Ethereum क्या है? निवेश करने से पहले आपको पता होना चाहिए

Editorial Team
By Editorial Team 88 Views
18 Min Read

एथेरियम बिटकॉइन के बाद में दूसरी पड़ी सबसे पॉपुलर क्रिप्टो करेंसी के रूप में जानी जाती है, लेकिन यह बिटकॉइन के ऑपोजिट और अधिकांश अन्य आभासी मुद्राओं में होती है। एथेरियम का उद्देश्य केवल विनिमय के माध्यम या मूल्य के भंडार से भी कहीं ज्यादा होता है।

इसके अलावा Ethereum खुद को ब्लॉकचेन तकनीक पर ही कार्य करती है। अगर एथेरियम की बात की जाए तो यह क्रिप्टो करेंसी के रूप में दुनिया का एक राइजिंग स्टार है, और बहुत ही जल्दी इसने बहुत ऊंचा मुकाम हासिल कर लिया है। इसको 2015 में लॉन्च होने के बाद में इसकी वैल्यू लगभग 68% से भी ज्यादा बढ़ गई है। सन 2017 के आंकड़ों की अगर बात करें तो एक ही एथेरियम की कीमत लगभग$480 हो गई है बिटकॉइन के बाद में सबसे ज्यादा पापुलर क्रिप्टोकरंसी के रूप में इटेरियम ही आती है।

- Advertisement -

आज हम आपको इस आर्टिकल के द्वारा एथेरियम किया है। इसके फायदे नुकसान क्या होते हैं एथेरियम को कब शुरू किया गया। एथेरियम किस तरह से कार्य करती है, इन सभी के बारे में आज आपको इस पोस्ट के द्वारा जानकारी प्रदान कर रहे हैं

एथेरियम (Ethereum) क्या है?

एथेरियम क्रिप्टो करेंसी को Ether भी कहा जाता है। बिटकॉइन के बाद में यह पूरी दुनिया की तीसरी सबसे ज्यादा वैल्युएबल डिजिटल मनी होती है। आज इसकी मार्केट वैल्यू दूसरे स्थान पर है। एथेरियम जिस टेक्नोलॉजी पर काम करती है। उसको एथेरियम ब्लाकचैन कहते हैं।

- Advertisement -

एथेरियम को सबसे पहले 19 साल के बिटकॉइन प्रोग्रामर जिनका नाम वितालिक बुटेरिन ने सबसे पहले दुनिया के सामने सन 2013 में लाया था। इस क्रिप्टोकरंसी ने अपनी पॉपुलरटी को बहुत कम समय में बहुत ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया था। अगर आज की वैल्यूएशन की बात करें तो के करीब$46 बिलियन जो कि $480प्रति कॉइन होती है। इसकी कीमत हमेशा ऊंचे नीचे होते रहते हैं। वितानिक बुटेरिन ने एथेरियम को कुछ इस तरह से इंप्रूव किया था, कि आज ये बिटकॉइन के मुकाबले बहुत ज्यादा बेहतर क्रिप्टो मानी गई है।

बिटकॉइन के जैसे एक डिसेंट्रलिजेड पेमेंट नेटवर्क इसकी अपनी खुद की क्रिप्टोग्राफिक करेंसी होती है। उसको दुनिया में आज इंटरनेट की मदद से कहीं भी आसानी से भेज सकते हैं। ऐसा करने के लिए आपको किसी भी थर्ड पार्टी या किसी बैंक के ऊपर निर्भर नहीं रहना पड़ता है।

- Advertisement -

इन सभी कोड ट्रांजैक्शन को डिसेंट्रलाइज्ड लेजर पर स्टोर किया जाता है। जिसको ब्लॉकचेन भी कहते हैं यह सभी विजुअल होते हैं, और सभी नेटवर्क में मौजूद भी रहते है।

