Jolly LLB 3 की शूटिंग हुई अजमेर कोर्ट में, अक्षय कुमार और अरशद वारसी ने बिताए 40 दिन

Akshay Kumar और Arshad Warsi स्टारर 'Jolly LLB 3' इस साल 19 सितंबर को होगी रिलीज, शूटिंग लोकेशन बनी असल कोर्ट

Editorial Team
3 Min Read
Jolly Llb 3 Was Shot In Ajmer Court, Akshay Kumar And Arshad Warsi Spent 40 Days There
(Image Source: Social Media Sites)

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और अरशद वारसी (Arshad Warsi) की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘Jolly LLB 3’ की रिलीज डेट सामने आ गई है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श (Taran Adarsh) ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए जानकारी दी कि इस कोर्टरूम ड्रामा फिल्म का निर्देशन सुभाष कपूर (Subhash Kapoor) ने किया है और यह 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में अक्षय कुमार, अरशद वारसी, हुमा कुरेशी (Huma Qureshi), अमृता राव (Amrita Rao), सौरभ शुक्ला (Saurabh Shukla) और सुशील पांडे (Sushil Pandey) अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का बड़ा हिस्सा राजस्थान के अजमेर स्थित असली कोर्ट में शूट किया गया है।

Comedy और Courtroom Drama का मिलेगा तड़का

‘Jolly LLB 3’ में अक्षय कुमार और अरशद वारसी दोनों ही मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। इससे पहले रिलीज हुए दोनों पार्ट्स में भी दर्शकों को शानदार कॉमेडी और दमदार कोर्टरूम ड्रामा देखने को मिला था। सौरभ शुक्ला इस बार भी जज सुंदरलाल त्रिपाठी का किरदार निभाते नजर आएंगे। उनका यह किरदार पहले दोनों फिल्मों में दर्शकों को खूब पसंद आया था और कई बार मुख्य हीरो से ज्यादा लोकप्रिय रहा था। अब देखना होगा कि इस तीसरे पार्ट में अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जोड़ी क्या नया धमाल मचाती है।

- Advertisement -

पहले दोनों पार्ट्स रहे थे सुपरहिट

डायरेक्टर सुभाष कपूर ने साल 2013 में ‘Jolly LLB’ बनाई थी, जिसमें अरशद वारसी मुख्य भूमिका में थे और बमन ईरानी (Boman Irani) विलेन के रोल में नजर आए थे। अमृता अरोड़ा (Amrita Arora) इस फिल्म में फीमेल लीड थीं। इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया और बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक, 13.5 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 43 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी। इसके बाद 2017 में ‘Jolly LLB 2’ रिलीज हुई, जिसमें अक्षय कुमार लीड रोल में थे और हुमा कुरेशी को फीमेल लीड के तौर पर कास्ट किया गया था। इस फिल्म में अनु कपूर (Annu Kapoor) ने भी अहम भूमिका निभाई थी। 83 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 182 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी।

अब ‘Jolly LLB 3’ से भी दर्शकों को ऐसी ही जबरदस्त कहानी और बेहतरीन परफॉर्मेंस की उम्मीदें हैं। फिल्म 19 सितंबर को रिलीज होने जा रही है और फैंस इस शानदार कोर्टरूम ड्रामा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

- Advertisement -
Share This Article
x