आज के समय में किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग में Infographic काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। Infographics के द्वारा हम किसी भी जानकारी को बेहतरीन तरीके से लोगों के बीच साझा कर सकते है, इनकी मदद से हमें टॉपिक के बारें में संक्षिप्त जानकारी मिल जाती है।
इसके अलावा इनके द्वारा हम सर्वे डेटा या किसी रिसर्च में सामने आए आंकड़े को सबके सामने रख सकते है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बेस्ट Infographic App और सबसे बेहतरीन Infographic Maker app के बारे में बताने जा रहे है। लेकिन Infographic App के बारें में जानने से पहले हमें ये भी समझना होगा कि Infographic क्या होता है।
Infographic क्या होते है?
अगर सरल भाषा में समझा जाए तो Infographic किसी भी जानकारी या डेटा का visual representation होता है। Infographic Graphics दरअसल Data Visualization जैसेकि पाई चार्ट, बार ग्राफ्स और ऐसी जानकारी जो किसी को भी आसानी से समझा सकें, होते है। Infographics किसी भी Visual Communication के लिए बेहद ही लाभदायक टूल होता है।
सबसे अलग दिखाई देने वाले Infographic अक्सर हमारा ध्यान खिंच लेते है लेकिन यहां हम एक बात जरूर ध्यान देने वाली ये है कि Infographic हमेशा engaging होने चाहिए। जिसकी वजह से आप बड़ी आसानी से Infographic content को याद रख पाते है। चलिए अब हम बेस्ट Infographic App के बारें में जानते है।
1. Visme
जब भी Infographic बनाने की बात आती है तो Infographic Maker App में सबसे पहला नाम Visme आता है। Visme में पहले से ही Customized content blocks होते है जिनकी मदद से हम बड़ी आसानी से किसी भी कंटेंट को बिना एडजस्ट करके Infographic सेक्शन को एडिट कर सकते है। इस बात को हम भली भांति समझ सकते है कि जब आपको icon के नीचे आधा इंच की जगह चाहिए होती है तो हमें कितनी परेशानी होती है लेकिन Visme में ऐसी कोई दिक्कत नहीं होती है।
Visme के द्वारा आप Infographics में जैसा बदलाव करना चाहते है आप वो कर सकते है और ऐसा करने में Visme में मौजूद काफी सारे डिज़ाइन आपकी मदद करते है। आइये इसकी कुछ खूबियों के बारे में जानते है।
- Visual Assets
- Data Visualization
- Brand Kit
- Text
- Content Block Library
- Easy Vertical Adjuster
- Team Collaboration
2. VENNGAGE
Infographics बनाने के लिए जब भी बेहतरीन Infographic App की बात आती है तो VENNGAGE का जिक्र जरूर होता है। इस Infographic Maker App के द्वारा आप Infographic के अलग-अलग ग्राफिक डिज़ाइन का इस्तेमाल कर सकते है।
- Virtual Assets– VENNGAGE में बहुत से icon मौजूद है और इनमें आप अपनी जरूरत के अनुसार बदलाव कर सकते है। इसके अलावा इसमें Infographic का बैकग्राउंड रंग बदलने के लिए ऑप्शन भी दिया हुआ है।
- Data Visualization– VENNGAGE visualizing data के लिए आपको बहुत से अलग-अलग विकल्प देता है। इसमें आपके लिए अलग-अलग customizable चार्ट्स और widgets भी है।
- Brand Kit– Brand Kit को सेट करके आप इसे लेफ्ट साइडबार में रख सकते है। इसके अलावा इसमें आप लोगो, कलर palettes और fonts को एक साथ आसानी से एक्सेस कर पाते है।
- Text– सामान्य Text ऑप्शन के अलावा VENNGAGE आपको अलग-अलग स्टाइल के Pre-Designed टेक्स्ट ब्लॉक भी बनाने के ऑप्शन देता है।
3. Canva