Ethereum को किसने बनाया

आप सभी लोग जानते हैं कि क्रिप्टो बिटकॉइन को पूरी दुनिया के सामने लाने वाले सातोशी नकामोटो है। इसके बारे में आज तक किसी भी व्यक्ति को कोई जानकारी नहीं है। लेकिन Ethereum कुछ अलग क्रिप्टो करेंसी है।

एथेरियम के आविष्कारक का नाम पिता Vitalik buterin है। जो कि कनाडा के निवासी है। इनका जन्म रसिया में हुआ था। और सन 2013 में उन्होंने इस आइडिया को पूरी दुनिया के सामने पेश किया था, और इसको पूरी तरह से इसको सेट करने में 2 साल लग गए हैं। बुटेरिन अपने कॉलेज व स्कूल में एक बहुत ही ब्रिलियंट स्टूडेंट रहे थे। इनकी रूचि मैथ और साइंस में बहुत ज्यादा थी। इन्होंने इंटरनेशनल ओलंपिक में इनफॉर्मेटिक सन 2012 में ब्रॉन्ज मेडल भी जीता था।

Ethereum bitcoin में अंतर

एथेरियम बिटकॉइन के बाद में सेकंड बिगेस्ट क्रिप्टो करेंसी के रूप में पूरी दुनिया के सामने है, इसीलिए एथेरियम को हमेशा बिटकॉइन के साथ ही कंपेयर किया जाता है,लेकिन एथेरियम बिटकॉइन के मुकाबले बहुत तरह से बेहतर है,लेकिन फिर भी दोनों में कुछ ऐसा मानता है, या यह कह सकते हैं कि दोनों में कुछ अंतर भी देखे जाते हैं, आइए जानते हैं एथेरियम और बिटकॉइन में क्या अंतर है…

1. Block time का छोटा होना – एथेरियम के अंदर ब्लॉक को माइनिंग करने के लिए roughly 15 सेकेंड ही लगते हैं वही बिटकॉइन में 10 मिनट की रेट से होते हैं जल्दी से जल्दी हो जाने वाले ब्लॉकचेन को ट्रांजैक्शन डाटा को कंफर्म करने के लिए बहुत ही कम समय लगता है। जिससे ज्यादा से ज्यादा ट्रांजैक्शन आसानी से हो सके

2. अधिक sophisticated fee structure – एथेरियम में ट्रांजैक्शन फीस स्टोर नोट्स और नेटवर्क यूज पर ही आधारित होते हैं। अगर वही बात की जाए बिटकॉइन की तो यहां पर ट्रांजैक्शन ब्लॉक साइज पर आधारित होते हैं, जो कि एक दूसरे को compete करते हैं।

3. ज्यादा sophisticated mining होना – बिटकॉइन के द्वारा की गई माइनिंग में एप्लीकेशन स्पेसिफिक इंटीग्रेटेड सर्किट की आवश्यकता पड़ती है। जिसको ज्यादा मात्रा में कैपिटल इन्वेस्टमेंट की जरूरत माइन करने के लिए होती है। वही एथेरियम में एथेरियम माइनिंग algorithm को डिजाइन किया जाता है। ASIC resistance को ध्यान में रखते हुए माइनिंग को डिसेंट्रलाइज्ड भी किया जा सकता है।

4. अधिक ट्रांजैक्शन फीस का ना होना – अगर ट्रांजैक्शन फीस की बात की जाए तो बिटकॉइन की तुलना में इस ethereum में ट्रांजैक्शन फीस बहुत कम भरनी पड़ती है।

5. अधिक टेक्नोलॉजी का उपयोग – एथेरियम में करेंसी में नेटवर्क मैदान होने के लिए के दूसरी या थर्ड पार्टी एप्लीकेशन को भी अलाउड किया जाता है। वही बिटकॉइन में नेटवर्क रन होने पर केवल करेंसी को ही अलाव किया जाता है।

6. miners के लिए अधिक प्रॉफिट – एथेरियम में बिटकॉइन के मुकाबले माइनर्स ज्यादा प्रॉफिट कमा लेते हैं।

