कल्कि यूनिवर्स में श्रीकृष्ण का किरदार निभाएंगे महेश बाबू? डायरेक्टर नाग अश्विन का बड़ा खुलासा

Savitri Mehta
By Savitri Mehta - News Writer
2 Min Read
Mahesh Babu Will Play The Role Of Lord Krishna In Kalki Universe
(Image Source: Social Media Sites)

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) के फैंस के लिए बड़ी खबर है। हाल ही में यह चर्चा तेज हो गई है कि महेश बाबू डायरेक्टर नाग अश्विन (Nag Ashwin) की बहुप्रतीक्षित फिल्म “कल्कि 2898 एडी” (Kalki 2898 AD) के सीक्वल में भगवान श्रीकृष्ण (Lord Krishna) का किरदार निभा सकते हैं। फिल्म के पहले भाग में भी एक सीन था, जिसमें श्रीकृष्ण के किरदार की झलक दिखाई गई थी।

डायरेक्टर नाग अश्विन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इस बारे में बात की। उन्होंने बताया कि “कल्कि 2898 एडी” को एक बड़े यूनिवर्स की तरह डिजाइन किया गया है, जिसमें भविष्य की कहानियों और पौराणिक किरदारों का मेल होगा। महेश बाबू के इस प्रोजेक्ट से जुड़ने की खबरों पर उन्होंने कहा कि वह सही वक्त पर इसका खुलासा करेंगे।

- Advertisement -

महेश बाबू की एंट्री पर सवाल

महेश बाबू को लेकर यह खबर फैंस के बीच उत्सुकता बढ़ा रही है। कहा जा रहा है कि अगर वह श्रीकृष्ण का किरदार निभाते हैं, तो यह उनके करियर का सबसे अनोखा रोल होगा।

“कल्कि 2898 एडी” की कहानी और स्टारकास्ट

- Advertisement -

इस फिल्म में प्रभास (Prabhas), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) जैसे सितारे मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म का निर्देशन नाग अश्विन ने किया है, जो अपनी अनोखी कहानियों और भव्य प्रस्तुतिकरण के लिए जाने जाते हैं।

क्या कहता है सीक्वल का भविष्य?

“कल्कि 2898 एडी” भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फिल्मों में से एक है और इसे दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली है। अब सीक्वल को लेकर फैंस की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं। अगर महेश बाबू इसमें जुड़ते हैं, तो यह फिल्म और भी खास हो सकती है।

- Advertisement -
Share This Article
x