अदा शर्मा का शिव तांडव वीडियो वायरल, फैन्स बोले- ‘असली सनातनी’

Savitri Mehta
By Savitri Mehta - News Writer 13 Views
3 Min Read
Ada Sharma's Shiv Tandava Video Goes Viral, Fans Say 'real Sanatani'
(Image Source: Social Media Sites)

बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा (Ada Sharma) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है, जिसमें वह नटराज (Nataraj Pose) की मुद्रा में शिव तांडव (Shiv Tandav) गाती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को देखकर फैन्स उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं और उन्हें ‘असली सनातनी’ कह रहे हैं।

शिवरात्रि से पहले अदा शर्मा का वीडियो छाया

महादेव के भक्तों को महाशिवरात्रि (Maha Shivratri 2025) का बेसब्री से इंतजार है, और इस बीच बॉलीवुड सितारे भी इसमें पीछे नहीं हैं। अदा शर्मा (Ada Sharma) का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह भगवान शिव की नटराज मुद्रा (Nataraj Pose) में दिख रही हैं और शिव तांडव (Shiv Tandav) गा रही हैं।

- Advertisement -

फैन्स ने उनकी भक्ति को देखकर उन्हें ‘असली सनातनी’ बताया है। गौरतलब है कि अदा शर्मा पहले भी कई बार इंस्टाग्राम पर अपने शिव तांडव के वीडियो पोस्ट कर चुकी हैं, लेकिन इस बार यह वीडियो शिवरात्रि से पहले ही धूम मचा रहा है।

तमिल ब्राह्मण परिवार से आती हैं अदा शर्मा

38 से ज्यादा बॉलीवुड (Bollywood) और ओटीटी (OTT) प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रह चुकीं अदा शर्मा (Ada Sharma) का जन्म एक तमिल ब्राह्मण परिवार (Tamil Brahmin Family) में हुआ है। वह भगवान शिव में गहरी आस्था रखती हैं और अक्सर धार्मिक तस्वीरें व वीडियो शेयर करती रहती हैं।

- Advertisement -

हाल ही में अदा ने समुद्र किनारे शंकर अवतार (Shankar Avatar) में कुछ तस्वीरें पोस्ट की थीं, जिसमें वह हाथ में शंख (Shankh) और बगल में त्रिशूल (Trishul) लिए खड़ी थीं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने ‘हर हर महादेव’ लिखा, जिस पर फैन्स ने उन्हें ‘सनातनी हीरोइन’ कहकर सराहा।

अदा शर्मा की सुपरहिट फिल्में

अदा शर्मा (Ada Sharma) ने 2023 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ (The Kerala Story) में दमदार अभिनय किया था। इससे पहले उन्होंने 2008 में फिल्म ‘1920’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

- Advertisement -

इसके बाद उन्होंने ‘फिर’ (Phhir), ‘हम हैं राही कार के’ (Hum Hai Raahi Car Ke), ‘हर्ट अटैक’ (Heart Attack), ‘हंसी तो फंसी’ (Hasee Toh Phasee) जैसी फिल्मों में काम किया। अदा सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि साउथ इंडियन सिनेमा (South Indian Cinema) में भी सुपरहिट फिल्में दे चुकी हैं।

ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म पर भी अदा की एक्टिंग को खूब पसंद किया जाता है। उनकी वेब सीरीज ‘सनफ्लॉवर’ (Sunflower) में उनके किरदार को दर्शकों ने खूब सराहा था।

Share This Article
x