एथेरियम (Ethereum) का इतिहास

Ethereum को सन 2013 में विटालिक बुटेरिन के द्वारा सुझाव दिया गया था, और 30 जुलाई 2015 को एथेरियम का नेटवर्क ऑनलाइन लाइव पूरी दुनिया के सामने आ गया था। कुल मिलाकर उस समय 72 मिलियन इधर पॉइंट हुआ करते थे। अब विटालिक ने स्टेडियम को इसलिए निकाला था, क्योंकि उस समय किस किसी भी सामान या सर्विस के लेनदेन के लिए सिर्फ बिटकॉइन का ही उपयोग किया जाता था।

बिटकॉइन का उपयोग सिर्फ और सिर्फ किसी भी चीज के लेनदेन के लिए व्यक्ति कर सकता था। जैसे कि किसी भी चीज को खरीदते समय पेमेंट करने के लिए बिटकॉइन का इस्तेमाल किया जाता था। बिटकॉइन के साथ कुछ और नहीं किया जा सकता था।

इन सभी चीजों को देखते हुए विटालिक बुटेरी ने सोचा कि अगर कोई ऐसा डिजिटल प्लेटफॉर्म बनाया जाए। जिससे लेनदेन ज्यादा हो और व्यक्ति और भी अन्य कार्यों को कर सकें इन्हीं सब चीज को देखते हुए इस नियम की स्थापना की गई थी। एथेरियम की स्थापना करने का मुख्य उद्देश्य यहां पर डेवलपर डिसेंट्रलिजेड एप्लीकेशन बना सके और स्मार्ट कांटेक्ट को एग्जीक्यूट करके अलग-अलग प्रकार की एप्लीकेशन को बनाया जा सके।

इसके बाद सन् 2016 में DAO इवेंट के अनुसार उस टाइम पर एथेरियम के एक प्रोजेक्ट को डेढ़ सौ मिलियन डॉलर की फंडिंग मिली थी, और जून 2016 में 50 मिलियन डॉलर के DAO टोकन को किसी अनजान हैकर के द्वारा चोरी हो गया था। इसके बाद एथेरियम के ऊपर क्रिप्टो कम्युनिटी के अंदर बहुत सारे सवाल उठने लगे इन्हीं सवालों को देखते हुए थे। यह वह कुछ समय के बाद में दो भागों में बांट दिया गया था। पहला एथेरियम क्लासिक दूसरा एथेरियम 2.0 था।

एथेरियम क्लासिक एथेरियम की ओरिजिनल ब्लॉकचेन पर आधारित है, और एथेरियम 2.0 के ऊपर अभी भी काम किया जा रहा है। ऐसा माना जाता है कि एथेरियम 2.0 एथेरियम क्लासिक से कई गुना ज्यादा अधिक सुरक्षित होगा।

Ethereum safe है या नही

एथेरियम को अलग-अलग चरणों के लिए तैनात किया गया है। आज Ethereum परियोजना दो चरणों में होती है जिसको होमस्टेड भी कहते हैं। एथेरियम नेटवर्क को बढ़ाने के लिए उसके विकास के लिए चार चरण प्रमुख हैं, जिनमें फ्रंटियर, होमेस्टेड, मेट्रोपोलिस, और सिनीति ethereum homestead फ्लाइट बिना किसी बड़ी घटना के कई महीनों तक beta में रहने के बाद आसानी से कार्य कर सकते हैं। हालांकि रेडियम सभी एक प्रायोगिक तकलीफ ही है, क्योंकि यह प्रोग्राम को वर्चुअल मशीन पर चलाने की अनुमति देती है इसलिए अभी संभव है कि कुछ चीजें अभी या गलत हो सकते हैं,जैसे खराब लिखित इस्मार्ट अनुबंध आदि भी हो सकता है।

