भूल भुलैया 3 के टाइटल ट्रैक में दिलजीत दोसांझ और पिटबुल की शानदार जोड़ी, लेकिन कार्तिक आर्यन ने सबका दिल जीत लिया

Khushboo Parveen
By Khushboo Parveen - Intern 3 Views
3 Min Read
Bhool Bhulaiyaa 3
(Image Source: Social Media Sites)

हाल ही में जब भूल भुलैया 3 के मेकर्स ने साल की सबसे बड़ी कोलैबोरेशन की घोषणा की, जिसमें दिलजीत दोसांझ और पिटबुल साथ आए हैं, तो इंटरनेट पर हंगामा मच गया। किसी ने भी इस तरह की क्रॉसओवर की उम्मीद नहीं की थी, लेकिन यह साबित हुआ कि यह वो सरप्राइज था जिसकी हमें ज़रूरत थी। जब टीज़र आया तो उसमें कार्तिक आर्यन उर्फ रूह बाबा के मूनवॉकिंग मूव्स ने भी सबका ध्यान खींचा। लेकिन असली धमाका तब हुआ जब टाइटल ट्रैक रिलीज़ हुआ।

दिलजीत और पिटबुल जैसे मेगास्टार्स से सजी इस धुन में जिस तरह से कार्तिक आर्यन ने अपने डांस मूव्स से सबको चौंका दिया, वो काबिल-ए-तारीफ है। कार्तिक के ‘स्मूद ऐज़ बटर’ मूव्स सोशल मीडिया पर छा गए हैं। दिलजीत की आवाज़, पिटबुल का रैप और नीरज श्रीधर की नॉस्टैल्जिक धुन ने गाने को चार चांद लगा दिए हैं। वहीं ‘हे हरी राम’ वाले वायल मीम से प्रेरित पार्ट ने भी खास छाप छोड़ी। पर जिस अंदाज़ में कार्तिक ने अपने डांस मूव्स से दिल जीता, वो इस गाने को चार्टबस्टर बना रहा है।

- Advertisement -

सोशल मीडिया पर फैंस ने कार्तिक की तारीफों के पुल बांध दिए। एक यूजर ने लिखा, “रूह बाबा के डांस मूव्स बटर से भी स्मूद🔥🤙”, तो दूसरे फैन ने कहा, “पूरे गाने में हर मूव बटर जैसा स्मूद! इस बेमिसाल परफॉर्मेंस के लिए आपकी पीठ थपथपाएं।” एक और फैन ने कमेंट किया, “वो ‘हे हरी राम’ वाला पार्ट और आपका डांस मूव्स 🔥❤️ कमाल था! रॉक ऑन रूह बाबा!”

अब जबकि भूल भुलैया 3 दिवाली पर थिएटर्स में आने को तैयार है, फैंस सिर्फ एक चीज़ की मांग कर रहे हैं—एक म्यूजिक वीडियो जिसमें पिटबुल और दिलजीत के साथ कार्तिक आर्यन भी दिखाई दें। सोचिए, कितना शानदार होगा!

- Advertisement -

कार्तिक आर्यन ने अपने डांस और अंदाज़ से एक बार फिर उम्मीदों से बढ़कर परफॉर्म किया है। यह गाना पहले ही सोशल मीडिया पर छा गया है, और अब बस फैंस इस गाने को बार-बार देख और सुनकर भूल भुलैया 3 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Share This Article
x