Vaani kapoor, ‘वार’ फेम एक्ट्रेस ने साल 2013 में ‘शुद्ध देसी रोमांस’ से अपनी बॉलीवुड की जर्नी शुरू की थी और अब वाणी कपूर को इंडस्ट्री में 11 साल हो चुके है। जिसमें उन्होंने कुल सात फिल्मे करी है, जिनमें से है एक ओटीटी पर रीलीज हुई और तीन थियेटर में रिलीज हुई पर असफल रही।
15 अगस्त को एक्ट्रेस की फिल्म ‘खेल खेल में’ रीलीज हुई, जो की थिएटर्स में सफल नहीं हो पाई। डायरेक्टर मुदसार अजीज के निर्देशन में बनी फिल्म एक कॉमेडी ड्रामा है। इस में अक्षय कुमार और वाणी कपूर के साथ लीड रोल में फरीदा खान, तपसी पन्नू, एमी विर्क, प्रज्ञा जायसवाल और आदित्य सील जैसे कलाकार थे।
फिल्म के फ्लॉप होने के बीच Vaani kapoor ने बताया है कि वह ऐसी सिचुएशन से कैसे डील करती है।
Vaani kapoor कैसे करती हैं ऐसी परिस्थिति का सामना:
हिंदुस्तान टाइम्स के साथ अपने हाल में हुए इंटरव्यू में Vaani Kapoor ने फिल्म के फ्लॉप होने पर बोला कि, “यह कुछ ऐसा है जो मैं अपनी जिंदगी में सीख रही हूं। किसी चीज से इतना ज्यादा न जुड़ना और आप इससे सीखते हैं। इससे अच्छाई लें, उसका महत्व समझें और फिर बस कोशिश करें। अगर ऐसा है तो मैं यह भी देखती हूं कि मेरी तरफ से क्या गलती हुई है।”
Vaani Kapoor ने आगे कहा, “आपके पास जहाज का कप्तान होता है जो अंतिम निर्णय लेता है। फिल्म एडिट टेबल पर भी बनती है। बैकग्राउंड स्कोर होता है। अन्य लोग और किरदार होते हैं। इसलिए यह सब सिर्फ आपके कंधों पर नहीं होता। मैं आमतौर पर सब कुछ अपने ऊपर ले लेती हूं, लेकिन मैंने इससे थोड़ा अलग होने की कोशिश की है। अगर यह असफल होता है, तो मैं इसे अपने हिसाब से लेने की कोशिश करती हूं।”
Vaani kapoor के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
‘खेल खेल में’ के बाद Vaani Kapoor अब नवजोत गुलाटी की आने वाली फिल्म ‘बदतमीज गिल’ में नजर आएंगी। यह फिल्म मॉडर्न एरा ड्रामा होगी, जो बरेली और लंदन से जुड़ी कहानी दिखाने को मिलने वाली है। फिल्म में वाणी कपूर के साथ अपारशक्ति खुराना भी दिखाए देंगे जो वाणी के भाई का रोल निभाएंगे। इसके साथ ही वह ‘रेड 2’ में अजय देवगन के साथ भी दिखाई देंगी।