सभी Google ब्लॉगर यूज़र्स इस बात को सुनकर काफी प्रसन्न होंगे कि कंपनी ने ब्लॉग्स पर HTTPS को कस्टम डोमेन के साथ एक्टिवेट करने का फीचर जोड़ दिया हैं। ब्लॉगर HTTPS आपके ब्लॉग्स को SSL सर्टिफिकेट का इस्तेमाल करने की सुविधा देता हैं जो इसे काफी सुरक्षित बनाता हैं।
आपके ब्लॉग एवं आपके यूज़र्स के बीच कनेक्शन को ब्लॉगर SSL के द्वारा सुरक्षित बनाया जाता हैं। आपके ब्लॉग के विज़िटर्स एवं रीडर्स आपके ब्लॉग को HTTP की बजाय HTTPS सिक्योर कनेक्शन की मदद से एक्सेस कर पाएंगे। पहले इस फीचर का इस्तेमाल केवल उन ब्लॉग्स के लिए किया जा सकता था जो ब्लॉग्स्पॉट subdomain पर होस्ट किये जाते थे। ब्लॉगर के लिए SSL सर्टिफिकेट कस्टम डोमेन यूज़र्स के लिए किसी सपने पूरे होने के जैसा हैं।
सबसे पहले हम SSL सर्टिफिकेट के बारें में जानते हैं। फिर हम ये जानेंगे कि कैसे आप ब्लॉगर के लिए HTTPS कस्टम डोमेन प्राप्त कर सकते हैं।
SSL सर्टिफिकेट क्या होता हैं?
जब किसी वेबसाइट की पहचान SSL सर्टिफिकेट के द्वारा सत्यापित की जाती हैं तो यूजर और वेबसाइट के बीच एक सुरक्षित कनेक्शन स्थापित किया जा सकता हैं। सिक्योरिटी प्रोटोकॉल SSL वेब सर्वर और ब्राउज़र के बीच एक एन्क्रिप्टेड लिंक बनाता हैं। ग्राहकों की निजी जानकारी और ऑनलाइन ट्रांसेक्शन को सुरक्षित बनाए रखने के लिए बिजनेस एवं ऑर्गनाइजेशन को अपनी वेबसाइट पर SSL सर्टिफिकेट जरूर इंस्टॉल करना चाहिए। जब किसी वेबसाइट को ये लगता हैं कि उन पर SSL सर्टिफिकेट इंस्टॉल हैं लेकिन अगर ब्राउज़र उसे वेरीफाई नहीं कर पाता हैं तो चेतावनी संदेश वेबसाइट पर दिखाई देता हैं।
Custom Domain के साथ Blogger Blog पर HTTPS को इंस्टॉल करने के लिए स्टेप्स
Step 1- सबसे पहले अपने ब्लॉगर प्रोफ़ाइल को लॉग-इन कीजिए।
Step 2- अब इस बात का फैसला कीजिए कि आप किस ब्लॉग पर HTTPS का इस्तेमाल करना चाहते हैं।
Step 3- बाएं पैनल में सेटिंग को सेलेक्ट करना हैं।
Step 4- पेज के नीचे की तरफ HTTPS एरिया को ढूंढिए।
Step 5- अब HTTPS को इनेबल कीजिये।
Step 6- अब आपके ब्लॉग की सिक्योरिटी HTTPS प्रोटोकाल का इस्तेमाल करते हुए इनेबल हो चुकी हैं। आपके विजिटर सुरक्षित HTTPS कनेक्शन के द्वारा आपके ब्लॉग को सीधे रूप से देख सकते हैं।
Blogger पर HTTPS को enable करने के बाद कुछ चीजों को ठीक करने की आवश्यकता हैं
SSL सर्टिफिकेट का इस्तेमाल करने के बाद ये बिल्कुल संभव हैं कि कुछ मिक्स कंटेंट हो। अलग-अलग तरह के कंटेंट HTTPS और Non-HTTPS लिंक और इमेज का इस्तेमाल अपने ब्लॉग पोस्ट एवं वेब पेज पर कर सकते हैं।
- अपने ब्लॉग को देखने के लिए Google Chrome का इस्तेमाल कीजिए।
- Javascript console टैब को खोलने के लिए Ctrl+Shift+J दबाइये।
- ये मिश्रित कंटेंट राइटिंग के लिए उपयुक्त हैं।
ऐसा समझा जाता हैं कि पेज https://your custom domain.tld ने असुरक्षित स्क्रिप्ट को http://some-url>/script.js से रिक्वेस्ट किया हैं जिसका परिणाम मिक्स्ड कंटेंट हैं। कंटेंट को HTTPS से प्रदान किया जाना चाहिए क्योंकि रिक्वेस्ट रिजेक्ट हो जाती हैं।
- समस्याओं को दूर करने के लिए Google Blogger हेल्प पेज पर विजिट कीजिए
आपकों अपने ब्लॉग पोस्ट्स को अपडेट करना होगा ताकि आप मिक्स्ड कंटेंट वार्निंग को ठीक कर पाए। कृपया ऐसा अपनी सभी फोटो और लिंक एक्सटर्नल और इंटरनल दोनों के लिए कीजिये जो uploaded हो चुके हैं।
निष्कर्ष
दुनिया जानती हैं कि अगर आपकी वेबसाइट पर SSL सर्टिफिकेट हैं तो आपकी वेबसाइट authentic हैं और उस पर कोई भी फिशिंग आक्रमण नहीं हो सकता हैं। किसी भी वेबसाइट के लिए दो सबसे महत्वपूर्ण विषय अपने ग्राहकों की निजी जानकारी को सुरक्षित रखना और उनका विश्वास बनाए रखना होता हैं। जैसेकि SSL सर्टिफिकेट को हासिल करना काफी आसान हैं और ऐसा ना करने की कोई वजह नहीं हैं।