Ad Inserter Review : वर्डप्रेस विज्ञापन का समाधान

Editorial Team
By Editorial Team 65 Views
8 Min Read
Ad Inserter Review

अगर आप की खुद की WordPress वेबसाइट है या फिर आप ब्लॉगर है तो आप ये अवश्य जानते होंगे कि किसी भी वेबसाइट पर एड दिखाना कितना मुश्किल कार्य होता है। खासकर अपनी वेबसाइट पर चल रहे सभी एड की परफॉर्मेंस को देखना और पुराने एड की जगह नए एड वेबसाइट पर दिखना काफी जटिल कार्य साबित हो सकता है। इसके अलावा अपनी वेबसाइट पर एड को सही जगह लगाना भी बड़ा मुश्किल कार्य है।

आज हम आपकों एक ऐसे plugin के बारे में बताने जा रहे है जिसके द्वारा आप बड़ी आसानी से अपनी वेबसाइट पर मौजूद सभी एड को बड़ी आसानी से मैनेज कर सकते है। हम जिस plugin की बात कर रहे है उसका नाम Ad Inserter है। ये एक फ्री plugin है जो WordPress पर मौजूद आपकी वेबसाइट पर सभी प्रकार के एड को मैनेज करने में मदद करता है। यहां तक कि Google एवं Amazon के द्वारा भी इस plugin को इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है। चलिए आगे जानते है कि Ad Inserter WordPress Plugin कैसे काम करता है और इसमें क्या-क्या बेहतरीन फ़ीचर्स है।

- Advertisement -

कैसे बनाये Ad Inserter के द्वारा Ad

Ad Inserter WordPress Plugin किसी भी WordPress वेबसाइट पर कोई भी एड बनाने के लिए Blocks का इस्तेमाल करता है। कोई भी Block वेबसाइट पर ऐसी जगह होती है जहां आप अपने एड को दिखाना चाहते है। आप चाहें तो एक ब्लॉक में ही कई सारे Ad दिखा सकते है और बारी-बारी से उनका क्रम भी बदल सकते है। इस Plugin के फ्री वर्सन में आप 16 तरह के अलग-अलग ब्लॉक इस्तेमाल कर सकते है और इन सभी block को मैनेज करने के लिए आप Setting ऑप्शन में जाकर Ad Inserter में कर सकते है।

अपनी वेबसाइट में Ad insert करने के लिए आपको उसके कोड को बॉक्स में Paste करना होगा। अगर आप Code के द्वारा Ad create नही करना चाहते है तो आप Tools के द्वारा WordPress Visual Editor की मदद से भी वेबसाइट पर Ad बना सकते है।

- Advertisement -

कीजिये अपनी साइट पर Ad Block को insert

जब आप अपनी वेबसाइट पर Ad लगा देते है तो आप Ad Inserter की मदद से आप उस Ad को वेबसाइट पर कही भी लगा सकते है। Ad Inserter का ऑटोमेटिक insert फीचर इस WordPress Ad Inserter Plugin का सबसे बेहतरीन फीचर है।  Ad Inserter के फ्री वर्सन में आप अपने Ad को किसी भी

  • पोस्ट
  • कंटेंट
  • Excerpts
  • कमेंट्स
  • Random Photograph
  • Specific Paragraphs

से पहले या बाद में आटोमेटिक लगा सकते है। इसके अलावा आप एड को अपनी वेबसाइट के Header के ऊपर, comments, excerpts और ब्लॉग post के बीच में, वेबसाइट के Footer में लगा सकते है।

- Advertisement -

अपनी वेबसाइट पर Ad को कही भी automatic insert करने के लिए आपको Automatic Insertion Dropdown में से किसी एक ऑप्शन को चुनना होगा। उसके बाद आपको उस ऑप्शन को configure करना होगा, उदाहरण के लिए अगर आप “After Paragraph” विकल्प चुना है तो आपको केवल इतना बताना है कि आप कितने paragraph के बाद अपने Ad को दिखाना चाहते है।

