शीर्ष 12 Search Engines Google के अलावा

Rohit Mehta
By Rohit Mehta 76 Views
12 Min Read
Search Engines Other Than Google

जब भी हमें इंटरनेट पर कुछ ढूंढना होता हैं तो हमारें दिमाग में सबसे पहले Google का नाम आता हैं। लेकिन क्यों? क्योंकि Google काफी लंबे समय से काफी ज्यादा लोकप्रिय Search Engine हैं। लोग Google पर बहुत सी चीजें ढूंढते रहते हैं। आज के समय में किसी ऐसे सर्च इंजन का इस्तेमाल करना जो Google से ज्यादा सुरक्षित हो और उसके मुकाबले उसमें ज्यादा फीचर हो, जरुरी हो गया हैं।

चलिए Google के अलावा कुछ और Search Engine के बारें में जानते हैं

- Advertisement -

1. Bing

इस बात में कोई शंका नहीं हैं कि Bing Google के मुकाबले कितना पीछे हैं और भले ही कितने लोग इसका इस्तेमाल कर रहें हो। अगर आप कुछ ट्रांसलेट करना चाहते हैं तो Rich Snippets का इस्तेमाल कीजिए, रुपयों को कन्वर्ट कीजिए, होटल एवं फ्लाइट के बारें में जानकारी प्राप्त कीजिए और भी बहुत कुछ आप इस एप के द्वारा कर सकते हैं।

इसके अलावा इसमें और भी बहुत सारें एडवांस्ड फीचर हैं। Bing में आपकों कुछ भी ढूंढने के लिए विसुअल तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप इसके होमपेज पर जाते हैं तो आपकों यहां बहुत सी तस्वीरें और वीडियो दिखाई देंगे। इसमें और भी ज्यादा एडवांस्ड फीचर हैं जैसेकि स्कोर एवं चुनावों के परिणाम के लिए लिए Machine-Learning Prediction।

- Advertisement -

Bing सर्च इंजन Google के मुकाबले काफी ज्यादा एडवांस्ड हैं, इसमें Object-Intelligence हैं जिसको Image Search में लगाया गया हैं। इसके बाद आप आपने जो-जो इस सर्च इंजन पर ढूंढा हैं उसे आप Collections के रूप में सेव भी कर सकते हैं जो आपके लिए काफी फायदेमंद होता हैं जब आप दुबारा से उस सर्च को ढूंढना चाहते हैं। वेब पर images को सर्च करने के लिए Bing एक बेहतरीन टूल हैं।

2. Yahoo

बीते सालों में Yahoo की लोकप्रियता में काफी कमी आई हैं और ये अब इतना लोकप्रिय नहीं रहा जितना पहले हुआ करता था। Yahoo पर सर्च रिजल्ट Bing के सर्च रिजल्ट जैसे दिखाई देते हैं पर ये उतने मजेदार नहीं हैं। ऐसा भी कहा जाता हैं कि Yahoo सर्च इंजन समाचार, खेल जगत और अर्थजगत की खबरें पाने के लिए बेहतरीन जगह हैं।

- Advertisement -

बीते कुछ वर्षों में लोग अब साइबर सिक्योरिटी को लेकर काफी सजग हो गए हैं क्योंकि पहले के मुकाबले लोग अब ज्यादा Internet-Savvy बन चुके हैं। नीचे हमनें कुछ ऐसे सर्च इंजन के बारें में बताया हैं जो प्राइवेसी को लेकर काफी Concerned हैं।

3. DuckDuckGo

हाल के समय में DuckDuckGo बहुत ज्यादा लोकप्रिय हो गया हैं परंतु फिर भी अमेरिका की सर्च मार्किट में इसका हिस्सा केवल 1% हैं जोकि काफी ज्यादा नहीं हैं।

DuckDuckGo सर्च इंजन ऐसे लोगों के लिए बेहतरीन माना जाता हैं जो प्राइवेट में कुछ ढूंढना चाहते हैं। इसी वजह से कंपनी ने बीते कुछ सालों में बहुत से मार्केट शेयर हासिल किए हैं। पिछले कुछ सालों में ये सर्च इंजन बहुत ज्यादा लोकप्रिय हो गया हैं क्योंकि आप जब भी इस सर्च इंजन पर कुछ सर्च करते हैं तो ये सर्च इंजन आपके द्वारा सर्च की गई जानकारी और आपकी निजी जानकारी को स्टोर नहीं करता हैं।

