Aishwarya Rai का नया पोस्ट: तलाक की अफवाहों को दिया करारा जवाब, फैंस बोले- ‘सब ठीक हो गया’

Marriage Anniversary पर शेयर की फैमिली फोटो, Aish-Abhishek के बीच सब ठीक है!

Editorial Team
1 View
3 Min Read
Aishwarya Rai's New Post Gave A Befitting Reply To Divorce Rumors
(Image Source: Social Media Sites)

Bollywood की मशहूर एक्ट्रेस Aishwarya Rai (ऐश्वर्या राय) एक बार फिर चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर उनका नया Instagram पोस्ट सामने आते ही फैंस खुशी से झूम उठे। वजह है उनके और Abhishek Bachchan (अभिषेक बच्चन) के तलाक की लगातार उड़ रही अफवाहें, जिन्हें ऐश्वर्या ने एक प्यारी सी फैमिली फोटो शेयर कर पूरी तरह खारिज कर दिया है।

20 अप्रैल को इस खूबसूरत कपल की वेडिंग एनिवर्सरी थी। इसी मौके पर Aishwarya Rai ने अपनी और Abhishek की बेटी Aaradhya (आराध्या) के साथ एक लेटेस्ट फोटो पोस्ट की, जिसने सबका दिल जीत लिया।

- Advertisement -

Aishwarya ने फैमिली फोटो से दिया जवाब

Aishwarya Rai ने जो फोटो शेयर की है उसमें वो Abhishek Bachchan और बेटी Aaradhya के साथ नजर आ रही हैं। हालांकि कुछ लोग इसे पुरानी फोटो समझ रहे थे, लेकिन फोटो में Aishwarya और Aaradhya की नई ड्रेस और Abhishek का नया स्टाइलिश चश्मा बता रहा है कि ये तस्वीर ताजा है। फोटो का बैकग्राउंड भी पहले की फोटो से बिल्कुल अलग है, जिससे साफ होता है कि यह नई तस्वीर है।

Anniversary पर Aish ने शेयर की फोटो, लोगों ने जताया प्यार

इस फोटो के कैप्शन में Aishwarya Rai ने सिर्फ एक व्हाइट हार्ट इमोजी शेयर किया, लेकिन इस सिंपल इशारे ने सबकुछ कह दिया। फैन्स ने भी इस पोस्ट पर जमकर प्यार बरसाया। एक यूजर ने लिखा, “OMG! Queen ने पोस्ट किया!” तो दूसरे ने लिखा, “आप दोनों को एनिवर्सरी की ढेर सारी शुभकामनाएं।”

- Advertisement -

फैंस बोले- ‘फाइनली सब ठीक हो गया’

एक यूजर ने कहा, “कौन था वो जो तलाक की अफवाहें फैला रहा था?” तो एक और ने मजाकिया अंदाज़ में लिखा, “Abhishek के चश्मे का कलर Aishwarya की लिपस्टिक से मैच कर रहा है।” फैन्स का यही प्यार और कमेंट्स ये साबित करते हैं कि लोग इस कपल को साथ देखना कितना पसंद करते हैं।

बिना कुछ कहे, Aish ने सब कह दिया

Aishwarya Rai का ये पोस्ट इस बात का सबूत है कि उनके और Abhishek Bachchan के बीच सबकुछ ठीक है। फैन्स भी राहत की सांस लेते नजर आ रहे हैं। जहां एक तरफ अफवाहों का बाजार गर्म था, वहीं Aishwarya की ये एक तस्वीर सब पर भारी पड़ गई।

- Advertisement -
Share This Article