बॉलीवुड से परेशान Anurag Kashyap, मुंबई छोड़ने का ऐलान, बोले- ‘थक गया हूं’

Savitri Mehta
By Savitri Mehta - News Writer
2 Min Read
Anurag Kashyap Upset With Bollywood, Announces To Leave Mumbai, Says 'i Am Tired'
(Image Source: Social Media Sites)

बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर Anurag Kashyap ने हाल ही में बड़ा बयान देते हुए मुंबई छोड़ने की बात कही है। उन्होंने अपने इस फैसले के पीछे की वजहों का भी खुलासा किया।

Anurag Kashyap ने कहा कि बॉलीवुड में अब टैलेंट की जगह स्टारडम को ज्यादा तवज्जो दी जा रही है। उन्होंने कहा, “मैं थक चुका हूं। यहां के लोग सिर्फ रीमेक और कॉमर्शियल फिल्मों पर फोकस करते हैं। नए और उभरते टैलेंट्स के लिए जगह नहीं है।”

- Advertisement -

क्यों लिया Anurag Kashyap ने ये बड़ा फैसला?

Anurag Kashyap ने बताया कि अब बॉलीवुड फिल्मों में नई कहानियों और टैलेंट्स को नहीं अपनाया जा रहा है। उन्होंने कहा, “Talent Agencies यहां सिर्फ Actors को स्टार बनाने के लिए काम कर रही हैं, और Original Content को नज़रअंदाज कर रही हैं।”

क्या अब Anurag Kashyap करेंगे बॉलीवुड से दूरी?

अनुराग ने यह भी बताया कि वह जल्द ही मुंबई छोड़ देंगे और एक नई शुरुआत की तलाश में हैं। हालांकि, उन्होंने यह साफ नहीं किया कि वह कहां जाएंगे, लेकिन उनके इस बयान ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है।

- Advertisement -

फैंस की प्रतिक्रिया

Anurag Kashyap के इस फैसले पर फैंस सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कई लोग उनके इस कदम का समर्थन कर रहे हैं और कह रहे हैं कि उन्हें सही फैसले लेने का पूरा अधिकार है। वहीं, कुछ लोग उनकी फिल्मों के दीवाने हैं और चाहते हैं कि वह बॉलीवुड में ही रहें।

Share This Article
x