Kangana Ranaut ने Jaya Bacchan को लेकर दिया हैरान कर देने वाला बयान: कहा “मुझे अच्छा लगता हैं जब संसद में फिल्म इंडस्ट्री की बात करती है”

Shubham Chauhan
By Shubham Chauhan - Intern 2 Views
3 Min Read
Kangana Ranaut Gave A Shocking Statement About Jaya Bacchan
(Image Source: Social Media Sites)

क्वीन फैम्ड ऐक्ट्रेस Kangana Ranaut अपने बेबाक अंदाज के लिए फैंस के बीच चर्चा का विषय बनी रहती है। Kangana Ranaut अपनी बात रखने से पीछे नहीं हटती और जो उनको कहना होता है वो सोशल मीडिया या फिर न्यूज चैनल्स में पूरी निडरता के साथ कहती है। अब एक बार फिर उन्होंने कुछ ऐसा कहा है की दोबारा Kangana Ranaut न्यूज की हेडलाइन में छा चुकी है।Kangana Ranaut का विवादित बयान

Kangana Ranaut और जया बच्चन के बीच की कॉन्ट्रोवर्सी के बारे में आप सब जानते ही होंगे। अक्सर जया बच्चन पर अपने शब्दों से प्रहार करने वाली Kangana ने इस बार उनके बारे में कुछ ऐसा कह दिया है, जिससे सुनने के बाद सब हैरान हो चुके है। इनके बीच शब्दों का वार तब शुरू हुआ, जब जया ने ऐक्ट्रेस पर बातों ही बातों में बॉलीवुड को बुरा भला कहने के लिए खरी-खोटी सुनाई थी। तब क्वीन की एक्ट्रेस ने भी उन्हें इसका मुंहतोड़ जवाब दिया था।

- Advertisement -

एक इंटरव्यू के दौरान कंगना ने जया बच्चन के उस बयान पर टिप्पणी की थी, जिसमें उन्होंने पति के नाम से संबोधित किए जाने पर आपत्ति जताई थी। अब एक बार फिर ‘इमरजेंसी’ एक्ट्रेस ने बॉलीवुड की इस दिग्गज अदाकारा पर कमेंट किया है, लेकिन कहानी में एक ट्विस्ट है।

Kangana Ranaut की जाया बच्चन में टिप्पणी

न्यूज 18 चौपाल में Kangana Ranaut से जया बच्चन को लेकर सवाल किया। इस पर एक्ट्रेस ने कहा, ”जया बच्चन हमारी फिल्म इंडस्ट्री की यशस्वी अभिनेत्री हैं। वह अपने गुस्सैल स्वभाव के लिए जानी जरूर जाती हैं, लेकिन 70 के दशक में उन्होंने गुड्डी जैसी फिल्म की और महिला सशक्तिकरण का मैसेज दिया। वह इंडस्ट्री की इज्जतदार अभिनेत्रियों में से एक हैं।”

- Advertisement -

एक्ट्रेस ने आगे कहा, ”मुझे अच्छा लगता है, जब वह संसद में फिल्म इंडस्ट्री का प्रतिनिधित्व करती हैं। वह उन चुनिंदा अभिनेत्रियों में से हैं, जिन्होंने इंडस्ट्री में अपने टैलेंट का क्राफ्ट दिखाया है।’’

इमरजेंसी’ के इंतजार में फैंस

बता दें कि 6 सितंबर को कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी रिलीज होने वाली थी, लेकिन सेंसर बोर्ड से तीन कट मिलने के बाद भी ये मूवी रिलीज न हो सकी। अब ऑडियंस को फिल्म की नई रिलीज डेट का इंतजार है, जिसका एक्ट्रेस जल्द ही एलान करेंगी।

- Advertisement -
Share This Article
x