Baaghi 4 Cast: मिस यूनिवर्स Harnaaz Sandhu का Bollywood Debut, Tiger Shroff संग रोमांस करेंगी

Baaghi 4 में Harnaaz Sandhu और Tiger Shroff की जोड़ी आएगी नजर, Sanjay Dutt और Sonam Bajwa भी होंगे खास किरदार में

Savitri Mehta
By Savitri Mehta - News Writer
2 Min Read
Miss Universe Harnaaz Sandhu's Explosive Bollywood Debut With Baaghi 4
(Image Source: Social Media Sites)

Baaghi 4 से जुड़ी बड़ी खबर: लंबे समय से चर्चा में बनी Tiger Shroff की अपकमिंग एक्शन फिल्म Baaghi 4 की लीड एक्ट्रेस का खुलासा हो गया है। मेकर्स ने ऑफिशियल तौर पर घोषणा की है कि Miss Universe 2021 Harnaaz Sandhu इस फिल्म से अपना Bollywood Debut करने जा रही हैं। Sajid Nadiadwala के प्रोडक्शन में बन रही इस फिल्म में हरनाज़ संधू, टाइगर श्रॉफ के साथ रोमांस करती नजर आएंगी।

Harnaaz Sandhu का Bollywood डेब्यू

Harnaaz Sandhu, जिन्होंने साल 2021 में Miss Universe का खिताब जीतकर देश का नाम रोशन किया था, अब बड़े पर्दे पर धमाकेदार एंट्री करने वाली हैं। Sajid Nadiadwala की फिल्म Baaghi 4 के लिए हरनाज़ को कास्ट किया गया है। इस बात की जानकारी मेकर्स ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल के जरिए दी है।

- Advertisement -

Tiger Shroff के साथ ऑनस्क्रीन रोमांस

हरनाज़ संधू और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आएगी। टाइगर श्रॉफ की शानदार एक्शन के साथ हरनाज़ का डेब्यू फैंस के लिए एक बड़ी ट्रीट होगी। दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को लेकर दर्शकों में अभी से उत्सुकता है।

Baaghi 4 Cast और रिलीज डेट

फिल्म में Tiger Shroff और Harnaaz Sandhu के अलावा Sanjay Dutt और Sonam Bajwa भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। Sanjay Dutt फिल्म में विलेन का किरदार निभा रहे हैं। हाल ही में उनका खतरनाक लुक सामने आया था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। Baaghi 4 का निर्देशन A. Harsha कर रहे हैं और यह फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

- Advertisement -
Share This Article
x