Neena Gupta और Sanjay Mishra ने Sangam में लगाई आस्था की डुबकी, ‘Vadh 2’ की टीम ने लिया आशीर्वाद

Savitri Mehta
By Savitri Mehta - News Writer 91 Views
2 Min Read
Neena Gupta And Sanjay Mishra Took The Holy Dip In Sangam
(Image Source: Social Media Sites)

2022 की ‘Vadh’ ने मचाया था धमाल: 2022 में रिलीज हुई Vadh एक अनोखी थ्रिलर फिल्म थी, जिसने अपनी दमदार कहानी और संजीदा अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया था। इस फिल्म में Neena Gupta और Sanjay Mishra की परफॉर्मेंस को खूब सराहा गया था। अब फिल्म का दूसरा भाग, Vadh 2, बनने जा रहा है, जिसे लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है।

‘Vadh 2’ की टीम पहुंची Mahakumbh

हाल ही में Vadh 2 की टीम Mahakumbh पहुंची, जहां फिल्म के लीड एक्टर्स Neena Gupta और Sanjay Mishra ने Sangam में आस्था की डुबकी लगाई और ईश्वर का आशीर्वाद लिया। इस दौरान टीम के अन्य सदस्य भी मौजूद थे।

- Advertisement -

फिल्म की शूटिंग जल्द होगी शुरू

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Vadh 2 की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है और यह पहले भाग से भी ज्यादा रोमांचक होगी। फिल्म को Luv Films प्रोड्यूस कर रहा है, और इसे लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है।

क्या होगी ‘Vadh 2’ की कहानी?

फिल्म की स्टोरी को लेकर अभी तक ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि यह पहले भाग की कहानी को आगे बढ़ाएगी और इसमें सस्पेंस और थ्रिल का तगड़ा डोज मिलेगा।

- Advertisement -

फैंस कर रहे हैं फिल्म का इंतजार

Vadh 2 को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त बज बना हुआ है। Neena Gupta और Sanjay Mishra के फैंस बेसब्री से इस फिल्म के अपडेट्स का इंतजार कर रहे हैं। अब देखना यह होगा कि यह फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर कितनी खरी उतरती है।

- Advertisement -
Share This Article
x