Sanam Teri Kasam के बाद Harshvardhan Rane की नई फिल्म ‘Deewaniyat’ का ऐलान

Savitri Mehta
By Savitri Mehta - News Writer
3 Min Read
After Sanam Teri Kasam, Harshvardhan Rane's New Film 'deewaniyat' Announced
(Image Source: Social Media Sites)

Harshvardhan Rane: बॉलीवुड एक्टर हर्षवर्धन राणे (Harshvardhan Rane) के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। सुपरहिट फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ (Sanam Teri Kasam) के बाद एक्टर जल्द ही एक और इंटेंस लव स्टोरी लेकर आने वाले हैं। हाल ही में उनकी नई फिल्म ‘दीवानियत’ (Deewaniyat) का ऐलान कर दिया गया है।

Sanam Teri Kasam की री-रिलीज से मिली नई पहचान

बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बना चुके Harshvardhan Rane इस साल धमाल मचाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हाल ही में उनकी फिल्म ‘Sanam Teri Kasam’ को फिर से सिनेमाघरों में रिलीज किया गया, जिसे दर्शकों ने जबरदस्त रिस्पॉन्स दिया। इस फिल्म की री-रिलीज के बाद हर्षवर्धन को पहले से ज्यादा प्यार मिल रहा है। इस सफलता के बाद अब एक्टर ने अपने फैंस को एक और बड़ा सरप्राइज दिया है।

- Advertisement -

क्या है Harshvardhan Rane की नई फिल्म ‘Deewaniyat’?

हर्षवर्धन राणे की नई फिल्म ‘Deewaniyat’ एक इंटेंस म्यूजिकल लव स्टोरी होने वाली है। फिल्म को मिलाप जावेरी (Milap Zaveri) ने लिखा और डायरेक्ट किया है। वहीं, इस फिल्म को ‘The Sabarmati Report’ के मेकर्स प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म में प्यार, दिल टूटने और संगीत की एक दिलचस्प कहानी देखने को मिलेगी, जो दर्शकों को भावुक कर देगी।

दमदार डायलॉग्स के साथ हुआ फिल्म का ऐलान

फिल्म का अनाउंसमेंट वीडियो भी रिलीज कर दिया गया है, जिसमें हर्षवर्धन राणे एक बेहद इमोशनल डायलॉग बोलते नजर आ रहे हैं—
👉 “तेरे लिए मेरा प्यार, तेरा भी मोहताज नहीं है। ये मरते दम तक रहेगा, सिर्फ आज नहीं है। तू दिल तोड़ भी देगी, तो दिल का हर टुकड़ा तेरे लिए धड़केगा। ये इश्क सिर्फ चिंगारी नहीं है, ये आग बनकर भड़केगा…”

- Advertisement -

इस वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म एक वन-साइडेड लव स्टोरी होगी, जिसमें एक बदनसीब दीवाने की दीवानगी देखने को मिलेगी।

‘Deewaniyat’ कब होगी रिलीज?

जब अनाउंसमेंट वीडियो इतना इंटेंस है, तो फिल्म कितनी शानदार होगी, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। फैंस बेसब्री से जानना चाहते हैं कि ये फिल्म कब रिलीज होगी? बता दें, हर्षवर्धन राणे की ‘Deewaniyat’ साल 2025 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

- Advertisement -
Share This Article
x