उसके बाद अपने Ad की setting को save कर दीजिए जिसके बाद आपका Ad वेबसाइट पर लाइव हो जाएगा। वहीं अगर आप इसको लेकर कंफ्यूज है कि Ad Inserter आपके Ad को website पर कहा दिखायेगा तो उसके लिए आप WordPress Toolbar में मौजूद Front-End tool की सहायता भी ले सकते है।

जानिए Ad Inserter के और भी फीचर के बारें में

वैसे तो Ad Inserter काफी ज्यादा लोकप्रिय और बेहतरीन फीचर से लैस है लेकिन फिर भी इसके कुछ ऐसे फीचर है जो इसे किसी भी WordPress वेबसाइट के लिए काफी मददगार Plugin बनाता है। चलिए जानते है इसके उन्ही कुछ खास फीचर के बारे में।

Ad को Custom Hooks या CSS Selectors पर Insert करना

Ad Inserter किसी भी ऐसे user के लिए बहुत बेहतरीन है जो WordPress वेबसाइट पर नए-नए आये है या उन्होंने कुछ समय पहले ही इस पर काम करना शुरू किया हो। इसके अलावा प्रोफेशनल ब्लॉगर्स के लिए ये ढेरों pre-built फीचर की सुविधा देता है। अगर आप code के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी रखते है तो Ad Inserter के द्वारा आपको बहुत से ऐसी फीचर मिलती है जो आपको अन्य किसी plugin में नहीं मिलते है।

आप इसके द्वारा HTML element ऑप्शन का इस्तेमाल करके अपने Ad को किसी specific CSS Selectors के पास लगा सकते है। यहां तक कि आप अपने hooks को register करके अपनी theme template file में कही भी Ad insert कर सकते है।

Easy Ad Rotation

कई बार हम ये चाहते है कि हम अपने Ad को एक ही जगह दिखाने के बजाए उनकी पोजीशन को लगातार बदलते रहे तो Ad Inserter के द्वारा ये करना काफी आसान हो जाता है। जब आप Rotation Editor को On करते है तो उसके बाद आप अलग-अलग तरह के Ad को block में कहीं भी rotate कर सकते है। इसके अलावा आप अपने हर Ad के impression को अलग-अलग रूप में share कर सकते है।

Whitelist/Blacklist for Ad Targeting

अक्सर हम कई बार यह चाहते है कि हमारे जो Ad हम वेबसाइट पर दिखाना चाहते है उस पर हमारा ज्यादा नियंत्रण रहे तो उसके लिए Ad Inserter के द्वारा आप ये बड़ी आसानी से कर सकते है। Ad Inserter Plugin में आप Lists के द्वारा अपने Ad को Whitelist या Blacklist करके उन पर अपना कंट्रोल बना कर रख सकते है।

Device-Level Targeting

Ad Inserter के द्वारा आप चाहें तो अपने Ad को specific devices के लिए भी टारगेट कर सकते है, उदाहरण के तौर पर आप चाहते है कि आप अपने Ad को सिर्फ desktop user को दिखाना चाहते है नाकि मोबाइल यूज़र्स को।

Video Corner

Video Source : MR VYAS

निष्कर्ष

Ad Inserter WordPress में एक बेहद ही लोकप्रिय Plugin माना जाता है, इसके बेसिक लेवल पर आप बड़ी आसानी से अपने एड को मैनेज कर सकते है और उन्हें अपनी वेबसाइट पर दिखा सकते है। इसके अलावा इसमें ऐसे बहुत से फीचर है जिसके द्वारा आप अपने सभी Ad पर पूर्ण नियंत्रण रख सकते है। Ad Inserter का Free Version ज्यादातर Bloggers के लिए होता है और अगर आप इसके और भी ज्यादा function का इस्तेमाल करना चाहते है तो इसका Pro Version उनके लिए काफी फायदेमंद है जिसके पैकेज की कीमत $20 है।

Share This Article
x