‘Be Happy’ का पहला गाना ‘Sultana’ रिलीज, Nora Fatehi ने मचाया धमाल!

By Savitri Mehta - News Writer 13 Views
3 Min Read
(Image Source: Social Media Sites)

Nora Fatehi Sultana Song: Prime Video और T-Series की अपकमिंग फिल्म ‘Be Happy’ का पहला गाना ‘Sultana’ रिलीज हो चुका है। इस एनर्जी से भरपूर गाने को Sunidhi Chauhan और Mika Singh ने गाया है, लेकिन असली जलवा बिखेरा है Nora Fatehi ने।

Nora Fatehi के डांस मूव्स और रैप ने मचाया तहलका

Nora Fatehi ने ‘Sultana’ गाने में ना सिर्फ अपने धमाकेदार डांस मूव्स से स्क्रीन पर आग लगाई है, बल्कि अपने दमदार रैप से भी सबका दिल जीत लिया। Nora की एनर्जी और एक्सप्रेशंस ने इस गाने को डांस एंथम बना दिया है।

‘Be Happy’ की कहानी

फिल्म ‘Be Happy’ एक इमोशनल, डांस और कॉमेडी का परफेक्ट मिक्स है। Abhishek Bachchan फिल्म में Shiva के किरदार में नजर आएंगे, जो एक डेडिकेटेड सिंगल फादर हैं। Inayat Verma उनकी प्यारी बेटी Dhara के रोल में दिखेंगी। ये कहानी बाप-बेटी की बॉन्डिंग और उनकी जिंदगी की चुनौतियों को दिखाती है।

धमाकेदार म्यूजिक और लिरिक्स

‘Sultana’ गाने को Harsh Upadhyay ने कंपोज किया है और Pranav Vatsa, Harsh Upadhyay और Sukriti Bhardwaj ने इसके बोल लिखे हैं। Sunidhi Chauhan की दमदार आवाज, Mika Singh का ट्रेडमार्क स्वैग और Nora Fatehi का रैप मिलकर इस गाने को पार्टी एंथम बना देते हैं।

Nora Fatehi ने शेयर किया एक्सपीरियंस

Nora Fatehi ने कहा, “‘Sultana’ मेरे लिए बेहद खास है। मेरे इंटरनेशनल सिंगल ‘Snake’ की सफलता के बाद, इस गाने में रैपर के तौर पर नजर आना एक नया एक्सपीरियंस था। यह गाना महिलाओं को अपनी फीमिनिनिटी सेलिब्रेट करने और खुद पर कॉन्फिडेंस महसूस करने के लिए प्रेरित करता है।”

Sunidhi Chauhan और Mika Singh का रिएक्शन

Sunidhi Chauhan ने कहा, “‘Sultana’ एक ऐसा गाना है जो आपको थिरकने पर मजबूर कर देता है। इसे गाना मेरे लिए बेहद मजेदार अनुभव था।”

वहीं Mika Singh ने कहा, “इस गाने में देसी स्वैग और ग्रूव का परफेक्ट मिक्स है, जो किसी को भी नाचने पर मजबूर कर देगा।”

फिल्म की स्टारकास्ट और रिलीज डेट

‘Be Happy’ फिल्म को Lizelle Remo D’souza ने प्रोड्यूस और Remo D’souza ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में Abhishek Bachchan, Nora Fatehi, Nassar, Inayat Verma, Johnny Lever और Harleen Sethi अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। ये फिल्म 14 मार्च को Prime Video पर 240 से ज्यादा देशों में रिलीज होगी।

Share This Article
Exit mobile version
x