किसी भी ऑनलाइन व्यवसाय को ऑनलाइन प्रचार करने के लिए, सर्च इंजन में पहले पेज पर लाने के लिए सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन बहुत आवश्यक है l
सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन को और तेजी से सक्रीय बनाने के लिए बेहतरीन टूल्स (SEO Tools) को प्रयोग करना आवश्यक है l
आज हम आपको सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन को सक्रीय बनाने के लिए १० बेहतरीन फ्री टूल्स के बारे में बताने जा रहे है
1. Google Page Speed Insights (गूगल पेज लोड स्पीड)
SEO के लिए पेज लोड स्पीड सबसे ज्यादा मायने रखती है l आपकी वेबसाइट अगर ३ सेकंड अंदर लोड हो रही है तो आपकी वेबसाइट गूगल में रैंक करने के ज्यादा आसार है l
जब आपकी वेबसाइट पर विज़िटर आने लगते है तो वो जिस उद्देश्य से आपके वेबसाइट पर आये है वो सामग्री उनको मिलनी चाहिए l
अपनी वेबसाइट को अच्छे से अच्छे लेख लिखे, जब भी कोई आपके वेबसाइट पर आये तो उसे संतुष्टि मिलनी चाहिए l कोई भी विज़िटर आपके वेबसाइट पर आकर संतुष्ट होकर जाता है तो उस विज़िटर के आपके वेबसाइट पर दोबारा आने के असर बढ़ जाते है l
मोबाइल, डेस्कटॉप , टेबलेट पर अपनी वेबसाइट की स्पीड पता करने के लिए “Google Page Speed Insights” टूल्स प्रयोग कर सकते है l यह टूल आपको आपकी वेबसाइट की स्पीड को और आपके वेबसाइट की स्पीड को और को और बेहतर बनाने के लिए दिशा निर्देशित भी करेगा l
फ्री SEO टूल्स
2018 गूगल अपडेट के अनुसार वेबसाइट पेज लोड गति SEO का प्रमुख कारक है l यदि आपके वेबसाइट पेज की लोड स्पीड अच्छी है तो आप गूगल के पैनल्टी से बच जायेगे l
इस टूल का इस्तेमाल कैसे करे
अपने वेबसाइट के url को कॉपी करे और इस टूल (Google Page Speed Insights) में पेस्ट करने बाद ओके का बटन दबाये l कुछ समय के बाद ये टूल आपको आपकी वेबसाइट के स्पीड बता देगा l
2. Mobile-Friendly Test (मोबाइल फ़ोन अनुकूल प्रशिक्षण)
आज कल किसी भी वेबसाइट को कंप्यूटर और लेपटॉप की अपेक्षा मोबाइल में ज्यादा देखा जाता है तो आवश्यक है कि आपके वेबसाइट मोबाइल फ़ोन के अनुकूल बनी होने चाहिए l
ये टूल्स आपको आपके वेबसाइट की बारीकी से प्रशिक्षण करके बताता है कि आपके वेबसाइट मोबाइल फ्रेंडली है या नहीं l ये टूल आपको ये भी जानकारी देता है कि मोबाइल फ्रेंडली होने के लिए आपके वेबसाइट में क्या कमी है l
इस टूल का उपयोग कैसे करे
अपने के URL को कॉपी करके इस टूल (Mobile-friendly test) में पेस्ट करे l कुछ समय के बाद ये अपने वेबसाइट की पूरी जानकारी दे देगा l
3. Ahrefs Backlink Checker (एच रेफ बैकलिंक चेकर)
किसी भी वेबसाइट को गूगल के पहले पेज पर आने के लिए बैकलिंक की जरुरत होती है l किसी दूसरी वेबसाइट (जो वेबसाइट गूगल में पहले पेज पर आती है ) से आपके वेबसाइट को लिंक मिल रहा है तो इसे बैकलिंक कहा जाता है l
किसी भी वेबसाइट के बैकलिंक जानने के लिए Ahrefs टूल्स सबसे बेहतरीन टूल है l किसी भी वेबसाइट के बैकलिंक को ये टूल्स सेकंडो में बता देता है l
विश्व के बेहतरीन SEO विशेषज्ञ बैकलिंक का पता लगाने के लिए इसी टूल्स प्रयोग करते है
इसका प्रयोग कैसे करते है
जिस वेबसाइट के बैकलिंक या डोमेन रेटिंग आपको पता करने है उस वेबसाइट का URL कॉपी करके इस टूल में पेस्ट करने के बाद पूरी जानकारी आपको मिल जाती है l
4. SEMrush (सेमरस)
ये टूल्स वेबसाइट की ट्रैफिक बढ़ाने के लिए प्रयोग किया जाता है l आप वेबसाइट की कीवर्ड, बैकलिंक, खोज के बारे में जानना चाहते है तो इस बेहतरीन टूल्स का प्रयोग जरूर करे l
इसका प्रयोग कैसे है
