौत Suicide थी।
रिपोर्ट के अनुसार, दिशा सालियान आर्थिक परेशानियों से जूझ रही थीं। इतना ही नहीं, उनके पिता के Extra-Marital Affair के कारण वह लगातार उन्हें पैसे देती जा रही थीं, जिससे वह मानसिक रूप से बेहद तनाव में थीं। उन्होंने अपनी इस समस्या को कई दोस्तों से भी साझा किया था।
इसी तनाव के चलते दिशा ने आत्महत्या कर ली थी। Malvani Police की पूर्व Closure Report में इस बात का उल्लेख किया गया है। हालांकि, इस रिपोर्ट को लेकर कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं और लोगों के मन में अब भी संदेह बना हुआ है।