अगर वर्तमान में आप किसी भी WordPress वेबसाइट का इस्तेमाल कर रहें हैं तो निश्चित रूप से आपने अपनी वेबसाइट को साइबर हमलों से बचाने के लिए कुछ ना कुछ कदम अवश्य उठाए होंगे।
ये बात तो हम सब भली-भांति जानते हैं कि अगर किसी भी वेबसाइट पर कोई हमला हो जाए तो वो हमला आपको कितना ज्यादा नुकसान पहुंचा सकता हैं।
एक रिपोर्ट के अनुसार किसी भी वेबसाइट पर एक दिन में औसतन 44 बार हमला करने की कोशिश की जाती हैं और वास्तव में देखा जाए तो ये काफी ज्यादा हैं। जरा कल्पना कीजिए अगर इन 44 हमलों से कोई भी हमला सफल हो जाता तो ये आपको और आपकी वेबसाइट को कितना नुकसान पहुंचा सकता था। इसलिए हमें अपनी WordPress वेबसाइट में security plugins का इस्तेमाल करना बेहद जरूरी हैं।
इस समय बहुत से WordPress Security Plugins मौजूद हैं और आप उनमें से किसी का भी अपनी वेबसाइट के लिए चुनाव कर सकते हैं। हर किसी Security Plugin के फीचर्स एक-दूसरे से अलग हो सकते हैं। आज के इस लेख में हम आपको Sucuri के बारे में बताने जा रहे हैं, Sucuri इस समय मुख्य और बेहतरीन WordPress Plugins में से एक हैं और इसका इस्तेमाल बहुत से वेबसाइट में किया जाता हैं।
साइबर हमले का खतरा
अगर आप का ये सोचना हैं कि साइबर अटैक केवल बड़ी और प्रसिद्ध वेबसाइट पर ही हो सकता हैं तो ये बिल्कुल गलत हैं क्योंकि जो वेबसाइट नई होती हैं उनपर साइबर हमले का खतरा सबसे ज्यादा होता हैं क्योंकि साइबर क्रिमिनल्स के लिए ऐसा करना बेहद ही आसान रहता हैं।
इसके पीछे मुख्य वजह ये हैं कि ज्यादातर वेबसाइट में सुरक्षा का ध्यान नहीं रखा जाता हैं। अगर आपकी वेबसाइट पर किसी तरह का अटैक होता हैं तो आपकों इसकी जानकारी होना बेहद ही मुश्किल हैं और बहुत से मामलों में तो वेबसाइट पर हुए हमले की जानकारी तब मिलती हैं जब वेबसाइट को काफी ज्यादा नुकसान पहुंच चुका होता हैं।
लेकिन अगर आप अपनी WordPress साइट में Sucuri security plugin का उपयोग कर रहे हैं तो ये आपको बहुत से गंभीर साइबर हमलों से बचा सकता हैं, जैसे Evasion Attempt, backdoor location, bad bot access, fake bot access, spam request, blacklisted IP इत्यादि।
हर तरह के हमलों को रोकता हैं Sucuri
Sucuri Security Plugin हर तरह के साइबर हमलों को रोकने में कारगर हैं, Sucuri का Firewall सर्वर पर होने वाले किसी भी हमले कल पहले ही रोक देता हैं। Sucuri इस समय Security Plugin की मौजूदा कंपनियों में सबसे बेस्ट हैं और Sucuri की टीम किसी भी खतरे को भांपकर WordPress टीम को उस खतरे के बारे में बता देते हैं।
जिसके बाद WordPress की टीम उस security issue को दूर करने के साथ-साथ devleoper टीम से भी सम्पर्क में रहती हैं जैसे ही issue खत्म हो जाता हैं तो Sucuri सभी दिक्कतों को patches कर देता हैं।
Sucuri करता हैं वेबसाइट इंटीग्रिटी मॉनिटरिंग
Sucuri का ही एक और खास फीचर हैं जिसे Website Integrity Monitoring कहा जाता हैं जिसका काम हर 3 घंटे के अंतराल में वेबसाइट को मॉनिटर करना होता हैं। वेबसाइट मॉनिटर करने के पीछे मुख्य उद्देश्य ये हैं कि अगर वेबसाइट में किसी भी तरह के malware, malicious javascript, suspicious directories इत्यादि कुछ भी हो तो उसे वेबसाइट से हटा देता हैं। Sucuri में 2-in-1 वेबसाइट एंटीवायरस पैकेज होता हैं जिसमे Sucuri Scanner भी होता हैं।