एथेरियम की price किस तरह होती है Affect

जबसे एथेियम को पूरी दुनिया के सामने लांच किया गया है तब से लेकर आज तक धीरे-धीरे इसका मूल्य बढ़ता ही जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ बिटकॉइन के भी प्राइस में बहुत बढ़ोतरी हुई है। अभी कुछ समय पहले एथेरियम के मूल्यों में काफी गिरावट देखने को मिली थी,क्योंकि इसका कारण था कि लोगों ने इसके जो फाउंडर है,उन को मृत घोषित कर दिया था। जो कि यह पूरी तरह से अफवाह थी। इसके गलत अफवाह के चलते एथेरियम का मूल्य 20% कम हो गया था। अभी हाल ही में बहुत बड़ी कंपनियों ने Ethereum में बहुत ज्यादा इन्वेस्टमेंट किया है। जिसके चलते Ethereum में बहुत बढ़ोतरी देखने को मिली है।

एथेरियम कहां से शुरू हुआ

Ethereum को स्थापित करने वाली एक स्विस कंपनी है यह कम्पनी स्वीटजरलेंड में स्थित है। एथेरियम एक नॉनप्रॉफिट थैरियम फाउंडेशन था जो कि सन 2014 जून में बना।

एथेरियम को कैसे खरीदें

एथेरियम को आज हमारे देश में खरीदना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको ज्यादा किसी चीज की जरूरत नहीं पड़ती है। इसके लिए आप की उम्र 18 साल से ऊपर की होनी चाहिए। तभी आप इसको इनको खरीद सकते है। एथेरियम को खरीदने के लिए आपको निम्न तरीके से कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा उसके बाद ही इसको खरीद सकते हैं…

1.क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज पर रजिस्टर्ड

 किसी भी तरह की क्रिप्टो करेंसी को खरीदने के लिए सबसे पहले आपको क्रिप्टोकरंसी एक्सचेंज की जरूरत पड़ती है। जैसे पैसे के लिए बैंक होते हैं, वैसे कृपया करंसी के लिए सिर्फ एक्सचेंज होते हैं, वहां पर आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। भारत में बहुत सारे क्रिप्टो एक्सचेंज आ चुकी हैं। उनमें से सबसे अच्छे के एक्सचेंज का बात करें तो वह WAzirX है।

2.WazirX में एथेरियम सर्च करना

अगर आप को एथेरियम सर्च करना है, तो इसके लिए आपको WazirX के सर्च बॉक्स में जाकर भेजें को सर्च करना होगा। सबसे ऊपर पहला कॉइन जो देखेगा। वह एथेरियम का कॉइन ही होगा। वहां आप अपनी मर्जी के अनुसार Ethereum को इनको खरीद सकते हैं।

एथेरियम क्रिप्टो इतनी पॉपुलर क्यों है

एथेरियम एक बहुत ही अट्रैक्टिव डिजिटल करेंसी बहुत लोगों के लिए होती है। यह बिटकॉइन की तरह बिल्कुल नहीं होती है। एथेरियम एक बहुत ही स्पेशल इसलिए है, क्योंकि यह किसी भी करेंसी को ऑनलाइन पेमेंट के लिए यूज़ में नहीं लेती है। एथेरियम का टोकन ट्रांसलेशन करने के लिए यूज करना भी स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट होता है। इसीलिए एथेरियम बहुत पापुलर है।

एथेरियम का ज्यादा फोकस “smart contracts”

क्या आप सभी लोग जानते हैं आखिर यह इस्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट होता क्या है, आपकी जानकारी के लिए बता दें स्मार्ट कॉन्टैक्ट को कोड में लिखा जाता है। जिसको creators ब्लॉकचेन में अपलोड करते हैं। अगर किसी भी कांटेक्ट को एक्जिक्यूट किया जाता है, तब सभी नोट्स जो नेटवर्क में मौजूद होते हैं। जिन्हें बाद में ब्लॉकचेन में अपलोड कर दिया जाता है, और ऐसे ही उनको पब्लिक लीडर्स मैं स्टोर किया जाता है। जो कि theoretically tamper proof है।

