Geeta Basra Birthday: बॉलीवुड में नहीं चली किस्मत, तो क्रिकेटर से रचा ली शादी! अब जी रही हैं खुशहाल जिंदगी

Savitri Mehta
By Savitri Mehta - News Writer
2 Min Read
Geeta Basra Birthday When Her Luck Did Not Work In Bollywood, She Married A Cricketer!
(Image Source: Social Media Sites)

Geeta Basra Birthday Special: बॉलीवुड एक्ट्रेस Geeta Basra को फिल्मों में खास सफलता नहीं मिली, जिसके बाद उन्होंने क्रिकेटर Harbhajan Singh से शादी कर फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया। इस फैसले पर अक्सर उन्हें ट्रोल किया जाता रहा है।

बॉलीवुड से क्रिकेटर की पत्नी बनने तक का सफर

पूर्व क्रिकेटर Harbhajan Singh की पत्नी Geeta Basra ने करियर की शुरुआत बॉलीवुड से की थी। उन्होंने कई फिल्मों में बोल्ड सीन दिए, लेकिन उन्हें दर्शकों से खास प्रतिक्रिया नहीं मिली। साल 2006 में उन्होंने ‘Dil Diya Hai’ से डेब्यू किया, जिसमें वह Emraan Hashmi के साथ नजर आईं। इसके बाद 2007 में उन्होंने ‘The Train’ फिल्म में फिर से Emraan Hashmi संग स्क्रीन शेयर की और इसमें उन्होंने बोल्डनेस की सारी हदें पार कर दीं।

- Advertisement -

बॉलीवुड में सफलता नहीं मिलने पर लगीं आरोप

13 मार्च 1984 को इंग्लैंड के Portsmouth में जन्मी Geeta Basra अब अपना 41वां जन्मदिन मना रही हैं। शादी के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें ‘असफल अभिनेत्री’ कहा गया और आरोप लगाया गया कि उन्होंने बॉलीवुड में सफल न होने के कारण क्रिकेटर से शादी कर ली। हालांकि, शादी के बाद भी उनकी जिंदगी आसान नहीं रही।

पर्सनल लाइफ में आईं मुश्किलें, लेकिन नहीं मानी हार

शादी के बाद Geeta Basra को दो बार मिसकैरेज का सामना करना पड़ा, जिससे वह मानसिक रूप से काफी परेशान रहीं। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और अब वह बेटी Hinaya और बेटे Jovan के साथ खुशहाल जीवन जी रही हैं।

- Advertisement -

क्रिमिनल साइकोलॉजिस्ट बनना चाहती थीं गीता

दिलचस्प बात यह है कि Geeta Basra कभी एक्ट्रेस बनना ही नहीं चाहती थीं। उनका सपना Criminal Psychologist बनने का था, लेकिन उनकी सुंदरता उन्हें मॉडलिंग की दुनिया में ले आई। उन्होंने London में 4 साल तक थिएटर किया और फिर मुंबई आकर एक्टिंग स्कूल में दाखिला लिया। हालांकि, अब वह फिल्मी दुनिया से दूर अपने परिवार के साथ जिंदगी का आनंद उठा रही हैं।

Share This Article
x