सर्वेश्रेष्ठ 8 वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर ऑनलाइन एंड ऑफलाइन

Rohit Mehta
By Rohit Mehta 111 Views
10 Min Read
वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर

आजकल दुनिया भर में वीडियोस, कंटेंट मार्केटिंग का प्रमुख जरिया है। ऑनलाइन वीडियोस के  माध्यम से आप ग्राहकों तक जल्दी जुड़ पाते है और अपने व्यवसाय को उंचाईओ पड़ ले जाते है। उपभोगकर्ता कुछ वर्षो में तेज़ी से वेब सामग्री से वीडियो समाग्री  यानी वीडियो कंटेंट की  और बढ़ रहे है।  पच्चास प्रतिशत मार्केटर्स यू टुब और फेसबुक का उपयोग करके अपने मार्केटिंग चैनल्स को प्रमोट कर रहे है। अगर आपको अगले वर्षो में ज़्यादा ट्रैफिक चाहिए तो आपको अपने मार्केटिंग चैनल को वीडियो के रूप में प्रस्तुत करना होगा।

 प्रश्न यह है कि आप अपने दम पर कमाल और बेहतरीन वीडियोस कैसे बना सकते है जिनका उपयोग मार्केटिंग के लिए किया जा सकता है। खासकर  जब आप वीडियो एक्सपर्ट यानी विशेषज्ञ नहीं है और आपके पास इतना बजट नहीं है। आज आप इस लेख के माध्यम से जानेगे कि आप कैसे विशेष वीडियो सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर अच्छे  और प्रोफेशनल वीडियोस बना सकते है :

- Advertisement -

#1 एप्पल आई मूवी सॉफ्टवेयर (Apple iMovie)

यह एक बेहतरीन सॉफ्टवेयर है। यदि आप मैक पर है और आप सादगी और शक्तिपूर्ण वीडियोस बनाना चाहते है तो एप्पल आई मूवी से बेहतरीन विकल्प आपको नहीं मिलेगा। इस टूल का यह फायदा है कि आप अपने आईफोन अथवा आईपैड से वीडियो शूट कर सकते है। इसके पश्चात आप वायरलेस तरीके से मैक पर ट्रांसफर कर सकते है।

वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर

इस उपकरण की प्रमुख विशेषता यह है कि यह  हरे रंग की स्क्रीन अथवा क्रोमा है जिसके माध्यम से आप अपने करक्टेर्स  यानी पात्रों को  एक्सोटिक यानी विदेशी लोकेशंस में रख सकते है। जब आपकी फिल्म तैयार हो जाती है तब आप इसे आसानी से आई मैसेज ,फेसबुक , यू टुब या किसी आई मूवी से कनेक्ट किये गए प्लेटफार्म के माध्यम से शिप कर सकते है। यह मुफ्त सॉफ्टवेयर के रूप में आता है जब आप मैक खरीदते है।आप इसमें क्लिप ब्राउज करने और हॉलीवुड शैली के ट्रेलर और शानदार 4 k रेसोलुशन की फिल्में बना सकते है।

- Advertisement -

#2 नीरो वीडियो (Nero)

यह सबसे अच्छा और सस्ता सॉफ्टवेयर है जो अच्छी तरह से स्टॉक किये गए  ट्रिक्स और प्रभाव के साथ आता है। यह सबसे एक्सपर्ट वीडियो सॉफ्टवेयर है जो आधुनिक वीडियोस को अच्छी तरह से प्रस्तुत करता है। यह सॉफ्टवेयर उन लोगो के लिए बेहतर है जो पहली बार वीडियो एडिटिंग कर रहे है और वीडियो संपादन सीखने पर पैसा खर्चा करना चाहते है।

इस सॉफ्टवेयर की गति और कार्यक्षमता दूसरे एडिटिंग सॉफ्टवेयर जो इस लेख  में दिए गए है उस  के मुकाबले कम है। इस सॉफ्टवेयर का एक और फायदा है कि वीडियो बनाने के लिए कोई मासिक भुगतान नहीं होता है ,बस आपको जीवन भर लाइसेंस पाने के लिए एक बार ही भुगतान करने की ज़रूरत होती है।

