आलिया भट्ट के वर्कआउट वीडियो ने मचाया धमाल, फैंस बोले – ‘Prabhas’ के साथ ‘Fauji’ की तैयारी शुरू!

Savitri Mehta
By Savitri Mehta - News Writer 14 Views
2 Min Read
Alia Bhatt's Workout Video Created A Stir, Fans Said Preparation For 'fauji' Started With 'prabhas'!
(Image Source: Social Media Sites)

Alia Bhatt Workout Video: सोशल मीडिया पर ‘Alia Bhatt’ का वर्कआउट वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म ‘Fauji’ में ‘Prabhas’ के साथ काम करने के लिए तैयारी कर रही हैं। कुछ समय पहले यह खबर आई थी कि ‘Alia Bhatt’ इस बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा बन सकती हैं, हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

Prabhas की ‘Fauji’ में दिखेंगी Alia Bhatt?

‘Baahubali’ और ‘Kalki’ जैसी सुपरहिट फिल्मों से चर्चा में आए ‘Prabhas’ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘Fauji’ की शूटिंग में बिजी हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म में ‘Alia Bhatt’ की एंट्री हो चुकी है। इतना ही नहीं, ‘Anupam Kher’ भी इस फिल्म में एक अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे। हालांकि, अभी तक मेकर्स की तरफ से ‘Alia Bhatt’ के नाम की कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है।

- Advertisement -

South फिल्म इंडस्ट्री में Alia Bhatt की दूसरी फिल्म?

अगर ‘Alia Bhatt’ इस फिल्म का हिस्सा बनती हैं, तो यह उनकी साउथ इंडस्ट्री में दूसरी फिल्म होगी। इससे पहले वह ‘SS Rajamouli’ की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘RRR’ में ‘Ram Charan’ और ‘Jr. NTR’ के साथ नजर आ चुकी हैं।

‘Fauji’ का बजट और रिलीज डेट!

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘Prabhas’ की ‘Fauji’ एक हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म होगी, जिसका बजट करीब ₹400 करोड़ है। यह फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। अब देखना दिलचस्प होगा कि ‘Alia Bhatt’ इस फिल्म का हिस्सा बनती हैं या नहीं, इसका खुलासा जल्द ही किसी ऑफिशियल अनाउंसमेंट के जरिए होगा।

- Advertisement -
Share This Article
x