अक्षय कुमार की ‘Kehl Khel Mein’ जादू नहीं चला, जॉन अब्राहम की ‘Vedaa’ से पिछड़ी

Rohit Mehta
By Rohit Mehta 36 Views
2 Min Read
Khel Khel Mein Vs Vedaa
(Image Source: Social Media Sites)

15 अगस्त को तीन बड़ी फिल्मों ने सिनेमाघरों में दस्तक दी: ‘स्त्री 2’, ‘खेल खेल में’, और ‘वेदा’। ‘स्त्री 2’ ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी, जबकि ‘खेल खेल में’ और ‘वेदा’ के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली।

अक्षय कुमार की ‘खेल खेल में’ और जॉन अब्राहम की ‘वेदा’ के बीच मुकाबला जारी है, और देखना होगा कि बॉक्स ऑफिस पर कौनसी फिल्म बाजी मारती है। Sacnilk.Com के अनुसार, अक्षय की फिल्म ‘खेल खेल में’ ने पहले दिन केवल 5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जबकि फिल्म के निर्माता इससे अधिक की उम्मीद कर रहे थे।

- Advertisement -

फिल्म की कास्ट में अक्षय कुमार के साथ वाणी कपूर, तापसी पन्नू, आदित्य सील, प्रज्ञा जायसवाल, और फदरीन खान नजर आ रहे हैं। इससे पहले अक्षय कुमार की ‘सरफिरा’ और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थीं, और ‘खेल खेल में’ से भी ज्यादा उम्मीदें नहीं जुटा पाई।

वहीं, जॉन अब्राहम और शरवरी वाघ की ‘वेदा’ की कहानी ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। मेजर अभिमन्यु कंवर की कहानी पर आधारित इस फिल्म को निखिल आडवाणी ने डायरेक्ट किया है और इसे दर्शकों से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। Sacnilk.Com के अनुसार, ‘वेदा’ ने पहले दिन 6.52 करोड़ रुपये की कमाई करके अक्षय की फिल्म को पीछे छोड़ दिया है।

- Advertisement -
Share This Article
x