- Advertisement -

#3 साइबरलिंक पावर डायरेक्टर (CyberLink)

इस सॉफ्टवेयर का इंटरफ़ेस सरल है जो शुरुआती लोग इसे आसानी से समझ सकते है। अगर आप किसी भी जगह अटक जाए तो बस इसके प्रोडक्ट पेज अथवा टुटोरिअल पेज पर जाए , आपकी समस्या दूर हो जायेगी। आपको इस सॉफ्टवेयर के विषय में जानने की आवश्यकता है ताकि आप अपनी पसंद के अच्छे और प्रभावी वीडियोस बना सके।

वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर

यह सबसे तेज़ प्रतिपादन सॉफ्टवेयर में से एक है। यह 4k के साथ 360 डिग्री वर्चुअल रियलिटी फुटेज का एक्सेस यानी समर्थन कर सकता है। आप इसे एक दफा आजीवन शुल्कदेकर इसका चयन कर सकते है और वीडियो एडिटिंग के लिए सारी  सुविधाओं का उपयोग कर सकते है। इसकी विशेष बात यह है की आपको आसानी से रेडीमेड फीचर्स मिल जायेगे और बेहद आसानी से आप इसके वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है। इसकी गुणवत्ता स्क्रीन रिकॉर्डर जिसके ज़रिये आप कंप्यूटर की सारी एक्टिविटी को रिकॉर्ड कर सकते है।

#4 कोरल वीडियो स्टूडियो (Corel VideoStudio)

यह सबसे सर्वेश्र्ष्ठ वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर में से एक है। इसकी कार्यक्षमता बेहद अच्छी है और शीर्ष उत्पादों में से एक है । इसका अनोखा फायदा यह है कि इसमें 4k वीडियो सपोर्ट और 360 डिग्री वीआर सपोर्ट के संग मोशन ट्रैकिंग फीचर उपलब्ध है। यह सारे विशेषताएं बाजार के अधिकांश सॉफ्टवेयर में नहीं होती है।

 यह टॉप वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर में एक इनबिल्ट मोशन ट्रैकिंग फीचर जो की एक बेस्ट मोशन ट्रैकिंग फीचर है। कोरल ड्रा हमेशा से प्रसिद्ध सॉफ्टवेयर में से एक रहा है। यह प्रो और अल्टीमेट फीचर्स में आता है।

अल्टीमेट में ज़्यादा प्रीमियम फीचर है और यह एक क्रिएटिव एडिटिंग सॉफ्टवेयर है। यदि आप DSLr  का शौक रखते है तो यह सॉफ्टवेयर आपके लिए उमदा है। यह एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जो आजीवन लाइसेंस के साथ उपलब्ध है।

#5 फ्लिमोरा फ्रॉम वंडर शेयर (Filmora)

जब वीडियो एडिटिंग की बात आती है तब फ्लिमोरा  के पास मल्टी फ़ैसेट सिस्टम है जिसके द्वारा आप पीसी पर वीडियो एडिट कर सकते है।  आप इस सॉफ्टवेयर का उपयोग मोबाइल पर वीडियो एडिटिंग के लिए भी कर सकते है। इसके पास पटकथा यानी स्क्रिप्ट लेखन और सम्पादन के लिए फ्लिमोरा स्क्रीन प्रोडक्ट है। इसके डिज़ाइन इस्तेमाल करना बेहद आसान है और यह  फ़िल्टर ,ओवरलेस ,ट्रांजीशन जैसी सुविधाओं के साथ आता है।

वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर

इसमें रियलिटी फ्री स्टॉक म्यूजिक यानी संगीत है। आप किसी भी वीडियो को एमपी थ्री में बदल सकते है और अपने वीडियो कंटेंट बनाने के लिए ऑडियो के रूप में एडिटिंग कर सकते है। इसमें अन्य बेस्ट फीचर्स  जैसे 4k वीडियो सपोर्ट और जिफ सपोर्ट उपलब्ध है।

