Data entry jobs घर बैठे लाखों कमाये – बिना निवेश किए

Rohit Mehta
By Rohit Mehta 116 Views
10 Min Read
Data entry jobs

Data Entry jobs कम साधन और स्किल में पैसे कमाने का अच्छा तरीका माना जाता है। Data Entry करने के लिए आपके एक कंप्युटर का होना आवश्यक होता है।

अगर आपकी टाइपिंग की स्पीड (minimum 25 WPM) भी है, तो आप Data Entry jobs में अपना भविष्य बना सकते है।

- Advertisement -

इस काम को करने के लिए आपकी शैक्षिक योग्यता जायद मायने नहीं रखती है। अगर आपके पास थोरी बहुत इंग्लिश और कंप्युटर का ज्ञान है, तो आप इस काम को आसानी से कर सकते है।

Online हो या offline Data Entry jobs दोनों माध्यम में उपलब्ध है।

- Advertisement -

Data Entry के jobs में क्या करना होता है ?

जैसा की पहले किसी भी दस्तावेज को मशीन लेखन के रूप में लाने के लिए टाइप राइटर का इस्तेमाल किया जाता था।

उसी तरह अब किसी भी दस्तावेज को डिजिटल बनाने के लिए कंप्युटर पे टाइपिंग किया जाता है। टाइपिंग करने के इसी काम को Data Entry jobs बोलते है।

- Advertisement -

पद का नाम समय के साथ बदलता रहा है लेकिन सबका काम वही है, कंप्युटर पे डाटा को लिख कर डिजिटल रूप में सुरक्षित रखना।

जब आप किसी Data Entry का काम लेगें, तो आपको भी कंप्युटर पे टाइपिंग ही करना होता है। इसी को Data Entry jobs या Data Entry work बोलते है।

इस काम को कौन-कौन कर सकता है?

Data Entry का काम करने के किसी खास तरह के योग्यता की जरूरत नहीं होती है। आपके पास एक कंप्युटर है और आप टाइपिंग करना जानते है। तो आप भी इस काम कर कर सकते है, बशर्ते आपकी टाइपिंग स्पीड कम-से-कम 25 WPM होनी चाहिए।

Data entry jobs

इस काम को कोई भी कर सकता है, खास कर के housewife महिलायें, रिटायर्ड बुजुर्ग, स्टूडेंट या फिर जिसे भी पार्ट टाइम पैसे कमाना हो।

इस काम का भविष्य कैसा है?

ये सवाल बहुत ही अच्छा है, आप में से बहुत से लोग इस सवाल का जबाब चाहते होंगे। जैसा की आप सब को पता है डिजिटल आंधी पूरे संसार में चल रही ही।

खुद को डिजिटल करने के साथ-ही-साथ अपने दस्तावेज को डिजिटल करना भी बहुत जरूरी है। तो इस से आप साफ साफ अनुमान लगा सकते है, Data Entry work आने वाले समय में कितना बढ़ने वाला है।

एक उदाहरण के रूप में अगर देखा जाए, तो भारत जैसे देश में जहाँ डिजिटल भारत अभियान शुरू हुआ है। वहां जीतने भी सरकारी दफ्तर है सबसे के पुराने दस्तावेज को डिजिटल किया जाना है। बहुत जगह काम शुरू भी हुआ है। अभी आने वाले कई सालों तक ये काम चलता ही रहेगा।

अगर आप Data Entry jobs में अपना समय देना चाहते है तो इसको शुरू करने में देर न करें।

Data Entry jobs कितने प्रकार के होते है?

Data Entry काम शुरू करने से पहले आपको ये जानना बहुत जरूरी है, की Data Entry jobs कितने तरह के होते है।

मूलतः Data Entry काम आपको दो तरीके से मिल सकते है ऑनलाइन और ऑफलाइन। आप इसमें पार्ट टाइम या फुल टाइम दोनों तरीके से जुड़ सकते है।

नीचे कुछ डाटा एंट्री काम के प्रकार दिए गए है, जिनको देख आप समझ सकते है आपके लिए क्या सही होगा।

1. Regular Data Entry Jobs

ये Basic Data Entry jobsके श्रेणी में आते है, यहाँ आपको कुछ साधारण टाइप का टाइपिंग का काम किया जाता है।

किसी pdf फाइल से वर्ड फाइल में एंट्री करना हो या किसी excel शीट में डाटा एंट्री करना हो। यहाँ कुछ जादा टेक्निकल ज्ञान की जरूरत नहीं होती है, आपको जो फाइल दिया जाएगा उसको टाइप करना होता है।

इस basic data entry  के काम में आपको Word Processor or Typist के पद पे रखा जा सकता है। टाइपिंग के साथ आपको लेटर और ईमेल टाइप करने का काम भी मिल सकता है।

इस काम को करने के लिए आपका grammar and vocabulary (व्याकरण और शब्दकोश) अच्छा होना चाहिए। Rs 20 to Rs 50 per page के हिसाब से आपको यहाँ पैसे मिल जायेंगे।

2. Online Data Entry Jobs

Online data entry jobs की संभावनाएं आज काफी जादा है, बहुत से लोग घर बैठे काम कर के पैसा कमाना भी चाहते है।

