आमिर खान ने लॉन्च किया अपना YouTube Channel, फैंस को दिया बड़ा सरप्राइज

Editorial Team
2 Min Read
Aamir Khan Launched His Youtube Channel, Gave A Big Surprise To Fans
(Image Source: Social Media Sites)

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट Aamir Khan ने अपने फैंस को एक बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने अपना आधिकारिक YouTube Channel लॉन्च कर दिया है, जिससे उनके प्रशंसक अब सीधे उनसे जुड़ सकेंगे। आमिर खान का यह कदम उनके चाहने वालों के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं है।

Aamir Khan YouTube Channel

आमिर खान हमेशा अपनी अनोखी और नई रणनीतियों के लिए जाने जाते हैं। इस बार भी उन्होंने डिजिटल दुनिया में कदम रखते हुए अपने फैंस को चौंका दिया। उनके चैनल पर जल्द ही खास कंटेंट देखने को मिलेगा, जिसमें उनके प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई बातें शामिल होंगी।

- Advertisement -

फैंस ने किया शानदार रिस्पॉन्स

आमिर खान के चैनल के लॉन्च होते ही फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। कुछ ही घंटों में चैनल पर हजारों सब्सक्राइबर जुड़ गए। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर #AamirKhan, #YouTubeChannel ट्रेंड करने लगे।

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आमिर का नया कदम

बॉलीवुड सितारों में डिजिटल प्लेटफॉर्म की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है। इससे पहले Salman Khan, Shah Rukh Khan, और Alia Bhatt जैसे बड़े सितारे भी अपने यूट्यूब चैनल लॉन्च कर चुके हैं। अब आमिर खान के इस कदम से उनके फैंस और भी ज्यादा एक्साइटेड हैं।

- Advertisement -

क्या होगा खास?

आमिर खान के यूट्यूब चैनल पर उनके मूवीज़ के बिहाइंड द सीन, व्लॉग्स, इंटरव्यू और एक्सक्लूसिव कंटेंट शेयर किए जाएंगे। इससे न सिर्फ फैंस उनके करीब आएंगे, बल्कि उन्हें एक नया प्लेटफॉर्म भी मिलेगा जहां वह सीधे आमिर से जुड़ सकेंगे।

Share This Article
x