किरण राव ने ‘Laapataa Ladies’ को ऑस्कर अवॉर्ड की दौड़ में शामिल किए जाने पर सभी का आभार जताया

By Shubham Chauhan - Intern 3 Views
3 Min Read
Laapataa Ladies

भारतीय box office में खूब तालियां बटोरने वाली फिल्म ‘Laapataa Ladies’ अब अंतर्राष्ट्रीय स्थल पर जाएगी। फिल्म ‘Laapataa Ladies’ की भारत की तरफ से ऑस्कर अवॉर्ड्स में ऑफिस एंट्री हो गई है। किरण राव के निर्देशन में बनी फिल्म काफी कम बजट में बनी थी पर फिल्म को खूब सराहा गया। और साथ ही साथ 2024 में एक चर्चित फिल्म के रूप में उभर के आई।

फिल्म की निर्देशक किरण राव ने भी अब अपनी फिल्म को एकेडमी अवॉर्ड्स के लिए मिले नॉमिनेशन पर प्रतिक्रिया दी है।

Laapataa Ladies: एक ड्रीम प्रोजेक्ट

किरण राव ने अपनी ड्रीम प्रोजेक्ट की ऑस्कर 2025 में एंट्री पर खुशी जाहिर की और कहा- “मैं बहुत सम्मानित और खुश हूं कि हमारी फिल्म ‘Laapataa Ladies’ को एकेडमी अवॉर्ड्स के लिए भारत की ऑफिशियल एंट्री के रूप में चुना गया है। यह सम्मान मेरी पूरी टीम की कड़ी मेहनत को दर्शाता है, जिनके समर्पण और जुनून ने इस कहानी को जीवंत बना दिया। सिनेमा हमेशा लोगों को कनेक्ट करने, सीमाओं को पार करने, और महत्वपूर्ण बातचीत शुरू करने का एक मजबूत जरिया बन रहा है। मैं उम्मीद करती हूं कि ‘Laapataa Ladies’ दुनिया भर के दर्शकों को पसंद आएगी, जैसे ये इंडिया में सभी द्वारा खूब पसंद की गई है।”

किरण राव में आगे लिखा “मैं सिलेक्शन कमिटी और इस फिल्म में विश्वास रखने वाले सभी लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं। इस साल इतनी सारी कमाल की भारतीय फिल्मों में से चुना जाना एक बड़ा सम्मान है, जो सभी इस मान्यता के हकदार हैं।”

किरण राव किया आमिर खान का शुक्रिया

निर्देशक किरण राव ने आमिर खान प्रोडक्शन और जियो स्टूडियो को उनके इस विशन को पूरी तरह से समर्थन और उन पर विश्वास करने के लिए आपने पूरे दिन से उनका धन्यवाद किया।

साथ ही साथ उन्होंने कहा ‘इतने टैलेंटेड और पैशनेट प्रोफेशनल्स के टीम के साथ काम करना एक सम्मान रहा है, जिन्होंने इस कहानी को सुनाने के लिए मेरी कमिटमेंट को शेयर किया है। मैं पूरी कास्ट और क्रू का भी दिल से शुक्रिया अदा करना चाहती हूं, जिनके टैलेंट, डेडीकेशन और कड़ी मेहनत ने इस फिल्म को मुमकिन बनाया। यह सफर इस शानदार कोलैबोरेशन और ग्रोथ से भरा अनुभव रहा है।’

किरण ने किया फैंस को शुक्रिया

अपनी बात को खत्म करने से पहले किरण राव ने फैंस को भी शुक्रिया किया। किरन बोली की फैंस ने जितना प्यार और सपोर्ट करा वे उसको कभी नही भूलेंगी। उनका मानना है की फैंस यही प्यार फिल्म मेकर्स को अपनी क्रिएटिव बाउंड्रीज को आगे बढ़ाने में प्रेरित करता है। उन्होंने कहा “इस सम्मान के लिए एक बार फिर धन्यवाद। हम इस सफर को आगे बढ़ाने के लिए बहुत उत्साहित हैं।”

Share This Article
Exit mobile version
x