इसके इंटरफ़ेस  में अधिकाँश चीज़े ड्रैग एंड ड्राप तरीके से निर्मित है ताकि शुरुआती दौर में लोगो के लिए सीखना बेहद आसान हो और यह जीवन भर लाइसेंस के साथ उपलब्ध है।

#6 लुमेन 5 (Lumen5)

अगर आप बिना किसी तकनीक ज्ञान के एक्सपर्ट जैसे वीडियो को एडिट करना चाहते है तो यह आपके लिए बेहतरीन सॉफ्टवेयर है। यह एक वीडियो सम्पादन यानी एडिटिंग  सॉफ्टवेयर है। यह सोशल मीडिया मार्केटर्स के लिए महत्वपूर्ण है जो समाजिक ,आकर्षक और मज़ेदार प्रोमो वीडियो पलक झपकते ही आसानी से बना सकते है।

आप अपने ब्लॉग पोस्ट को बिना किसी परेशानी के इस वीडियो टूल के ज़रिये सोशल मीडिया वीडियो में बदल सकते है। ग्राफिक्स  ,साउंडट्रैक ,इमेजेज ,वीडियो क्लिप जैसे बेहतरीन इंटरफेस  विकल्प है  जो सोशल मीडिया मार्केटर्स और शुरुआती लोगो को  इस्तेमाल करने में आसानी होती है। 1080 पिक्सेल पाने के लिए आप इसका उपयोग कर फ्री वर्शन में 480 px  वीडियो बना कर अपग्रेड कर सकते है।

#7 पिनेकल स्टूडियो (Pinnacle Studio)

पिनेकल स्टूडियो कोरल प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का उच्च उत्पाद है। इसका प्रीमियम सब्सक्रिप्शन पाने के लिए आपको 129.95 डॉलर की कीमत चुकानी होगी जिसे 360  डिग्री वीडियो और 4k वीडियो एडिट करने की आवश्यकता है। यह वीडियो स्टूडियो की कीमत से दुगना है।

वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर

पिनेकल स्टूडियो प्रीमियम एडिटिंग वीडियो सॉफ्टवेयर में से एक है जो 4k वीडियो सपोर्ट ,मोशन ट्रैकिंग फीचर , 360 डिग्री वीआर सपोर्ट और मल्टी कैमरा से युक्त फीचर है। यह सुविधाएं बाजार में अन्य कुछ लोकप्रिय सोफ्टवेयरों में भी उलब्ध है। यह सॉफ्टवेयर वीडियो को तेज़ी से प्रस्तुत कर सकता है। इस उत्पाद को उपयोग करना बेहद आसान है और इसका इंटरफ़ेस भी बढ़िया है।

#8 अडोब प्रीमियर प्रो (Adobe Premiere Pro)

विश्व भर में एडोब प्रीमियम प्रो का उपयोग ज़्यादातर होता है। यह सबसे उमदा शक्तिशाली वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है।  इसके फीचर्स अधिक है और यह सॉफ्टवेयर किसी भी प्रकार के वीडियो को एडिट कर सकता है। आप किसी भी वीडियो को अपने इच्छानुसार इस सॉफ्टवेयर द्वारा एडिट करके बना सकते है। प्रमुख कंपनियां आए दिन इस सॉफ्टवेयर का प्रयोग करती है।

यह एडोब सॉफ्टवेयर प्रीमियम उत्पादों में से एक है। इसमें काफी नए फीचर उपलब्ध है जो वीडियो एडिटिंग को बेहतरीन बनाता है। इसके बेहतरीन फीचर्स से आप रंगो में हेरफेर कर सकते है। इसमें मल्टी कैमरा फीचर्स है।

आप किसी भी वीडियो को मल्टी कैमरा सेटिंग के द्वारा एडिट कर सकते है। इसका इंटरफ़ेस बेहद आसान है। इसका इंटरफ़ेस वास्तव में फोटोशॉप जैसे उत्पादों के साथ उपयोग और कनेक्टिविटी के लिए बेहद आसान है। यह एक प्रभावी और उपयोगी वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है।

Share This Article
x