Canva भी Infographic बनाने के लिए काफी लोकप्रिय Infographic App है। कुल मिलाकर Canva All-in-one content creation tool है और इसकी गिनती बेस्ट infographic tools में की जाती है। Canva सिर्फ Infographics ही बनाने के लिए आपको सुविधा देता है और इनको मार्केटिंग टेम्पलेट्स सेक्शन में ढूंढना काफी आसान है।
- Virtual Assets– Canva के पास Visual Assets की काफी सारी वैरायटी है, आसान icon से लेकर colorful Illustrations और animated stickers भी Canva में मौजूद है। Canva में बहुत से Icons को आप एडिट कर सकते है जबकि कुछ में आप बदलाव नहीं कर सकते है और अपने ब्रांड के अनुसार आपको सही icon को खोजना होता है।
- Data Visualization– Canva Editor में Data Visualization के लिए बहुत से चार्ट मौजूद होते है। हालांकि Visme aur Venngage की तुलना में ये थोड़े कम होते है।
- Text– Canva में text फीचर के लिए standard editing और pre-designed text की सुविधा उपलब्ध है। इनको Edit और customize करना काफी आसान है।
- Design Details– जब भी आप किसी template को देखना चाहते है भले ही वो infographic हो या कुछ और तो उसके लिए Canva में बहुत से डिज़ाइन details मौजूद है।
4. Piktochart
Piktochart भी एक बेहतरीन Infographic Maker App है। Piktochart की बहुत सी विशेषताएं Visme से मिलती जुलती है और ये ना सिर्फ ब्लॉगर या कंटेंट creator बल्कि बिज़नेस को भी अपनी सर्विस प्रदान करता है। काफी समय से Piktochart, Infographic बनाने के लिए सबके पसंदीदा रहा है।
- Visual Assets– Piktochart में बहुत से Icons और Illustrations की एक अच्छी खासी लिस्ट है। इसके कुछ ग्राफिक के रंगो में तो आप बदलाव कर सकते है जबकि कुछ के रंगों में बिल्कुल भी नहीं।
- Data Visualization– Piktochart में लगभग 15 तरह के चार्ट मौजूद है और इसके काम करने का तरीका काफी हद तक Visme से मिलता जुलता है, इसमें आप या तो डेटा को अपने आप जोड़ सकते है या फिर भी CSV और Google Sheet के द्वारा आप डेटा उपलोड कर सकते है।
- Text– Piktochart में Text बड़ी ही आसान फॉरमेट में उपलब्ध है और ये अलग-अलग स्टाइल के pre-designed text block में उपलब्ध होते है। इनमें बहुत से ब्लॉक में आप बदलाव कर सकते है।
5. Snappa
Snappa के द्वारा आप Infographic डिज़ाइन में अलग-अलग रंगों को जोड़ सकते है, Snappa में ज्यादातर सोशल मीडिया ग्राफ़िक्स टूल होते है लेकिन इसके अलावा इनमें कुछ Infographics भी मौजूद होते है। ये Infographics सामान्यतः बेहद ही सरल होते है और ज्यादातर किसी जानकारी के रूप में या लिस्ट स्टाइल में मौजूद होते है।
- Virtual Assets– रेगुलर shape और कुछ आसान icons के अलावा Snappa में आपको Vector Elements भी मिलते है। इन डिज़ाइन elements को आप किसी भी आकार में बदल सकते है।
- Data Visualization– Snappa में कोई भी Data Visualization टूल नहीं है।
- Text– Snappa में Text options सीमित है और इसमें कोई भी Pre-Designed Text ब्लॉक नहीं होते है।
- Background Remover– Snappa की एक सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसके द्वारा आप Infographics में Background को हटा सकते है।
आज के हमारें इस आर्टिकल में हमने आपको Best Infographic Maker App के बारे में बताने जा रहे है, उम्मीद है कि आपको हमारें इस आर्टिकल से काफी अच्छी जानकारी प्राप्त हुई होगी।