Loveyapa Advance Booking Report: बॉलीवुड एक्टर Junaid Khan और Khushi Kapoor की रोमांटिक-ड्रामा फिल्म ‘Loveyapa’ 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इससे पहले जानते हैं इसकी एडवांस बुकिंग रिपोर्ट और कितनी हुई कमाई…
Junaid Khan और Khushi Kapoor की फिल्म का एडवांस बुकिंग स्टेटस
बॉलीवुड सुपरस्टार Aamir Khan के बेटे Junaid Khan ने अपनी एक्टिंग स्किल्स पहले ही फिल्म ‘Maharaja’ में दिखा दी हैं। अब उनकी दूसरी रोमांटिक-ड्रामा फिल्म ‘Loveyapa’ रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है। इस फिल्म में दिवंगत एक्ट्रेस Sridevi की बेटी Khushi Kapoor भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। वैलेंटाइन वीक को ध्यान में रखते हुए फिल्म को शुक्रवार, 7 फरवरी को रिलीज किया जा रहा है। मेकर्स ने पहले ही ‘Loveyapa’ की एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है। आइए जानते हैं रिलीज से पहले फिल्म की कमाई का हाल।
मुंबई में रखी गई स्पेशल स्क्रीनिंग
फिल्म ‘Loveyapa’ की स्पेशल स्क्रीनिंग बुधवार को मुंबई में रखी गई, जिसमें इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे शामिल हुए। सेलेब्रिटीज ने फिल्म की तारीफ की, लेकिन असली परीक्षा बॉक्स ऑफिस पर होगी। क्या दर्शकों को ‘Loveyapa’ पसंद आएगी या यह सिर्फ सेलिब्रिटीज तक ही सीमित रह जाएगी?
कैसी रही एडवांस बुकिंग?
Pinkvilla की रिपोर्ट के अनुसार, ‘Loveyapa’ की एडवांस बुकिंग की शुरुआत धीमी रही है। पहले दिन PVR, Inox और Cinepolis में केवल 1,000 टिकट ही बिकी हैं। यानी, एडवांस बुकिंग से फिल्म को अब तक कोई खास फायदा नहीं मिला है। हालांकि, ओपनिंग डे पर टिकट की कीमत सिर्फ 99 रुपये और 150 रुपये रखी गई है, फिर भी दर्शकों में उत्साह कम नजर आ रहा है।
क्या रहेगा ओपनिंग डे कलेक्शन?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Junaid Khan और Khushi Kapoor स्टारर फिल्म ‘Loveyapa’ पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 75 लाख से 1.50 करोड़ रुपये के बीच कमा सकती है। यह 2025 की उन फिल्मों में से एक हो सकती है, जिसे कमजोर ओपनिंग मिले। खास बात यह है कि इस फिल्म की टक्कर ‘Padmaavat’, ‘Sanam Teri Kasam’ और ‘Interstellar’ जैसी री-रिलीज फिल्मों से होगी।
क्या है ‘Loveyapa’ की कहानी?
Advait Chandan के डायरेक्शन में बनी ‘Loveyapa’ दो यंग कपल्स की कहानी पर आधारित है, जो शादी करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें इसके लिए मोबाइल फोन एक्सचेंज करने पड़ते हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। अब देखना यह होगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखाती है।