Sucuri scanner की सहायता से Sucuri plugin इस बात का भी ध्यान रखता हैं कि वेबसाइट को कोई भी वेबपोर्टल जैसेकि Google, Norton, Opera, PhishTank, AVG इत्यादि के द्वारा ब्लॉक ना किया जा सके। इस मॉनिटरिंग की सहायता से वेबसाइट को सुरक्षित रखने में भी मदद मिलती हैं और यूज़र्स को भी वेबसाइट पर किसी तरह की चेतावनी देखने को नहीं मिलती हैं।
साइट ऑडिट लॉग (Site Audit Log)
आपकी वेबसाइट पर होने वाली सभी गतिविधियों पर नजर बनाए रखने के लिए ही Sucuri में Site Audit Log का फीचर होता हैं, इस टूल की मदद से आपकी वेबसाइट में जब भी कोई बदलाव आता हैं तो Sucuri उसे अपने डाटाबेस में रिकॉर्ड कर लेता हैं, इसके अलावा इसकी मदद से आखिरी लॉगिन, लॉगिन के असफल प्रयासों, नए यूज़र्स और नई पोस्ट इत्यादि की जानकारी भी दर्ज कर लेता हैं।
Sucuri इन सब गतिविधियों का एक पूर्ण ट्रैकर बनाता हैं। इस टूल की मदद से आप ये भी देख सकते हैं कि किस IP के द्वारा आपकी वेबसाइट पर हमला करने की कोशिश की गई हैं।
Sucuri की Malware Cleanup Service
Sucuri Security Plugin का एक और सबसे बेहतरीन बात ये हैं कि ये malware की cleaning भी करता हैं। इस plugin में ब्लैकलिस्ट हटाने की भी सुविधा होती हैं। Sucuri Malware cleanup service के द्वारा WordPress साइट से किसी भी तरह के Malware को हटा दिया जाता हैं। अगर बात की जाए कि इस सर्विस को अगर किसी और सिक्योरिटी plugin के द्वारा करवाया जाए तो वो आपसे इसके बदले में औसतन $250 प्रति घंटे की दर से चार्ज कर सकते हैं।
Sucuri के बारे में संक्षिप्त रिव्यु
अब तक के हमारें लेख को पढ़ कर आप ये तो अवश्य जान गए होंगे आखिरकार Sucuri को क्यों सबसे बेहतरीन WordPress Security Plugin कहा जाता है। जब भी हमारी साइट में कोई भी सिक्युरिटी plugin नहीं होता तो उसके हैक होने के सबसे ज्यादा अवसर होते हैं, इस मामलें में Sucuri एक बेहतर समाधान हैं अपनी वेबसाइट को हैक होने से बचाने के लिए। Sucuri Plugin अन्य Plugin के मुकाबले काफी सस्ता हैं।
जरा सोचिए कि जब हैकर्स गवर्नमेंट साइट्स तक को हैक कर सकते हैं तो फिर किसी भी नार्मल साइट को हैक करना उनके लिए कौन सा बड़ा काम हैं। जब भी कोई साइट हैक हो जाती हैं तो उसे Google के द्वारा ब्लैकलिस्ट कर दिया जाता हैं लेकिन Sucuri plugin होने की वजह से ऐसी साइट को ब्लैकलिस्ट होने से बचा लिया जाता हैं। Sucuri के बारे में काफी प्रकाशनों द्वारा लेख भी लिखा गया हैं जिनमें CNN, TheNextWeb, TechCrunch, USAToday शामिल हैं।
हमें पूर्ण आशा हैं कि आज के इस लेख को पढ़ कर आपको Sucuri के बारे में काफी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी और अगर आपने अभी तक अपनी वेबसाइट के लिए कोई Security Plugin नहीं लिया हैं तो जल्द ही Sucuri WordPress Plugin को अपनी वेबसाइट के लिए लेना चाहेंगे।