Sanam Teri Kasam Sequel: हर्षवर्धन और मावरा नहीं होंगे शामिल, जानें नई अपडेट

Shubham Chauhan
By Shubham Chauhan - Intern 9 Views
3 Min Read
Sanam Teri Kasam Sequel
(Image Source: Social Media Sites)

Bollywood फिल्मस की बात हो और रोमांस न हो यह तो हो ही नहीं सकता। बिना रोमांस के तो मानो जैसे Bollywood की फिल्म्स एक दम अधूरी है। इस साल कई रोमाटिक मूवीज सिनेमा घरों में दुबारा से रिलीज हुई, वही कुछ हिट मूवीज के सीक्वल भी रिलीज होने को है।

हाल ही में ही 2018 की हिट फिल्म स्त्री का पार्ट 2 रिलीज हुआ, वही पुष्प 2 भी बॉक्स ऑफिस में जल्द ही रिलीज बॉक्स ऑफिस में धूम मचाने वाली है। मूवीज के सीक्वल रिलीज की लिस्ट में एक और मूवी का नाम जुड़ने जा रहा है। 2016 में रिलीज हुई हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की ‘Sanam Teri Kasam’ का सीक्वल बनने की चर्चा शुरु हो गई है।

- Advertisement -

‘Sanam Teri Kasam’ ने हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की लव स्टोरी दिखाई गई, जो भले ही बॉक्स ऑफिस में इतना कमाल न कर पाई हो पर ओटीटी प्लेटफार्म और टीवी में मूवी के अपना अलग ही फैंबेस बना दिया है। अब फिल्म के सीक्वल बनने की खबर आ रही है, जिस में अलग स्टार कास्ट होगी। सूत्रों ने बताया की मेकर्स ने फिल्म के लिए एक नए पेयर की कास्टिंग के लिए ऑडिशन शुरू कर दिया है। मेकर्स का कहना है की इस बार वे नए चेहरों के साथ एक नई लव स्टोरी को दिखाना चाहते हैं।

‘Sanam Teri Kasam 2’ नहीं होगा फिल्म का नाम

Sanam Teri Kasam‘ के निर्माता ने लीड रोल के लिए कास्टिंग शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक, निर्माता एक ऐसी एक्ट्रेस की तलाश कर रहे हैं जो गाना गा सके और उसका चेहरा और वाइब पूरी तरह से एक गायक की तरह हो, जिसकी उम्र 10 से 20 साल के बीच हो। इसी के साथ खबर ये है भी है कि फिल्म का नाम ‘Sanam Teri Kasam 2’ की जगह जानम तेरी कसम ‘Jaanam Teri Kasam’ होने वाला है। 2016 में रिलीज़ हुई ‘Sanam Teri Kasam’ की बात करे तो इसे राधिका राव और विनय सप्रू ने लिखा था। दीपक मुकुट ने निर्मित किया, जिसमें अनुराग सिन्हा, मनीष चौधरी, मुरली शर्मा और सुदेश बेरी भी शामिल थे।

- Advertisement -
Share This Article
x