जब कुछ कंडीशन फुल फील होती है। तब वह प्रोग्राम उस कांटेक्ट को पूरा करता है। छोटे कॉन्ट्रैक्टस if then statements structured होते हैं। क्योंकि अभी कंप्यूटर इसमें एक नेटवर्क में स्थित होते हैं। उन सभी में इसकी ट्रांजैक्शन डिजिटल लेजर में होती है। जो कि एक दूसरे को ट्रैक कर दी जाती है। इस चीज को टाइम पर करना या छोड़ना असंभव होता है। अगर किसी ने इसके साथ कहीं पर भी छेड़छाड़ की तो इस बात की जानकारी का भी पता चल ही जाता है।

Ethereum की team

1.vitalik buterin ( CEO) – सन 2011 में बिटकॉइन की सहायता से ही विधायक ने क्रिप्टो करेंसी और ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी को डिस्कवर करके एथेरियम को बनाया। बिटकॉइन को समझने के लिए 2012 में बिटकॉइन मैगजीन को देखा गया था। 2014 में thiel fellowship मिलने के बाद इन्होंने एथेरियम पर फुलफिल टाइम काम करने के लिए यूनिवर्सिटी ऑफ वाटर लोको ड्रॉप आउट कर दिया था, और इस बात को समझा कि फ्यूचर में ऑफर करने के लिए ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी के पास में आखिर है क्या, इसके बाद 2013 में इटेरियम को इन्वेंट कर ही दिया था।

2.Gavin wood (CTO) – सन 2014 में एक म्यूच्यूअल फ्रेंड के द्वारा वितालिक की मुलाकात Gavin से हुई। इन दोनों ने मिलकर smart कांटेक्ट लैंग्वेज solidity को बनाया था। एथेरियम वर्चुअल मशीन ( EVM) के लिए इन्होंने एथेरियम ब्लॉकचेन का पहला येलो पेपर भी लिखा था।

3 jeffrey wilcke – सभी तरह के इंफेक्शन को होने के बाद में एथेरियम पर गो प्रोग्रामिंग की इम्प्लीमेंटेशन के काम को इन्होंने देखा था।

4.ming chan – यह एथेरियम के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के पद पर कार्य कर रहे हैं और इनके द्वारा एथेरियम ब्लॉकचेन की रेगुलेरिटी और लीगल मैटर की देखरेख का कार्य किया जा रहा है

Ethereum में investment

आज Ethereum की कीमत बहुत अधिक बढ़ गई है और आगे भविष्य में भी बढ़ती ही जाएंगी, क्योंकि क्रिप्टो करेंसी के मूल्य में हमेशा उतार-चढ़ाव देखने को मिलते ही है। अक्सर आपने अपने जीवन में कभी ना कभी तो लोगों के मुंह से सुना ही होगा कि अचानक से बहुत कम समय में कई व्यक्ति करोड़पति बन जाते हैं। यह सभी देन क्रिप्टो करेंसी की होती है। इसीलिए जब भी आप एथेरियम पर इन्वेस्ट करना चाहते हैं, तो उतना ही करें जितना आपको दे पाने की क्षमता हो।

एथेरियम में इन्वेस्ट करने के लिए सबसे अच्छा प्लेटफार्म Wazirx है।

Conclusion

आज हमने इस आर्टिकल के द्वारा आप सभी को what is Ethereum, how does it work? के बारे में जानकारी प्रदान की है। उम्मीद है आपको हमारे द्वारा दी गई  सभी जानकारियां समझ आई होगी। इससे जुड़े अन्य की जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़े रह सकते हैं या किसी प्रकार के सवाल के लिए कमेंट सेक्शन में जाकर कमेंट करके देख सकते हैं।

FAQ

एथेरियम क्या है?

यह एक डिजिटल क्रिप्टो करेंसी है

एथेरियम को कब शुरू किया गया था?

सन 2015 में

एथेरियम का आविष्कार किसने किया था?

Vitalik buterin ने।

भारत में एथेरियम को किस प्लेटफार्म पर खरीदना ज्यादा सही होता है?

WazirX, coin switch आदि से

TAGGED:
Share This Article
x