ऑनलाइन डाटा एंट्री के काम में जादा तर 2 तरह के काम मशहूर है। online form filling और online survey के द्वारा डाटा एंट्री कर के आप पैसा कमा सकते है।  इस काम में आपको अपना फीडबैक देना होता है, एक फॉर्म को भरने में 5 से 10 का समय लग सकता है।

Data entry jobs

2 से 3 घंटे रोज काम कर के आप आसानी से 200 से 300 रुपए कमा सकते है। जैसे जैसे आपकी स्किल बढ़ती जाएगी आपका income भी बढ़ता जाएगा।

3. Micro Jobs

माइक्रो जॉब्स कहने का मतलब है काम समय में खतम होने वाला काम। जी है, micro data entry jobs में कॉपी पेस्ट और Captchas फिलिंग जॉब्स आते है।

जिसके लिए आपके किसी टेक्निकल स्किल या फिर टाइपिंग स्पीड की जरूरत नहीं होती है। copy paste के काम में आपको एक वर्ड या इक्सेल फाइल दूसरे में कॉपी पेस्ट करना हो सकता है।

अगर आप Captchas फिलिंग का काम करते है तो आपको हर दिन 50 से 100 Captchas भरना पर सकता है।

ये बहुत ही आसान काम होता है जिसको करने के लिए आपको जादा दिमाग लगाने की जरूरत नहीं होती है।

Captchas फिलिंग की साइट्स आपको अनलाईन आसानी से मिल जाएगी, जैसे Kolotibablo, MegaTypers, CaptchaTypers, Captcha2Cash, 2Captcha इत्यादि सामील है।

4. Data Formatting Jobs

Date formatting जॉब्स को करने के लिए आपके पास वर्ड डॉक्यूमेंट की थोड़ी बहुत ज्ञान होनी जरूरी है।

यहाँ पे आपको जादा कुछ टाइप नहीं करना होता है, दिए गए वर्ड फाइल को सही से फोर्मेटिंग करना होता है। थोड़ी बहुत व्याकरण की अशुद्धियाँ भी आप चेक करना पर सकता है।

जब आप डाटा एंट्री के काम में माहिर हो जाते है, तब जा कर इस तरह का काम आपको मिलता है। 

5. Converting Files

अगर आप freelancing के रूप में डाटा एंट्री का काम करते है, तो जादा कर के आपको converting files के काम मिलते है। इसमे आपको कोई इमेज फाइल या स्कैन किया हुआ कोई बुक दिया जाता है, जिसे आपको वर्ड फाइल या पेज मेकर में टाइप करना होता है।

बुक पब्लिशिंग हाउस इस तरह का काम जादा करवाती है। इस काम को या तो आप उनके ऑफिस में बैठ कर या फिर अपने घर से भी कर सकते है।

आपकी टाइपिंग स्पीड जितनी अच्छी होंगी आपको उतना जादा काम मिलेगा और आप इंकम कर पाएंगे।

6. Transcription Jobs

ये मेडिकल फील्ड में इस्तेमाल होने वाला डाटा एंट्री का काम है। अभी तक जीतने भी तरीके मैंने बताए है उन सब से जादा पेमेंट मिलता है।

इस काम को करने के लिए मेडिकल क्षेत्र की थोड़ी बहुत ज्ञान आपको होनी चाहिए। पहले से रेकॉर्डे आडियो फाइल को सुन कर आपको टाइपिंग करना होता है।

7. Data Entry Software

CRM का नाम आप सब ने सुना होगा। ये एक तरह का रिकार्ड संधारण करने का सॉफ्टवेयर होता है। जो की आज कल बड़ी बड़ी कंपनी इस्तेमाल कर रही है।

CRM सॉफ्टवेयर में डाटा को एंट्री करने के लिए data entry operator की जरूरत हर कंपनी को होती है।

ये अलग अलग जगहों पर भिन्न भिन्न तरीकों के रूप में इस्तेमाल होता है। अगर आप किसी ए-कॉमर्स साइट के लिए काम करते है तो आपको प्रोडक्ट एंट्री कर काम मिल सकता है।

किसी HR की कंपनी में आपको payroll एंट्री काम मिल सकता है। लीगल सेक्टर हो या फिर इन्श्योरेन्स सेक्टर हर जगह इस तरह के काम किए जाते है।

इन सब के अलावा सरकरी और गैर-सरकारी कंपनी में भी ऐसे जॉब होते है। आपको बस अपने हिसाब से जॉब्स को ढूँढना होता है।

Data entry jobs कैसे ढूँढे?

Online बहुत से जॉब्स से संबंधित साइट्स है जहा पे आप जॉब्स खोज सकते है। नीचे कुछ साइट्स का लिंक दिया गया है जिनका आप इस्तेमाल कर सकते है।

अगर आप USA में रहते है तो आप नीचे दिए गए लिंक का इस्तेमाल कर सकते है।

या फिर आप गूगल पे जाए और online data entry jobs near me लिख कर सर्च करें।

अंत में

आशा करता हूँ आपको data entry jobs से संबंधित ये आर्टिकल पसंद आया होगा। आप अपने राय को कमेन्ट बॉक्स में डाल सकते है। आर्टिकल को जादा से जादा शेयर कर के जरुरत मंद लोगों तक पहुँचने का कोशिश करें।

धन्यवाद !

Share This Article
x