Sushant Singh Rajput के घर में Adah Sharma को महसूस होता है प्रेत का साया? एक्ट्रेस ने महीनों बाद दिया जवाब

Savitri Mehta
By Savitri Mehta - News Writer 1 View
3 Min Read
Adah Sharma Feels The Shadow Of A Ghost In Sushant Singh Rajput's House
(Image Source: Social Media Sites)

Adah Sharma On Sushant Singh Rajput: अदा शर्मा (Adah Sharma) कुछ महीने पहले दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के मुंबई स्थित घर में शिफ्ट हो गई थीं, जहां कुछ साल पहले उनका शव मिला था। इस कदम के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल किया गया। कई लोगों ने उन पर पब्लिसिटी के लिए सुशांत का नाम इस्तेमाल करने का आरोप लगाया।

हाल ही में, अदा ने एक इंटरव्यू में इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी और कहा, “एक एक्टर और एक व्यक्ति के तौर पर, हर बात का जवाब देना मुमकिन नहीं है। हम सभी के जीवन में बहुत सारी चीजें होती हैं जिन पर ध्यान देना जरूरी होता है। यह एक आजाद देश है और हर किसी को अपनी राय रखने का हक है। अगर लोग कुछ महसूस करते हैं, तो उन्हें वह कहने का पूरा हक है।”

- Advertisement -

उन्होंने यह भी कहा, “मैं यहां किसी को यह साबित करने नहीं आई हूं कि मैं एक अच्छी इंसान हूं या किसी को सफाई देने नहीं आई हूं। मैंने वही किया जो मुझे सही लगा। मैं खुद को जानती हूं और अपने फैसलों पर गर्व है। जैसे मैं दूसरों को बदलने की कोशिश नहीं करती, वैसे ही मैं खुद को भी नहीं बदलूंगी। मुझे यहां का माहौल बेहद पसंद है और मैं इस घर में पूरी तरह से एडजस्ट हो गई हूं।”

इस साल की शुरुआत में अदा ने बॉम्बे टाइम्स को बताया था कि वह सुशांत के बांद्रा स्थित फ्लैट (Mont Blanc Apartment) में शिफ्ट हो गई थीं। उन्होंने कहा, “मैं चार महीने पहले यहां शिफ्ट हुई थी। मैं हमेशा पाली हिल (Bandra) में रही हूं, लेकिन यह पहली बार है जब मैंने वह जगह छोड़ी। मैं वाइब्स को लेकर बहुत संवेदनशील हूं, और इस घर ने मुझे पॉजिटिव वाइब्स दी हैं। मुझे ऐसे घर पसंद हैं जहां से नजारा अच्छा हो और पक्षियों को खिलाने के लिए जगह हो।”

- Advertisement -

सुशांत के घर में अपने अनुभव के बारे में पूछे जाने पर अदा ने कहा, “मुझे यहां कई तरह की भावनाएं महसूस हुई हैं, लेकिन लोग हमेशा मुझसे डर या डरावनी चीजों के बारे में सवाल करते हैं। मैं मानती हूं कि यह सही नहीं है। सुशांत बहुत ही प्रतिभाशाली अभिनेता थे, और उनकी पहचान उनके दमदार किरदारों से है।”

Share This Article
x