सोशल मीडिया साइट्स पर अपने बिजनेस को कैसे बढ़ाए

Rohit Mehta
By Rohit Mehta 94 Views
9 Min Read
सोशल मीडिया साइट्स

क्या आपको पता है सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पे users की संख्या दिन-प्रतिदिन बाढ़ रही है।

अगर आप अपना कोई अनलाईन बिजनस करते है, या करने की सोच रहे है। तो आप को सोशल मीडिया साइट्स के बारे में जन लेना जरूरी है।

- Advertisement -

मेरा मतलब है सोशल मीडिया साइट्स आपके बिजनस के लिए कितना फायदेमंद हो सकता है।

आपकी कोई ब्लॉग या वेबसाईट है जिसपे ऑर्गैनिक ट्राफिक न के बराबर है। तो आपके लिए सोशल साइट्स ट्राफिक का काम कर सकती है।

- Advertisement -

साथ ही साथ आपके बिजनस को बढ़ाने और कस्टमर लाने में भी सोशल मीडिया साइट्स काफी कारगर है।

तो आइए सुरुवात से शुरू करते है ।

- Advertisement -

सोशल मीडिया साइट्स क्या है?

हम अपने आम जिंदगी में सबसे जादा क्या इस्तेमाल करते है। इसका सीधा सा जबाब है स्मार्ट फोन।

जी है, स्मार्ट फोन आज हम सब की जरूरत नहीं आदत बन गया है। ये आदत बुरी है या अच्छी इसके बारे में आपको नहीं बताने वाला हूँ।

सोशल मीडिया साइट्स

स्मार्ट फोन पे आप जादा समय किस काम में बिताते है?

जाहीर है, बात करने में बात करने मे तो नहीं। तो फिर कहा ?

Facebook, whatsapp, twitter, Instagram, snapchat इत्यादि। इतने सारे साइट्स और एप है की सबके नाम भी मुझे याद नहीं।

ये सब साइट्स और एप ही सोशल मीडिया साइट्स है।

ये हमरे बिजनस में कैसे मद्दत करता है?

सोशल मीडिया साइट्स एक फालो अप वाली साइट्स होती है। जब भी आप कोई बिजनस या ब्लॉग की पेज या प्रोफाइल बननते है।

आपके कस्टमर या व्यूअर उसको लाइक या फॉलो करते है। जिसके बाद आप उनके लिस्ट भी फ़ीड हो जाते है।

जैसे आपको कोई नया पोस्ट जाता है तो उनको एक नोटिफ़िकेसन चल जाता है। उसके खोल कर वो आपकी पोस्ट को देख सकते है।

मतलब बिना किसी को बताए आपके फॉलोवर्स को सोशल साइट्स बात देता है। आपके ब्रांड की मार्केटिंग खुद होनी शुरू हो जाती है। जिसके आपका बिजनस बढ़ने लगता है।

मेरे पेज पे लाइक या फॉलो नहीं है क्या करू ?

ये सवाल आप में से बहुत से लोगों का होगा। शुरूवात में सबके साथ ऐसा होता है।

आपने सोशल मीडिया साइट्स को बढ़ने के दो तरीके होते है।

1 ऑर्गैनिक    2 पेड

ऑर्गैनिक तरीका आपको रिजल्ट्स जल्दी नहीं देता है, कभी कभी इसमे सालों लग जाते है। लेकिन् पेड तरीका आपको तुरंत रिजल्ट देता है।

Organic grow कैसे करें ?

मैंने पहले भी बताया ये आसान नहीं है। इसके लिए सबसे पहले आपको अपने बिजनस और अपने कस्टमर को जानना होगा।

अपने idea और टिप्स को अच्छे से प्रस्तुत करना होगा। सेल या ट्राफिक के ऊपर जादा ध्यान न देकर, अपने कस्टमर के वैल्यू पर जादा ध्यान देना होगा।

एक बार जब आपका बेस बन जाए उसके बाद आप इसको ट्राफिक या सेल के लिए उपयोग कर सकते है।

सोशल मीडिया पे पेड तरीके क्या है?

पेड ग्रोव करने के तरीके अलग अलग है। मुख्यतः जो मैं इस्तेमाल करता हूँ उनमे सोशल पेड टूल सामील है। जिसके बारे में आगे आपको विस्तृत जानकारी मिलेगी।

पेड ग्रोव करने के लिए आप उस सोशल साइट्स का ads का इस्तेमाल कर सकते है। जो आज कल हर कोई कर रहा है।

सोशल मीडिया साइट्स

इसके अलावा सोशल मीडिया influencer की भी मदत आप ले सकते है। ये influencer अपने प्लेटफॉर्म पे आपने आप को साबित कर चुके होते है। आपको इनके काम के हिसाब से पेमेंट करनी होती है, इनका चार्ज ये खुद अपने प्रसिद्धि के हिसाब से आपको बताते है।

फैसला आपको करना होता है आपको क्या करना है। अगर आप नई बिजनस शुरू कर रहे या सोशल मीडिया पर नये है, तो पेड आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकते है।

बाकी आप अपने हिसाब से इनका चयन कर सकते है।

सोशल मीडिया पेड टूल्स क्या होते है?

