‘Kalki 2898 AD’ सीक्वल अपडेट: निर्माता स्वप्ना दत्त ने कहा शूटिंग जल्द ही शुरू होगी

By Shubham Chauhan - Intern 1 View
3 Min Read
(Image Source: Social Media Sites)

साल 2024 बॉलीवुड जगत के लिए अच्छा साबित हुआ है। इस बार बॉक्स ऑफिस में रिलीज हुई कई फिल्मों ने अच्छी खासी कमाई की और उन में एक है नाग अश्विन के निर्देशन में बनी kalki 2898 AD.‘ प्रभास, अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई और इसके चलते यह सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी बन चुकी है।

फिल्म की एंडिंग कुछ ऐसी की गई थी जिसने प्रभास और ‘Kalki’ के फैंस को दूसरे पार्ट रिलीज होने तक बेचैन कर छोड़ा है। ऐसे में kalki फिल्म के निर्माता स्वप्ना दत्त और प्रियंका दत्त ने यह खुलासा कर दिया है की फिल्म का सीक्वल कब आने वाला है।

Kalki 2898 AD सीक्वल अपडेट

न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार, मॉस्को इंटरनेशनल फिल्म वीक के दौरान प्रियंका दत्त और स्वप्ना दत्त ने इस बारे में बात की थी। उन्होंने जानकारी दी कि इसके सीक्वल की शूटिंग लगभग पांच-छह महीनों यानी अगले साल जनवरी-फरवरी तक शुरू हो सकती है। एक बार जब यह शुरू हो जाएगा, तो हम इसके बारे में और बात कर पाएंगे।

इसके साथ ही साथ स्वप्ना ने kalki बारे में बात करते हुए कहा कि इस बार घबराहट तो है ही पर उससे ज्यादा एक्साइटमेंट है। उन्होंने कहा कि “मुझे लगता है कि अब बहुत ज्यादा प्लानिंग करनी होगी। हमने पार्ट वन के लिए जो भी किया, हम सब नाग अश्विन के नजरिए से ही चल रहे थे। अक्सर ऐसा होता है कि जब तक आप वास्तव में विज़ुअल नहीं देखते, तब तक आपको ज्यादातर चीजें समझ में नहीं आतीं।”

इसके आगे उन्होंने बताया की अब उन्हें (नाग) के फिल्म क्रिएशन का आइडिया समझ लिया है और दर्शको को भी वो काफी पसंद आया है। तो अब वह पार्ट 2 और भी जोश के साथ बनाने जा रहे है।

आपको बता दे कि kalki एक साइंस-फिक्शन फिल्म थी, जो 2024 की बड़ी फिल्मों में से एक थी। जिसने वर्ड वाइड बॉक्स ऑफिस में ₹1100 करोड़ और घरेलू बॉक्स ऑफिस में ₹700 करोड़ की कमाई की है।

Share This Article
Exit mobile version
x