इस टूल को प्रयोग करने के लिए SEMrush वेबसाइट में जाकर लॉगिन करना आवश्यक है लॉगिन करने के बाद अपने वेबसाइट URL कॉपी करके इसमें पेस्ट करने के बाद ये वेबसाइट के एक रिपोर्ट तैयार जिसमे ये आपको कीवर्ड, बैकलिंक, लिंक, एंकर टेक्स्ट जानकारी देता है l
5. Keyword Tool (कीवर्ड टूल्स)
आपकी वेबसाइट को गूगल के पहले पेज पर रैंक करने लिए अच्छे कीवर्ड्स की खोज करना आवश्यक है l अच्छे कीवर्ड को खोजने के लिए बहुत समय की आवश्यकता होती है l ये टूल बहुत कम समय में आपको कीवर्ड खोज करके देता है l
इस टूल को प्रयोग कैसे किया जाता है
इस टूल को प्रयोग करने के लिए सबसे पहले गूगल में Keyword Tool को खोजे और उसके बाद जिस कीवर्ड की खोज करना चाहते है उस कीवर्ड इसमें लिखे, फिर देश सलेक्ट करे l ये आपके मैन कीवर्ड के साथ साथ सहायक कीवर्ड की भी पूरी रिपोर्ट दे देगा l
6. Moz Link Explorer (मोज़ लिंक एक्स्प्लोरर)
ये लिंक खोजने का फ्री उपकरण है l इस टूल के द्वारा आप अपने प्रतिद्वंदी वेबसाइट के बैकलिंक पता लगा सकते है अगर आपकी वेबसाइट का कोई लिंक टुटा हुआ है तो ये ये टूल उसे जोड़ने में सहायक है l
ये आपकी वेबसाइट जरुरी सामग्रियों बारे जानकारी देंगे l
इस टूल का उपयोग कैसे करे
अपनी वेबसाइट के URL को कॉपी करके Moz वेबसाइट में पेस्ट करने के बाद आप लिंक, बैकलिंक, डोमेन अथॉरिटी आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते है l
7. XML Sitemaps Generator (एक्स एम एल साइट मैप जनरेटर)
इस टूल के द्वारा आप अपनी वेबसाइट में उपलब्ध सामग्री के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है l यह टूल गूगल को बताता है कि आपके वेबसाइट कौन सी फाइल महत्वपूर्ण है l यह टूल आपको आपकी वेबसाइट के फाइल को XML और HTML फॉर्मेट में उपलब्ध करने में सहायक है l
इस टूल को कैसे प्रयोग किया जाता है
इस टूल को प्रयोग करने के लिए अपने वेबसाइट के URL को कॉपी करके इस टूल में पेस्ट करने के कुछ समय में आप जानकारी प्राप्त कर सकते है l
8. SEOquake (SEO क्वेक)
ये SEO के लिए बिलकुल फ्री टूल है जो की डोमेन की आयु, बाहरी लिंक, पेज इंडेक्स की जानकारी रियल टाइम में प्रदान करता है l ऑन पेज SEO से सम्बंधित त्रुटियों को कम करने लिए आपको सुझाव भी प्रदान करता है l
इसका प्रयोग कैसे किया जाता है
इस टूल को प्रयोग करने के लिए गूगल में SEO QUAKE को सर्च करे l सर्च पर क्लिक करने के बाद ये आपके ब्राउज़र में इनस्टॉल हो जायगा l इनस्टॉल होने के बाद आप जिस वेबसाइट के बारे में जानकारी चाहते है आपको मिल जाएगी l
9. SERPs Rank Checker (SERPs रैंक चेकर)
आप अपनी वेबसाइट को जिस कीवर्ड के पर रैंक करवाना चाहते है उस कीवर्ड के जानकारी आप इस टूल के द्वारा ले सके है l ये टूल आपको बताता है कि किस कीवर्ड पर आपकी वेबसाइट कौन से स्थान पर है l
इस टूल को प्रयोग कैसे किया जाता है
आप जिस वेबसाइट के बारे में जानकारी हासिल करना चाहते है उस वेबसाइट का URL और कीवर्ड SERPs में लिखकर कुछ समय के इंतजार के बाद आपने अपने रिपोर्ट प्राप्त कर सकते है l
10. Copyscape (कोपीस्केप)
ये सबसे छोटा फ्री SEO टूल है इस टूल्स का प्रयोग कंटेंट की चोरी का पता लगाने के लिए प्रयोग किया जाता है आपने जो कंटेंट लिखा है वो कंटेंट जिसने भी लिखा होगा आपको लिंक करके बता देता है और कितने प्रतिशत आपका कंटेंट किसी दूसरे कंटेंट से मिल रहा है ये भी बता देता है l
आप Copyscape टूल की मदद से चोरी कंटेंट को दुबारा से लिख कर unique बना सकते है अगर आपका कॉन्टैक्ट किसी दूसरे कंटेंट से मिलेगा तो ऐसे कंटेंट को गूगल रैंक नहीं करता है l
इस लेख के द्वारा हमने SEO के लिए प्रयोग किये जाने वाले बेहतरीन टूल्स के बारे में जानकारी दी जो कि बिलकुल फ्री है और आपको SEO करने में बहुत ही सहायक है l