आज मैं आपको कुछ सोशल मीडिया पेड टूल्स के बारे में बताऊंगा, जो ट्रैफिक लाने के आपके लक्ष्य को पूरा करने में आपकी मदद करेंगे। सोशल मीडिया पेड टूल एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म है, जहाँ आपको एक साथ कई सोशल प्लेटफ़ॉर्म पर विज्ञापन चलाने होते हैं। जिसके लिए आपको उन टूल्स को सब्सक्राइब करना पड़ता है जो मासिक या सालाना रूप मे उपलब्ध होते हैं। आपको अपनी जरूरत के अनुसार योजना का चयन और उपयोग करना होगा।

इन उपकरणों का उपयोग करने का सबसे बड़ा फायदा यह है, कि एक ही समय में आपको विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के उपयोगकर्ता मिल जाते हैं, जिनकी गिनती आप सोच भी नहीं सकते। सोचिए कि वहां से ट्रैफिक हासिल करना कितना आसान होगा।

सोशल मीडिया पेड टूल्स का इस्तेमाल कैसे करें?

तो चलिए जानते हैं कि इसका उपयोग कैसे करना है, इसलिए सबसे पहले आपको कोई भी सोशल मीडिया टूल करके सब्सक्रिप्शन लेना होगा। इसके बाद आपको वहां पे कम्पनिंग बनाना होगा जैसा की आप किसी भी सोशल मीडिया पर बनते है, साथ ही कम्पनिंग बनाने से पहले आपको अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट को यहां जोड़ना भी होगा, जिन पे आप अपना ऐड चलना चाहते है।

सोशल मीडिया साइट्स

जब आप ये सब कर लेंगे फिर आपको आपने टारगेट ऑडियंस को सेलेक्ट करते हुए आपको ऐड चलने की समय सिमा भी निर्धारित करनी होगी। जब आपका कम्पनिंग रन हो जाएगा तो ये देखने की जरूरत न होगी की किस ऐड में कैसा रिजल्ट आ रहा है। ये टूल्स का सिस्टम इतना मजबूत होता है की ये अपने हिसाब से अच्छा रिजल्ट देगा।

 मुख्य 5 ऐसे सोशल मीडिया टूल्स  

  1. Audience – ये टूल्स उन लोगो के लिए ज्यादा लाभदायक है, जो अपना ऑडियंस रिलेशन शिप को मजबूत करना चाहते है। ये टूल्स ऑडियंस बिल्डिंग के साथ साथ सेगमेंटेशन का भी सुविधा देता है।
  2. Biteable – ये टूल उन सब ब्रांड के लिए ज्यादा लाभयकरी है जो वीडियो में डील करते है, या जिनका वीडियो का काम होता है। यह पे आप अपने ब्रांड से रिलेटेड इन्फोर्मेटिक और एंगेजिंग वीडियो भी आसानी से बना सकते है।
  3. Postplanner – जो आपको आपने सोशल मीडिया को एक्टिव और एंगेजिंग रखने में मद्दद करता है। ये टूल्स # टैग्स के बेस पे आसानी से टॉपिक को चुन सकता है और वायरल भी कर सकता है.
  4. Missinglettr – ये भी कई हद तक Postplanner से मिलता जुलता है लेकिन कुछ मायने में बिलकुल अलग है। ये आपके ब्लॉग पोस्ट को ऑटो पोस्ट के साथ साथ schedule भी कर सकता है। इसका सबसे बेहतरीन पार्ट है इसका लाइट लोडिंग स्पीड।
  5. SocialPilot – ये टूल्स टीम में वर्क करने वालो के लिए ज्यादा लाभयदायक है। जी है ये अपने बिज़नेस प्लान पे 2000 पोस्ट कर सकता है। साथ ही उन पोस्ट की हर एक एक्टिविटी को भी बताता है, इसको मोबाइल पे एक्सेस कर सकते है। साथ ही रोल के हिसाब से टीम के लोगो को एक्सेस भी दे सकते है।

अंत में ..

तो है न ये कमल का तरीका, ऐसा नहीं है बस इतने ही विकल है इसके अलावा भी बहुत से विकल मौजूद है।

जिनका आप इस्तेमाल कर के न तो सिर्फ अपना सोशल प्लेटफार्म को मजबूत कर सकते है बल्कि ट्रैफिक भी लेकर आ सकते है।

सोशल मीडिया साइट्स आपके बिजनस को बढ़ाने में बकियों से जादा कारगर है।

आपको ये पोस्ट कैसी लगी हमें कमेन्ट बॉक्स में जरूर बताएं।

अगर कोई सवाल है तो आप वो भी हमसे पूछ सकते है।

Share This Article
x