Box Office: ‘Badass Ravi Kumar’ ने ‘Loveyapa’ को छोड़ा पीछे, पहले दिन कमाए इतने करोड़

Savitri Mehta
By Savitri Mehta - News Writer 27 Views
2 Min Read
'badass Ravi Kumar' Left 'loveyapa' Behind, Earned So Many Crores On The First Day
(Image Source: Social Media Sites)

आमिर खान (Aamir Khan) के बेटे जुनैद खान (Junaid Khan) की डेब्यू फिल्म ‘Loveyapa’ और हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) की ‘Badass Ravi Kumar’ के बीच बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर देखने को मिली। हालांकि, पहले दिन के कलेक्शन में हिमेश की फिल्म ने बाजी मार ली और ‘Loveyapa’ को पीछे छोड़ दिया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘Badass Ravi Kumar’ ने अपने ओपनिंग डे पर शानदार कमाई करते हुए ‘Loveyapa’ से ज्यादा कलेक्शन किया है। वहीं, खुशी कपूर (Khushi Kapoor) स्टारर ‘Loveyapa’ की कमाई उम्मीद से कम रही, जिससे फिल्म के मेकर्स को झटका लगा है।

- Advertisement -

कितना रहा कलेक्शन?

ट्रेड एनालिस्ट्स के अनुसार, ‘Badass Ravi Kumar’ ने पहले दिन करीब 2.75 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि ‘Loveyapa’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1.25 करोड़ रुपये रहा। इस आंकड़े से साफ है कि हिमेश रेशमिया की जबरदस्त फैन फॉलोइंग ने उनकी फिल्म को अच्छी ओपनिंग दिलाने में मदद की।

फिल्मों की कहानी और क्रेज

‘Badass Ravi Kumar’ को एक मास एंटरटेनर बताया जा रहा है, जिसमें हिमेश रेशमिया का दमदार एक्शन और म्यूजिक फैंस को पसंद आ रहा है। वहीं, ‘Loveyapa’ एक रोमांटिक ड्रामा है, जिसमें जुनैद खान और खुशी कपूर की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आई है। हालांकि, इसे दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है।

- Advertisement -

आगे क्या होगा?

अब वीकेंड पर दोनों फिल्मों की बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्मेंस अहम होगी। यदि ‘Loveyapa’ का वर्ड ऑफ माउथ मजबूत रहा तो इसके कलेक्शन में उछाल आ सकता है, जबकि ‘Badass Ravi Kumar’ के लिए भी दर्शकों की प्रतिक्रिया महत्वपूर्ण होगी।

Share This Article
x