इसके अलावा यहां Bang सर्च होता हैं। जैसा कि आप जानते हैं कि किस प्लेटफॉर्म पर क्या सर्च करना होता हैं, आप इस फीचर का इस्तेमाल विकिपीडिया, eBay, अमेज़न इत्यादि पर सर्च करने के लिए कर सकते हैं। आपकों महज Bang पर क्लिक करना होगा जिसके बाद सर्च इंजन आपको उस वेबसाइट पर पहुंचा देगा जिसे आप ढूंढ रहें हैं।

4. StartPage

Startpage.com का कहना हैं कि वो दुनिया के सबसे ज्यादा लोकप्रिय प्राइवेट सर्च इंजन हैं। ये एक बहुत बड़ा दावा हैं। उनके इस स्टेटमेंट की वजह से उन्हें बहुत सारी मीडिया attention मिली और इसी के साथ यूरोपियन प्राइवेसी सील के द्वारा उनकी third-party ऑडिट करवाई गई।

वो अपने दावों पर स्थिर रह सकते हैं क्योंकि वो किसी भी तरह का रिकॉर्ड नहीं रखते हैं। No-Logs का मतलब ये हैं कि सर्च इंजन को इस बात की बिल्कुल भी जानकारी नहीं हैं कि उसके यूज़र्स कौन से हैं। उनके पास खुद का I.P एड्रेस नहीं होता हैं जो उन्हें ट्रैक किया जा सकें।

5. Qwant

Qwant का कहना हैं कि वो आपकी प्राइवेसी का सम्मान करते हैं और ये ऐसे लोगों के लिए एक और बेहतरीन विकल्प हैं जो Google का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं और Google के विकल्प की तलाश में होते हैं।

अन्य Privacy-First Search Engine की तरह Qwant नहीं चाहता हैं कि उसके यूज़र्स सर्च करते समय Filter Bubble में ना फंसे। ये Indexing Engine का इस्तेमाल करता हैं और Bing Result की मदद से सुनिश्चित करता हैं कि सर्च रिजल्ट personalized ना हो। आपकों यहां ये जानना होगा कि यूरोपियन प्राइवेसी नियम अमेरिका के प्राइवेसी नियमों से ज्यादा सख्त होते हैं। ऐसा इसलिए हैं क्योंकि ये सर्च इंजन पेरिस में स्थित हैं और यूरोपियन प्राइवेसी कानून अमेरिका के मुकाबले काफी सख्त हैं।

6. Swiss Cows

Swiss Cows यूरोप का एक और ऐसा सर्च इंजन हैं जो यूज़र्स की प्राइवेसी के लिए हमेशा सजग रहता हैं। वो अपने यूज़र्स से तीन वादे करते हैं जो उन्हें Google और अन्य सर्च इंजन का एक बेहतरीन विकल्प बनाते हैं।

  • वो अपने यूज़र्स का कोई भी डेटा स्टोर नहीं करते हैं।
  • वो अपने कंटेंट को काफी महत्वता देते हैं जोकि पूरे परिवार के लिए अच्छी बात हैं।
  • उन्होंने नया सर्च इंजन बनाया हैं जो काफी अच्छा हैं।

बहुत से माता-पिता की यही चिंता होती हैं कि उनके बच्चें इंटरनेट पर क्या सर्च करेंगे और Swiss Cows इस बात को सुनिश्चित करता हैं कि उनका सर्च इंजन हर किसी के इस्तेमाल हेतु सुरक्षित हो।

7. जानिए कैसे चीजों को Encrypt किया जा सकता हैं।

भले ही ये सर्च एन्क्रिप्ट का ये लक्ष्य हो, इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को एन्क्रिप्टेड चीजों को सर्च करने देना हैं। आपकी निजी जानकारी को सुरक्षित रखना काफी महत्वपूर्ण होता हैं ताकि सर्च को ट्रैक किया जा सकें और आपकी निजी जानकारी से लिंक किया जा सकें। Search Encrypt उन सर्च को इंटरसेप्ट करता हैं और उन्हें उसके Privacy-Enchanced सर्च इंजन पर भेजता हैं जिससे कि वो आपका डिफॉल्ट सर्च इंजन बन जाए।

कुछ अन्य विकल्प आपकी history को 30 मिनट से ज्यादा नहीं रखते हैं लेकिन ये ऐसा करता हैं। अगर आप इस बात को लेकर सुनिश्चित नहीं हैं कि ये सर्च इंजन आपके लिए सही हैं या नहीं, तो कृपया उन लोगों से जानिए जिन्होंने Google सर्च इंजन से पूरी तरह इस सर्च इंजन पर आ गए हैं।

