अनुपम खेर ने बयां किया अपने जीवन का सबसे निजी पहलू, बताया अपने बच्चे की कमी का दर्द

Khushboo Parveen
By Khushboo Parveen - Intern 18 Views
3 Min Read
Anupam Kirron Kher
(Image Source: Social Media Sites)

दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने जीवन के एक बेहद व्यक्तिगत पहलू पर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि उन्हें कभी-कभी अपने खुद के बच्चे की कमी खलती है। अनुपम, जो कि अभिनेत्री से राजनेता बनी किरण खेर के पति हैं, ने यह भी स्पष्ट किया कि यह भावुकता उनके सौतेले बेटे सिकंदर खेर के साथ उनके रिश्ते से जुड़ी नहीं है।

बच्चे की कमी का एहसास

शुभांकर मिश्रा के साथ एक इंटरव्यू में अनुपम ने इस बात का जिक्र किया कि वह अपने बच्चे के बढ़ते हुए देखने और उसकी परवरिश के अनुभव से वंचित रह गए हैं। उन्होंने कहा, “पहले मुझे इसका ज्यादा एहसास नहीं हुआ, लेकिन पिछले सात-आठ सालों में मुझे कभी-कभी ऐसा लगता है। इसका मतलब यह नहीं है कि मैं सिकंदर से खुश नहीं हूँ, लेकिन अपने खुद के बच्चे को बढ़ते हुए देखने का आनंद अलग होता। यह एक ईमानदार जवाब है। मैं इसे टाल सकता था, लेकिन मैंने सोचा कि इसे छिपाने की बजाय खुलकर बात करना बेहतर है। पर यह कोई त्रासदी नहीं है, बस कभी-कभी लगता है कि यह एक अच्छा अनुभव होता।”

- Advertisement -

अनुपम ने यह भी बताया, “जब मैं 50-55 साल का हुआ, तब मुझे यह कमी महसूस होने लगी, क्योंकि किरण और सिकंदर दोनों अपने-अपने कामों में व्यस्त हो गए थे। मेरे संगठन, ‘द अनुपम खेर फाउंडेशन’ के ज़रिए हम बच्चों के साथ काम करते हैं, और जब मैं अपने दोस्तों के बच्चों को देखता हूँ, तो कभी-कभी यह कमी महसूस होती है, लेकिन इसे मैं कोई बड़ा नुकसान नहीं मानता।”

अनुपम खेर का निजी जीवन

अनुपम खेर और किरण खेर ने 1985 में शादी की थी। अनुपम ने एक बार खुलासा किया था कि जब सिकंदर उनके जीवन में आए, तब वह सिर्फ चार साल के थे। कई रिपोर्टों के अनुसार, अनुपम और किरण ने मिलकर एक बच्चा पैदा करने की कोशिश की थी, लेकिन उनकी कोशिशें सफल नहीं हुईं। अनुपम की पहली शादी अभिनेत्री मधुमति कपूर से हुई थी, जबकि किरण की पहली शादी गौतम बेरी से हुई थी।

- Advertisement -

काम के मोर्चे पर

अनुपम खेर को हाल ही में फिल्म द सिग्नेचर में देखा गया था, जिसमें उन्होंने एक बुजुर्ग पति, अरविंद का किरदार निभाया, जिसकी पत्नी अंबिका (नीना कुलकर्णी) बीमार पड़ने के बाद जीवन समर्थन प्रणाली पर आ जाती हैं। वहीं किरण खेर इस समय अपने राजनीतिक करियर में व्यस्त हैं।

- Advertisement -
Share This Article
x