आयुष्मान खुराना ने ठुकराया ‘बॉर्डर 2’ का ऑफर, सनी देओल की वजह से लिया फैसला

आयुष्मान खुराना का 'बॉर्डर 2' से बाहर होना: सनी देओल की आने वाली फिल्म 'बॉर्डर 2' को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, अभिनेता आयुष्मान खुराना ने 'बॉर्डर 2' को ठुकरा दिया है।

By Rohit Mehta 52 Views
2 Min Read
Image Source: Social Sites

फिल्म ‘गदर 2’ से धूम मचाने के बाद अब अभिनेता सनी देओल ‘बॉर्डर 2’ की तैयारी कर रहे हैं। सनी देओल ने हाल ही में 1997 में आई अपनी सुपरहिट फिल्म ‘बॉर्डर’ के सीक्वल का ऐलान किया था। सनी देओल ने फिल्म का मोशन पोस्टर जारी करते हुए लिखा था, ‘एक फौजी अपने 27 साल पुराने वादे को पूरा करने आ रहा है फिर से।’ ‘बॉर्डर 2’ की अनाउंसमेंट से फैंस काफी खुश हैं। वहीं मेकर्स अब इस फिल्म के लिए स्टारकास्ट की तलाश कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘बॉर्डर 2’ के लिए अभिनेता आयुष्मान खुराना का नाम सामने आया था। हालांकि, अब दावा किया जा रहा है कि आयुष्मान खुराना ने ‘बॉर्डर 2’ को ठुकरा दिया है।

आयुष्मान खुराना ने ठुकराई सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’

हालांकि अब मिड डे की एक रिपोर्ट के अनुसार, सूत्रों ने बताया कि महीनों तक लंबी बातचीत के बाद आखिरकार आयुष्मान ने ‘बॉर्डर 2’ ठुकरा दी है। क्योंकि वह इस फिल्म में अपने किरदार को लेकर अनिश्चित थे। बता दें कि ‘बॉर्डर 2’ में अभिनेता सनी देओल लीड रोल में नजर आएंगे। सूत्रों ने कहा, ‘बॉर्डर 2’ में आर्मी अफसर का किरदार निभाने को लेकर आयुष्मान खुराना से बातचीत चल रही थी। मेकर्स और आयुष्मान दोनों ही इस फिल्म में काम करना चाहते थे, लेकिन आयुष्मान सनी देओल स्टारर फिल्म में अपने किरदार को लेकर अनिश्चित थे।

Share This Article
Exit mobile version
x