8. OneSearch

OneSearch में कुल 6 मुख्य फीचर हैं जो प्राइवेसी focused हैं और OneSearch इसका दावा भी करता हैं।

  • यहां कोई भी कूकीज नहीं होंगी।
  • इस जानकारी को बिल्कुल भी ट्रैक नहीं किया जा सकता कि कितने लोगों ने आपकी साइट या एप का इस्तेमाल किया हैं।
  • यहां कोई सर्च हिस्ट्री नहीं होती हैं।
  • रिजल्ट फिल्टर्ड नहीं होते हैं।
  • किसी के साथ भी आप लिंक शेयर कर सकते हैं वो भी पूर्ण विश्वास के साथ।
  • Encryption शब्द इनके टाइटल में हैं।

इसकी पैरेंट कंपनी Verizon जो Yahoo का भी स्वामित्व रखती हैं तो ये एक अच्छा विकल्प हैं क्योंकि Verizon Yahoo का भी स्वामित्व रखता हैं। इस बात में कोई राज नहीं छिपा हैं कि Yahoo पर कई बार डेटा चोरी और प्राइवेसी mistake के आरोप लग चुके हैं। अगर आप Bing का इस्तेमाल करते हैं तो तो रिजल्ट आपको उस प्लेटफॉर्म से दिखाए जाएंगे जिसका इस्तेमाल आप पहले से कर रहें हैं। OneSearch की ये एक और खास बात हैं कि इसमें आपकों काफी ज्यादा प्राइवेसी मिलती हैं।

9. Give Water

दुनिया के अधिकांश हिस्सों में अभी तक साफ पानी उपलब्ध नहीं हैं और ये काफी बुरी बात हैं।

अगर आप Give Water सर्च इंजन का इस्तेमाल करते हैं और प्लेटफॉर्म के ads पर क्लिक करते हैं तो आप इस मामलें में मदद कर सकते हैं। इसके अलावा आप एक अच्छे ब्राउज़र एक्सटेंशन का इस्तेमाल करके इस अच्छे काम में योगदान दे सकते हैं।

10. Ekoru

जैसे-जैसे लोग हमारें समुद्र और महासागर को होने वाली तबाही के बारें में जानने लगेंगे, एक सर्च इंजन जो एक चैरिटी के द्वारा चलाया जाता हैं वो पूरी दुनिया के लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर सकेंगे। Ekoru का कहना हैं कि जब भी आप Big Blue Ocean Cleanup को सर्च करते हैं तो इसके द्वारा वो पैसे इकट्ठे कर सकते हैं। हर बार जब आप Operation Posidonia को सर्च करते हैं तो आप Group के इस नेक काम के लिए पैसे इकट्ठे करने में मदद करते हैं। इसके सभी सर्वर को चलाने के लिए बिजली Hydroelectricity से आती हैं।

11. YouTube

लोग इस सर्च इंजन का इस्तेमाल हर दिन करते हैं क्योंकि ये दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन हैं। किसी वीडियो, मूवी क्लिप्स, पॉडकास्ट या क्रिएटर्स के द्वारा बनाए गए ओरिजिनल कंटेंट को देखने के लिए आपकों YouTube पर जाना चाहिए। आप Google पर वीडियो सर्च कर सकते हैं लेकिन अगर आप सही कंटेंट को तेजी से ढूंढना चाहते हैं तो आपको सही प्लेटफॉर्म पर जाना चाहिए और उनके सर्च इंजन का इस्तेमाल करना चाहिए।

12. The Unsplash

इस बात से बिल्कुल भी फर्क नहीं पड़ता हैं कि आप अपना अगला ब्लॉग लिखना चाहते हैं, या आप सोशल मीडिया पर इस्तेमाल के लिए बेहतरीन Visuals को ढूंढ रहें हो, या फिर अपनी कंपनी के प्रिंटेड मार्केटिंग मैटेरियल्स के लिए स्ट्राइकिंग फोटो ढूंढ रहे हो। इमेज इस बात पर निर्भर करती हैं कि आप किस तरह business में interect करते हैं। अगर आप स्टॉक images का इस्तेमाल करते हैं तो उसके लिए आपकों काफी ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते हैं।

निष्कर्ष

आपकों यहां समझना होगा कि उनके अल्गोरिथम्स किसी Format specific सर्च ऑपरेशन के लिए किस तरह काम करते हैं क्योंकि ये Google का direct replacement नहीं हैं। बेहतर परिणाम के लिए आपकों ये सुनिश्चित करना होगा कि आपकी साइट अलग-अलग सर्च इंजन के हिसाब से सेट अप हो।

TAGGED:
Share This Article
x