Bigg Boss के एक्स कंटेस्टेंट Ajaz Khan के ऑफिस से हुई ड्रग्स बरामत, जल्द ही होगी पूछ ताछ

Shubham Chauhan
By Shubham Chauhan - Intern 1 View
3 Min Read
Ajaz Khan
Ajaz Khan

बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े लोगो के घरों या ऑफिसों से ड्रग्स मिलना अब आम बात हो गई है और एक कारण ये भी हैं जिस वजह से बॉलीवुड इंडस्ट्री हमेशा सुर्खियों में रहती है। हाल ही में, अभिनेता Ajaz Khan का नाम इस मामले में सामने आया है।

बॉलीवुड और टीवी के जाने माने एक्टर Ajaz Khan अक्सर ही कुछ न कुछ वजहों से न्यूज की हेडलाइन में छाया रहते है। कभी उनकी लड़ाई सुर्खियां बटोरती है तो कभी उनका विवादित बयान। और अब ड्रग्स के मामले में इनका नाम आया हैं जिस वजह से अब सारे ही लोगो की नजर इन में टिकी हुई हैं। रिपोर्ट्स के माने तो इन्हे जल्द ही पूछ-ताछ के लिए बुलाया जाएगा।

- Advertisement -

Ajaz Khan के ऑफिस से मिले ड्रग्स

दरअसल, हाल ही में Ajaz Khan के स्टाफ सूरज गौड़ नारकोटिक्स ब्यूरो ने गिरफ्तार कर लिया है। उन पर यूरोपीय देश से MDMA ड्रग्स मंगाने का आरोप लगा है। यही नहीं, Ajaz Khan के ऑफिस पर छापा भी मारा गया है। छापेमारी में एक्टर के ऑफिस में 100 ग्राम एमडीएमए से भरा पार्सल बरामद किया गया है, जिसकी कीमत करीब 30 लाख रुपये बताई जा रही है।

स्पेशल इंटेलीजेंस एंड इन्वेस्टिगेशन ब्रांच ऑफिसर ने कहा, “हम मामले में एजाज की संलिप्तता की जांच करेंगे और उनके फोन रिकॉर्ड की जांच करेंगे।” पर जब कस्टम विभाग ने अंधेरी के वीरा देसाई रोड पर स्थित उनके ऑफिस पर छापा मारा, तब बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट वहां मौजूद नहीं थे।

- Advertisement -

एक्टर के स्टाफ पर नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और बुधवार को उसे अदालत में पेश किया गया।

जल्द ही होगी एक्टर से पूछ ताछ

एक कस्टम अधिकारी ने ऑपरेशन के बारे में जानकारी देते हुए कहा, “विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर हमने एयर कूरियर के माध्यम से आए एक संदिग्ध पार्सल को हिरासत में लिया था। खोलने पर हमने पाया कि इसमें लगभग 100 ग्राम एमडीएमए था, जिसकी व्यावसायिक मात्रा 30 लाख रुपये है।

- Advertisement -

आगे की जांच जारी है।” पर अभी तक एक्टर ने इसको लेकर कोई रिएक्शन नहीं दिया है। पर Ajaz Khan के लिए यह कोई नई बात नहीं हैं, वे पहले भी ड्रग्स के कैसे में फंस चुके हैं। बात दे की 2021 में Ajaz khan एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था और 2023 में ही उन्हें जमानत मिल गई थी।

Share This Article
x